JSSC Constable Recruitment 2022: कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर वैकेंसी

झारखंड में पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Jharkhand Police Constable Recruitment) का आयोजन झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) द्वारा किया जाता है। आयोग राज्य पुलिस विभाग में जनरल कांस्टेबल, कांस्टेबल चालक, कांस्टेबल बैंड, कांस्टेबल घुड़सवार एवं अन्य पदों की आवश्यकता के अनुसार आवेदन आमंत्रित करता है। यह झारखंड पुलिस बल में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए सबसे बहुप्रतीक्षित परीक्षा भर्ती है।

झारखंड में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की अधिसूचना झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाती है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, शारीरिक परीक्षा और मेडिकल परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। झारखंड में पुलिस कांस्टेबल भर्ती हेतु उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए न्यूनतम अंक प्राप्त करने होंगे।

JSSC Police Constable Recruitment

उन्हें बाद में शारीरिक और चिकित्सा परीक्षणों के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा। इस लेख में झारखंड में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों की जानकारी के लिए भर्ती प्रक्रिया, पात्रता मानदंड, आवेदन कैसे करे, सिलेबस और परिणाम तक का उल्लेख किया गया है। इसलिए भर्ती प्रक्रिया के इच्छुक उम्मीदवारों को सम्पूर्ण लेख पढ़ने की सलाह दी जाती है। पुलिस कांस्टेबल भर्ती तैयारी के टिप्स यहाँ पढ़े- पुलिस कांस्टेबल की तैयारी कैसे करें

JSSC Jharkhand Police Constable Vacancy Details

भर्ती पद नामझारखंड पुलिस कांस्टेबल
संचालन निकायझारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC)
भर्ती का स्तरराज्य स्तर भर्ती
आवेदन का तरीकाऑनलाइन
परीक्षा का तरीकापेन पेपर आधारित
भाषाअंग्रेजी और हिंदी
भर्ती का उद्देश्यझारखंड में पुलिस कांस्टेबल के विभिन्न प्रकार के रिक्त पदों को भरना
अधिकारिक वेबसाइटhttps://jhpolice।gov।in / jssc।nic।in

JSSC Jharkhand Police Constable Vacancy Important Dates । महत्वपूर्ण तिथियां

उम्मीदवारों को झारखंड में पुलिस कांस्टेबल भर्ती (Jharkhand Police Constable Recruitment) की महत्वपूर्ण तारीखों के बारे में जानना आवश्यक है, ताकि कोई महत्वपूर्ण आवेदन या परिणाम तिथि न छूटे।

इसके लिए उम्मीदवारों को हमारा सुझाव है की उनको झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) या झारखंड पुलिस बल की अधिकारिक वेबसाइट (jhpolice।gov।in / jssc।nic।in) का अवलोकन करते रहना चाहिए। ताकि स्वयं नयी सूचना से अवगत होते रहें।

JSSC Jharkhand Police Constable Vacancy Eligibility । पात्रता मापदंड

झारखंड में पुलिस कांस्टेबल भर्ती पात्रता मानदंड में तीन मुख्य कारक आयु सीमा मानदंड, शैक्षिक योग्यता और शारीरिक योग्यता शामिल है।

उम्मीदवार जो झारखंड पुलिस विभाग में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं, उन्हें निम्नलिखित झारखंड पुलिस पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा। जो इस प्रकार है, जैसे:

नागरिकता

  1. झारखंड में पुलिस कांस्टेबल पद पर नियुक्ति के लिए उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिये।
  2. ऐसे अभ्यर्थी जो झारखंड के स्थाई निवासी नहीं हैं, सिर्फ अनारक्षित/ओपन के अंतर्गत रिक्त पदों हेतु ही अपना आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। ऐसे आवेदकों को आरक्षण अथवा आयु सीमा में छूट का कोई भी लाभ नहीं मिलेगा।

