PM E Mudra Loan: ₹50000 से लेकर ₹1000000 तक मिलेगा लोन

आज के इस आर्टिकल में हम सभी लोग प्रधानमंत्री इ मुद्रा लोन योजना पर विस्तार पूर्वक बातें करने वाले हैं. यदि आप भी इस योजना से संबंधित खबरें एकत्रित करने में जुटे हुए हैं तो आपके इस प्रयास को हम सहायता प्रदान करेंगे.

आज के इस पोस्ट में हम प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से संबंधित छोटी से छोटी बात पर विस्तार पूर्वक चर्चा करने वाले हैं. 

देश की समस्या, एक गंभीर समस्या

वैसे तो हमारे देश भारत की बहुत सारी समस्याएं हैं जिन्हें अगर गिनने को बैठे तो इनकी संख्या बहुत ही ज्यादा हो जाती है. लेकिन एक ऐसी समस्या भी है जिस के विषय में प्रत्येक व्यक्ति को पता होता है.

क्योंकि कहीं ना कहीं वे सभी इस समस्या से जूझ रहे हैं और वह समस्या है बेरोजगारी की समस्या. हमारे देश में नौकरी प्राप्त करने वालों की संख्या नौकरी प्रदान करने वालों की संख्या से कई गुना अधिक है.

जिसका प्रत्यक्ष परिणाम यह होता है कि देश में उपस्थित प्रत्येक उम्मीदवार के लिए नौकरी का हो पाना बहुत ही ज्यादा कठिन है. ऐसे में उनका क्या? उन्हें क्या कोई रोजगार के अवसर प्राप्त नहीं होंगे?

इसका भी उत्तर है

वैसे तो प्रत्येक प्रश्न का कोई ना कोई उत्तर अवश्य ही होता है इसी प्रकार से इन सभी प्रश्नों का भी उत्तर उपलब्ध है. अब जहां पर देश में बेरोजगारी की समस्या इतनी अधिक बढ़ चुकी है कि लोगों के पास कोई अवसर नहीं है रोजगार प्राप्ति हेतु.

जो भी गिने-चुने अवसर सरकारी तथा प्राइवेट सेक्टर के द्वारा लाए जाते हैं, उनमें एक निश्चित संख्या के पश्चात कर्मचारियों को लिया जाना बंद कर दिया जाता है. इस प्रकार से सर्वोत्तम और सर्वाधिक योग्य उम्मीदवारों का ही चयन हो पाता है.

किंतु इसका अर्थ यह तो नहीं है कि अन्य अयोग्य है! इसके साथ ही उन्हें भी रोजगार की उपलब्धता का फायदा प्राप्त होना चाहिए इन सभी समस्याओं के निवारण हेतु सरकार तथा निजी संस्थाएं सदैव तत्पर रहती है.

ई मुद्रा लोन योजना क्या है?

वैसे तो सरकार के द्वारा आए दिन योजनाएं लाई जाती रहती है, किंतु इन योजनाओं कि बात ही कुछ अलग है. यह योजना देश में उपस्थित इच्छुक उम्मीदवारों को लोन उपलब्ध कराती है, जिससे कि वह स्वयं के बिजनेस की स्थापना कर सकें.

इस योजना के तहत देश में उपस्थित प्रत्येक युवा को ₹50000 से लेकर ₹1000000 तक की धनराशि लोन के तौर पर प्रदान कर दी जाती है, और वह भी बिना किसी गारंटर के.

वैसे इस योजना के अनुसार प्रदान किए जाने वाले लोन को कुछ भागों में विभक्त किया गया है, जिसका विवरण भी हम इसी पोस्ट में प्रदान करेंगे.

कितने प्रकार के लोन दिए जाते हैं?

यदि आप भी प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना से लोन प्राप्ति हेतु आवेदन करना चाहते हैं, तो सबसे पहले तो आपको इससे संबंधित प्रत्येक जानकारी का पता होना आवश्यक है.

इस योजना के तहत कुल 3 प्रकार के लोन प्रदान किए जाते हैं जिस का विस्तृत विवरण हमने नीचे में प्रदान किया है.

