दुनिया का अगला सबसे तेज़ गेंदबाज़. आईपीएल में हैदराबाद टीम की ओर से खेल रहे 22 साल के उमरान मलिक ने अपने रफ़्तार से धूम मचा रखी है.
तो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी एक गेंदबाज़ है जिसकी रफ़्तार के चर्चे हैं. नई दिल्ली: आज बात रफ़्तार के सौदागरों की. क्या आप जानते हैं कि दुनिया का सबसे तेज़ गेंदबाज़ कौन है?
पाकिस्तान के शोएब अख़्तर के नाम सबसे तेज़ गेंद डालने का रिकॉर्ड दर्ज़ है. मौजूदा दौर के खिलाड़ियों में सबसे तेज़ गेंद डाली है ऑस्ट्रेलिया के मिचेल स्टार्क ने.
हमारा सवाल है कि कौन बन सकता है दुनिया का अगला सबसे तेज़ गेंदबाज़. आईपीएल में हैदराबाद टीम की ओर से खेल रहे 22 साल के उमरान मलिक ने अपने रफ़्तार से धूम मचा रखी है
तो पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी एक गेंदबाज़ है जिसकी रफ़्तार के चर्चे हैं. सवाल है कौन होगा रफ़्तार का अगला सौदागर उमरान मलिक या हारिस रऊफ़
गुजरात के ख़िलाफ़ मैच में उन्होने 153.3 किलोमीटर की रफ़्तार से गेंद डाली जो इस सीज़न की अब तक सबसे तेज़ गेंद रही है.
28 साल के हारिस रऊफ़ ने इसी फरवरी पीएसएल यानी पाकिस्तान सुपर लीग में 154.70 की रफ़्तार से गेंद डाली थी. रफ़्तार का अगला सौदागर कौन?
उमरान मलिक IPL 153.3 किलोमीटर हारिस रऊफ़ PCL 154.70 किलोमीटर
उमरान मलिक IPL 153.3 किलोमीटर हारिस रऊफ़ PCL 154.70 किलोमीटर मगर उम्र की बात करें तो उमरान मलिक हारिस रऊफ़ से 6 साल छोटे हैं. यानी उनके पास बहुत समय है
क्रिकेट के जानकार भी उमरान मलिक को बेहतर बता रहे हैं. उमरान की की तुलना डेल स्टेन, लॉकी फ़र्ग्यूशन और वक़ार यूनिस से कर रहे हैं. सुनील गावस्कर जैसे दिग्गज़ चाहते हैं कि उमरान को जून में शुरु हुए इंग्लैंड दौरे पर टीम मे शामिल किया जाना चाहिए.
IPL में उमरान की रफ़्तार साल विरुद्ध गति/किमी 2022 गुजरात 153.3 2022 लखनऊ 152.4 2021 बैंगलोर 152.95
सबसे तेज़ गेंद का रिकॉर्ड गेंदबाज़ साल विरुद्ध गति/किमी शोएब अख़्तर 2003 इंग्लैंड 161.3 ब्रेट ली 2005 न्यूज़ीलैंड 161.1 शॉन टेट 2010 इंग्लैंड 161.1
मौजूदा दौर के सबसे तेज़ गेंदबाज़ गेंदबाज़ विरुद्ध गति/किमी मिचेल स्टार्क न्यूज़ीलैंड 160.4
भारत के सबसे तेज़ गेंदबाज़ गेंदबाज़ विरुद्ध गति/किमी मोहम्मद शमी ज़िंबाब्वे 156.4
उमरान मलिक ने अब तक आईपीएल में 8 मैचों में 15.93 की औसत से 15 विकेट चटकाए हैं. भारतीय टीम में शामिल होने के लिए मलिक जम कर मेहनत कर रहे हैं.
रफ़्तार तो है ही अब वे नकल और स्लोअर बॉल पर भी काम कर कर रहे हैं. उमरान को हेलमेल पर गेंद मारना पसंद है. पिछले मैच में हार्दिक पांड्या को खतरना बाउंसर मारा था. बाद में पांड्या से की पत्नी नताशा से माफ़ी मांगने की उनकी तस्वीर भी वायरल हो रही है.