Trapped Kerala trekker rescued by army, Stucked on hill in Malampuzha
घटना के स्थल पर पहुंचने के बाद में मंगलवार को सेना ने पैराशूट की मदद से ट्रैकर को बचाया.
पलक्कड़ जिला के Malampuzha के पहाड़ी में फंसे हुए एक trekker आर्मी ने बुधवार को बचाया है.
सेना की एक टुकड़ी उस स्थान पर पहुंचे जहां पर 23 वर्षीय Cherattil Babu फंसे हुए थे और करीब 40 घंटे तक बिना खाना और पानी के वहां पर अटके हुए थे.
सुरक्षा रस्सी के माध्यम से Cherattil Babu को पहाड़ी के ऊपर खींचा गया.
घटनास्थल पर आर्मी के टुकड़ी ने मंगलवार रात को इस ऑपरेशन का प्लान बनाया और फिर बुधवार को मुसीबत में फंसे Cherattil Babu की जान बचाई.
इस घटना के मद्देनजर वह तो पता चल ही गया कि भारतीय सेना ने अनोखा काम किया है और जिस इंसान की जान बचाई गई वह भी सेना को सलामी दे रहा है.