  1. शिशु लोन – इस योजना के तहत प्रदान किए जाने वाला यह सबसे छोटा लोन हैं, यह लोन ₹50000 की धनराशि प्रदान करता है.
  1. किशोर लोन – यदि कोई व्यक्ति इस योजना से किशोर लोन प्राप्ति हेतु आवेदन करता है तो वह बिना किसी गारंटी के ₹50000 से लेकर ₹500000 तक की धनराशि का लोन प्राप्त कर सकता है.
  1. तरुण लोन – तरुण लोन की अगर बात की जाए तो इसमें व्यक्ति विशेष को  ₹500000 से लेकर के 1000000 रुपए तक का लोन प्रदान किया जाता है.

इस योजना का प्रभाव जानें 

यदि बात करे इस योजना का देश में क्या प्रभाव पड़ेगा! तो इस बात का साफ अनुमान लगाया जा सकता है कि इस योजना के हमारे देश में सकारात्मक प्रभाव ही पड़ेगी.

क्योंकि इस योजना के आने के पश्चात देश में उपस्थित रोजगार के अवसरों में वृद्धि होगी, यदि इसके कारण की बात की जाए तो इसका कारण यह होता है कि लोगों को स्वयं के रोजगार प्रारंभ करने हेतु पूंजी निवेश का एक जरिया मिल जाएगा.

जिस के परिणाम स्वरूप देश में रोजगार की उपलब्धता व तीव्रता देखने को मिलेगी. अतः देश में उपस्थित बेरोजगार लोगों को रोजगार प्राप्ति के अवसरों में वृद्धि देखने को मिलेगी.

इस योजना के लिए पात्रता तथा दस्तावेज

यदि आप प्रधानमंत्री मुद्रा लोन योजना के लिए अप्लाई करने के बारे में सोच रहे हैं, तो उसके विषय में पात्रता तथा जरूरी कागजातों की जानकारी आपके पास होनी बहुत ही ज्यादा जरूरी है.

यदि आप इस योजना के तहत लाभ प्राप्ति हेतु इच्छुक है और अप्लाई करने की विषय में सोच रहे हैं तो आपकी आयु 18 वर्ष से अधिक की होनी चाहिए. आवेदन करने वाला व्यक्ति किसी बैंक में डिफॉल्टर नहीं होना चाहिए.

इस योजना का फायदा लेने के वास्ते कुछ आवश्यक दस्तावेजों की भी जरूरत पड़ने वाली है जिसका उल्लेख इसी लेख में निचे उपलब्ध है. 

जरूरी कागजात

  1. पासपोर्ट साइज फोटो 
  2. आधार कार्ड 
  3. पैन कार्ड 
  4. आवेदनकर्ता का स्थाई पता 
  5. 3 साल का बैलेंस शीट 
  6. इनकम टैक्स रिटर्न एयर 
  7. सेल्स टैक्स रिटर्न्स 
  8. शुरू किए गए बिजनेस अस्थाई प्रमाण पत्र 

किस हिसाब से लिया जाएगा ब्याज दर?

अब जाहिर सी बात है लोन लिया जा रहा है तो उस पर ब्याज भी जोड़ा जाएगा, यदि आप पीएम मुद्रा लोन योजना के द्वारा लोन प्राप्त करते हैं तो इसमें आपको 9% से लेकर के 12% के मध्य में ब्याज दर देना होगा.

हालांकि यह ब्याज दर उन बैंकों के द्वारा निर्धारित किए जाते हैं, जिन्हें केंद्र सरकार के द्वारा इस योजना के अनुसार सूचीबद्ध किया गया है.

किंतु यदि आप 5 वर्षों के भीतर ही अपने लोन को चुकता कर देते हैं तो आपको किसी भी प्रकार से कोई भी ब्याज देने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी.

इसके साथ ही यदि आप इस योजना के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको किसी भी तरह से कोई भी प्रोसेसिंग चार्ज नहीं देना पड़ेगा. अर्थात अगर आप इस लोन के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको कहीं पर भी कोई भी प्रोसेसिंग चार्ज नहीं लगेगा.

निष्कर्ष:

आज के इस आर्टिकल में हमने आप सभी लोगों के समक्ष पीएम मुद्रा लोन योजना से संबंधित सारी आवश्यक जानकारियां उल्लेखित कि हैं, हमें आशा है कि हमारा यह प्रयास आपको बहुत ज्यादा पसंद आया होगा. धन्यवाद!

Leave a Comment