सांस थाम देने वाले आखिरी ओवर में जरूरी 15 रन बचाते हुए मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj Last over) पहले वनडे में टीम इंडिया की जीत के हीरो रहे।
वेस्टइंडीज के खिलाफ शुक्रवार देर रात खत्म हुए मुकाबले में भारत ने 3 रन से जीत (India best West Indies) हासिल की। क्वींसपार्क ओवल पिच पर तीन साल बाद कोई इंटरनेशनल मैच हो रहा था।
टॉस गंवाकर भारत ने स्कोरबोर्ड पर 308 रन टांगे, लेकिन वेस्टइंडीज ने लक्ष्य का बखूबी पीछा किया। मारियो शेफर्ड (25 गेंद में 38 रन) की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी देखकर लग रहा था
कि आखिरी ओवर में 15 रन बन जाएंगे, लेकिन पेसर सिराज ने हिंदुस्तानियों का दिल टूटने नहीं दिया। वेस्टइंडीज 305/6 रन ही बना पाई। अब श्रृंखला का दूसरा और निर्णायक मुकाबला 24 जुलाई यानी रविवार को इसी मैदान और समय पर खेला जाएगा।
पहली बॉल- सिराज टू हुसैन, 0 दूसरी बॉल- सिराज टू हुसैन, 1 तीसरी बॉल- सिराज टू शेफर्ड, 4
चौथी बॉल- सिराज टू शेफर्ड, 2 पांचवीं बॉल- सिराज टू शेफर्ड (वाइड)
अब 2 गेंद में 7 रन चाहिए छठी बॉल- सिराज टू शेफर्ड, 2 सातवीं बॉल- सिराज टू शेफर्ड 1