WhatsApp अब Google Pay, Paytm और PhonePe को टक्कर देने की तैयारी कर रहा है.
ये यूजर्स को इसकी पेमेंट सर्विस को यूज करने के लिए कैशबैक ऑफर कर रहा है
WhatsApp कैशबैक उन यूजर्स को दिया जा रहा है जिनको ऐप में ये प्रोमोशन बैनर दिख रहा है. अगर प्रोमोशन बैनर नहीं दिख रहा है तो एलिजिबल रिसीवर को पैसे जाएंगे
इसके लिए वो कम से कम 30 दिन से WhatsApp यूजर होने चाहिए. कंपनी के अनुसार WhatsApp Business इस प्रोमोशन के लिए एलिबिजल नहीं है.
कैशबैक लेने के लिए दूसरी कंडीशन है जिस यूजर को आप पैसे भेज रहे हैं वो भी WhatsApp पेमेंट सर्विस पर रजिस्टर्ड होना चाहिए.