लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का इस सीजन में भी शानदार फॉर्म जारी है
केएल राहुल ने इस सीजन में 500 रन पूरे कर लिए हैं,
यह लगातार पांचवां सीजन है जब उन्होंने ऐसा किया है.
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) आईपीएल 2022 में रन मशीन बन गए हैं.
बुधवार को कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ हुए मैच में भी केएल राहुल ने शानदार फिफ्टी जड़ी. लेकिन इससे भी बड़ी बात ये रही कि केएल राहुल ने ऐसा रिकॉर्ड बनाया है,
जो कोई भारतीय खिलाड़ी नहीं बना पाया.आईपीएल के इतिहास में केएल राहुल ने लगातार पांचवें सीजन में 500 से अधिक रन बनाए हैं.
ऐसा करने वाले वह पहले भारतीय बल्लेबाज बने हैं.
इस सीजन में भी केएल राहुल ने अपने 500 रन पूरे कर लिए हैं. केएल राहुल 2018, 2019, 2020, 2021, 2022 में 500 से अधिक रन बना चुके हैं.