डिजिटल इंडिया के संकल्प के साथ आज देश में ज्यादातर चीजें ऑनलाइन माध्यम से ही होने लगी हैं।
ऐसे में UPI पेमेंट भी डिजिटल सर्विसेस में अहम योगदान निभाता आया है। लेकिन जरा सा इंटरनेट कमजोर होते ही पेमेंट करने में मुश्किल आने लगती थी।
लेकिन अब ऐसा नहीं है, आप इंटरनेट के भी बड़ी आसानी के साथ UPI पेमेंट कर सकते
आज इस लेख में हम आपको वह आसान तरीका बताएंगे, जो पेमेंट करने में आपकी मदद करेगा।
भारतीय रिजर्व बैंक ने एनपीसीआई के साथ मिलकर एक यूपीआई फंक्शनैलिटी शुरू की है,
जो बिना इंटरनेट कनेक्शन के काम करेगी। बता दें कि इसमें फीचर फोन के लिए डिजाइन किया गया इंटरफेस UPO123Pay के रूप में डब किया गया है,
जिसके साथ आप बिना नेट के पेमेंट करना पॉसिबल होगा। बिना इंटरनेट के कैसे करें UPI123Pay सर्विस का इस्तेमाल करने किसी भी नंबर पर पैसे भेज सकते हैं।
UPI123Pay सर्विस का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप अपने बैंक के खाते को UPI123 Pay से लिंक करें। इसके बाद यूजर्स को अपने डेबिट या क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके यूपीआई पिन सेट करें।
पिन सेट करने के बाद यूजर्स आईवीआर नंबर आरबीआई ऐप , वॉइस\साउंड विधि या मिस्ड कॉल के माध्यम से भुगतान करें।
इसके बाद आपको IVR नंबर पर कॉल करना होगा। यह 1 टाइम प्रोसेस है। अब आप अपने फोन से 08045163666 नंबर पर कॉल करें।