आयु सीमा

आवेदक की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम आयु का प्रावधान इस प्रकार है, जैसे-

श्रेणीअधिकतम आयु 
अनारक्षित/ सामान्य25 वर्ष
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) एवं पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-2)(पुरूष)27 वर्षझारखण्ड राज्य के स्थानीय निवासी श्रेणी की अनारक्षित
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-1) एवं पिछड़ा वर्ग (अनुसूची-2)(महिला) 28 वर्ष
अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति (पुरूष एवं महिला)30 वर्ष

शैक्षणिक योग्यता

जिन उम्मीदवारों ने मैट्रिक या 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की है वे कांस्टेबल भर्ती के लिए पात्र होंगे और वे अभ्यर्थी जो स्नातक / या समान रूप से मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / कॉलेज में हैं वे भी आवेदन के पात्र है।

नोट- हिन्दी विद्यापीठ देवघर से प्राप्त 10वीं कक्षा के समकक्ष उर्तीणता प्रामण पत्र मान्य नहीं होगा।

शारीरिक योग्यता

श्रेणीऊँचाई (सेमी)सीना (सेमी)
अनारक्षितन्यूनतम 160न्यूनतम 81
अनुसूचित जनजातिन्यूनतम 155न्यूनतम 79
अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (अनुसूची- 1)न्यूनतम 160न्यूनतम 81
पिछड़ा वर्ग (अनुसूची- 2)न्यूनतम 160 (महिला न्यूनतम 148)न्यूनतम 81 (महिला न्यूनतम लागु नही)

नोट- अभ्यर्थियों के शारीरिक बनावट में मुड़ा घुटना, धनु पैर, समतल पैर, स्पीत शिरा, ऊँगलियों को उचित ढंग से नहीं घुमना, दृष्टि दोष, कलर ब्लाईंडनेश / नाईट ब्लाईंडनेश, श्रवण शक्ति, हकलाहट, बेरिशोसेल (Bericocele) / हाईड्रोशील / पाईल्स तथा किसी प्रकार के संक्रामक रोग / मानसिक बीमारी नहीं होनी चाहिए। परीक्षण में उपरोक्त वर्णित दोष पाये जाने पर अभ्यर्थी नियुक्ति के अयोग्य होंगे।

JSSC Jharkhand Police Constable Vacancy Age Relaxation | आयु में छूट

  1. आवेदन में नियत प्रविष्टि के अधीन इंगित आरक्षण का दावा नहीं करने पर आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा।
  2. आरक्षण का लाभ एवं अधिकतम उम्र सीमा (25 वर्ष) में छूट का लाभ केवल झारखण्ड राज्य के स्थानीय निवासी या अत्यन्त पिछड़ा वर्ग (अनु- 1), पिछड़ा वर्ग (अनु- 2) अनुसूचित जाति तथा अनुसूचित जनजाति को देय होगा। झारखण्ड राज्य के बाहर के सभी उम्मीदवार अनारक्षित / सामान्य वर्ग के माने जायेंगे।
  3. इस विज्ञापन के अधीन आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि तक झारखण्ड सरकार द्वारा लागू आरक्षण सम्बन्धी सभी नियम प्रभावी होंगे।

JSSC Jharkhand Police Constable के लिए आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक अधिसूचना के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर लॉग इन करके कांस्टेबल के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आवश्यकता है।

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए विस्तृत निर्देश नीचे दिए गए हैं।

उम्मीदवारों को इन निर्देशों को ध्यान से देखना चाहिए और वे आवेदन के लिए इनका पालन भी कर सकते है, जैसे:

