इरफान की भविष्यवाणी, किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा IPL का फाइनल मैच
इरफान पठान ने की भविष्यवाणी, बताया किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा IPL 2022 का फाइनल मैच
आईपीएल के 15वें सीजन के एक लीग मैच समेत कुल पांच मैच बाकी हैं, जिनमें दो क्वालीफायर, एक एलिमिनेटर और एक फाइनल मैच बाकी है।
आईपीएल के इस सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने वाली चारों टीमों का ऐलान हो चुका है। इस बीच टीम इंडिया के पूर्व ऑलराउंडर
और मौजूदा क्रिकेट कमेंटेटर इरफान पठान ने इस बात की भविष्यवाणी की है कि आईपीएल 2022 का फाइनल मैच किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा।
इरफान पठान को अक्सर आईपीएल 2022 के दौरान प्रिडिक्शन करते हुए देखा गया है और उनकी कई भविष्यवाणी सच भी हुई हैं।
इस बीच उन्होंने बताया है कि आईपीएल 2022 का फाइनल मैच किन दो टीमों के बीच खेला जाएगा। पठान की मानें
तो आईपीएल के इस सीजन के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पहुंचेगी। राजस्थान रॉयल्स ने एक बार खिताब जीता है, जबकि आरसीबी को अभी इंतजार है।
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली टीमों में गुजरात टाइटन्स और लखनऊ सुपर जाएंट्स का भी नाम है।
इन दो टीमों ने इसी सीजन के साथ आईपीएल में डेब्यू किया है। गुजरात की टीम ने सबसे पहले प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई किया था। टीम 10 मैच जीतकर 20 अंकों के साथ प्वाइंट्स टेबल में शीर्ष पर है।