  1. ऑफिशियल वेबसाइट (jssc।nic।in) पर जाएं।
  2. अब “एप्लीकेशन फॉर्म (लागू करें)” विकल्प पर क्लिक करें।
  3. उसके बाद “कांस्टेबल भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन” पर क्लिक करें।
  4. अब एप्लीकेशन फॉर्म पर क्लिक करें।
  5. सभी आवश्यक विवरण भरें और अपने स्कैन किए गए फोटोग्राफ और हस्ताक्षर अपलोड करें।
  6. आवेदन शुल्क का भुगतान करने के लिए आगे बढ़ें।
  7. फाइनल सबमिशन पर क्लिक करें।
  8. एप्लिकेशन का प्रिंट आउट लें।

JSSC Jharkhand Police Admit Card । प्रवेश पत्र

झारखंड में पुलिस कांस्टेबल भर्ती की पूरी प्रक्रिया में एडमिट कार्ड सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है। इसमें उम्मीदवारों के नाम, आवंटित परीक्षा केंद्र, परीक्षा रोल नंबर, परीक्षा तिथि और समय, और परीक्षण एजेंसी द्वारा निर्देशों जैसी महत्वपूर्ण जानकारी शामिल होंगी।

झारखंड में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के एडमिट कार्ड को जारी करने की सूचना विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर दी जाएगी। उम्मीदवार वेबसाइट पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं और उस पर दिए गए सभी विवरणों की जांच कर सकते हैं। हॉल टिकट के प्रत्येक विवरण को पूरी तरह से जाने की सलाह दी जाती है ताकि परीक्षा के दिन कोई समस्या न हो।

एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट पहले ही अच्छी तरह से ले लें और भविष्य के पत्राचार के लिए अपने पास सुरक्षित रखें। इस दस्तावेज की हार्ड कॉपी के बिना, कार्यक्रम स्थल यानि परीक्षा हॉल में प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

JSSC Jharkhand Police Exam Pattern । परीक्षा का स्वरूप

परीक्षा का स्वरूप जैसा की झारखंड में पुलिस कांस्टेबल भर्ती तीन चरणों की प्रक्रिया है, जैसे- ओएमआर आधारित परीक्षा, शारीरिक जाँच और चिकित्सीय परीक्षा। ओएमआर आधारित परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर आधारित होंगे। एक प्रश्न का पूर्ण अंक 3 (तीन) होगा। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 (तीन) अंक दिए जायेंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 (एक) अंक की कटौती की जायेगी।

परीक्षा के लिए दो लाख अभ्यर्थियों की स्थिति में ओएमआर आधारित परीक्षा के प्रत्येक पत्र की परीक्षा अलग-अलग किन्तु एक पाली में ली जायेगी।

दो लाख से अधिक अभ्यर्थियों की स्थिति में अभ्यर्थियों को दो समूहो में विभाजित कर प्रत्येक पत्र की परीक्षा दो अलग-अलग पालियों में आयोजित की जायेगी एवं अभ्यर्थियों के प्राप्तांक का normalisation किया जायेगा तथा normalised अंक के आधार पर ही मेधा सूची का निर्माण एवं परीक्षाफल प्रकाशित किया जायेगा। इस संबंध में आयोग अपने विवेक से निर्णय ले सकेगा। Normalisation का सूत्र आयोग के वेवसाईट पर उपलब्ध रहेगा।

JSSC Jharkhand Police Constable Selection Process । चयन प्रक्रिया

झारखंड में पुलिस कांस्टेबल भर्ती चयन प्रक्रिया में निम्नलिखित चरण शामिल हैं, जैसे-

लिखित परीक्षा

झारखंड में पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में दो पत्र रहेंगे। प्रथम पत्र सामान्य ज्ञान तथा द्वितीय पत्र भाषा ज्ञान का होगा। जिसमें निम्नलिखित विषयों के प्रश्न रहेंगे, जैसे-

प्रथम पत्र- सामान्य ज्ञान

विषय  प्रश्न संख्या सामान्य अध्ययन40झारखण्ड राज्य से संबंधित प्रश्न50सामान्य विज्ञान20सामान्य गणित10कुल120

द्वितीय पत्र- भाषा ज्ञान

इसके दो उपखण्ड होंगे। प्रथम उपखण्ड हिन्दी अनुच्छेद तथा व्याकरण पर आधरित 40 प्रश्न रहेंगे। इसी उपखण्ड में अंग्रेजी सामान्य ज्ञान तथा व्याकरण पर आधारित 20 प्रश्न पूछे जाएंगे। दूसरे उपखण्ड में हिन्दी/ अंग्रेजी/ उर्दू/ संथाली/ बंगला/ मुण्डारी/ मुण्डा/ हो/ खड़िया/ कुडूख (उरांव)/ कुरमाली/ खोरठा/ नागपुरी/ पंचपरगनिया/ उड़ीया/ संस्कृत में से किसी एक भाषा का चयन करते हुए अभ्यर्थी अपनी पसंद के अनुसार किसी एक भाषा की परीक्षा देंगे।

इसमें उस भाषा/साहित्य के सामान्य ज्ञान तथा व्याकरण पर आधारित 60 प्रश्न रहेंगे। संक्षेप में यह विवरण निम्नवत् है, जैसे-

उपखण्डविषय प्रश्न संख्या कहिन्दी अनुच्छेद एवं व्याकरण पर आधारित प्रश्न40अंग्रेजी अनुच्छेद एवं व्याकरण पर आधारित प्रश्न20खक्षेत्रीय/जनजातीय एवं अन्य भाषा/साहित्य पर आधारित40क्षेत्रीय/जनजातीय एवं अन्य भाषा/साहित्य के व्याकरण पर आधारित20कुल120

प्रत्येक पत्र की परीक्षा अवधि दो-दो घंटे की होगी। इनमें बहु विकल्पीय उत्तर आधारित प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 3 (तीन) अंक दिए जाएंगे तथा प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 (एक) अंक की कटौती की जायेगी। प्रत्येक पत्रों के प्रश्नों का स्तर मैट्रिक के स्तर का होगा।

शारीरिक जाँच परीक्षा

उपरोक्त शारीरिक योग्यता कॉलम के अनुसार ऊँचाई एवं सीने की माप की जाँच की जाएगी (महिलाओं की सिर्फ ऊँचाई की माप की जायेगी)।

दौड़ परिक्षण

  • पुरूषों के लिए 10 किमी 60 मिनट में।
  • महिलाओं के लिए 05 किमी 40 मिनट में।

नोट- शारीरिक जाँच परीक्षा के लिए कोई अंक देय नहीं होगा अर्थात यह मात्र क्वालिफाईंग प्रकृति का होगा।

किन्तु इसमें सफल होना आवश्यक होगा। असफल उम्मीदवार नियुक्ति के अयोग्य होंगे।

चिकित्सीय परीक्षा

चिकित्सा पर्षद द्वारा अभ्यर्थियों के शारीरिक बनावट में मुड़ा घुटना, धनु पैर, समतल पैर, स्पीत शिरा, ऊँगलियों को उचित ढंग से नहीं घुमना, दृष्टि दोष, कलर ब्लाईंडनेश / नाईट ब्लाईंडनेश, श्रवण शक्ति, हकलाहट, बेरिशोसेल (Bericocele)/हाईड्रोशील / पाईल्स तथा किसी प्रकार के संक्रामक रोग / मानसिक बीमारी का परीक्षण किया जायेगा। परीक्षण में उपरोक्त वर्णित दोष पाये जाने पर अभ्यर्थी नियुक्ति के अयोग्य होंगे।

Conslusion

हम उम्मीद करते हैं की आपको इस आर्टिकल के माध्यम से JSSC Jharkhand Police Constable Vacancy 2022 Apply Online करने जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त हो गयी होगी। अगर आप इस अपरीक्षा के लिए तैयारी कर रहे हैं तो यहाँ हमने आपकी तैयारी में मदद हो इसके लिए हर तरह की जानकारी शेयर की है.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment