दोस्तों हम आपको बता दें कि एक सर्वे के हिसाब से भारत में सबसे ज्यादा 100 से 100cc की मोटरसाइकिल की बिक्री होती है। इसके पीछे कारण इन मोटरसाइकिल की जबरदस्त माइलेज और मेंटे मेंनेंस कम है।
भारत में होंडा हों मोटरसाइकिल ,हीरो मोटोकॉर्प, टीवीएस और बजाज और स्कूटर इंडिया जैसी कंपनियों ने इस तरह के ग्राहकों को ध्यान में रखते हुए कई ऑप्शन के साथ बाजार में उतार रखे हैं।
आप सभी जानते हैं कि कैसे पेट्रो ल, डीजल की की कीमत आसमान छू रही है, इस तरह की मोटरसाइकिल की जरूरत को और बढ़ा दिया है।
ऐसे में हम आपको ऑटोमोटिव रिसर्च एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एआरएआई) द्वारा माइलेज के मामले में सर्टिफाइड कुछ मोटरसाइकिल के बारे में जानकारी इस खबर में देंगे। भाई हमने कुछ लिस्ट बनाई है इस पर नजर डालते हैं.
दोस्तों Hero Splendor स्तों अपने लॉन्च के बाद से ही भारत में सबसे अधिक बिकने वाली मोटरसाइकिलों में से एक है। ARAI के अनुसार यह 90 kmpl की माइलेज देती है।
हीरो स्प्लेंडर प्रो की कीमत 49485 रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) है। मोटरसाइकिल में 97.2cc सिंगल-सिलेंडर इंजन है जो 8.24 bhp पावर और 8.05 Nm टॉर्क जनरेट करता है।
बजाज CT100 को एक वेरिएंट CT100 ES अलॉय ड्रम के साथ आती है,यह बाइक काफी समय से चलती आ रही है। ARAI हिमालय तो इसका माइलेज 89 kmpl ह
इसकी कीमत 53696 रुपए (एक्स-शोरूम) है। 102 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर-कूल्ड इंजन के साथ आती है और लगभग 8 एचपी पावर और 8.34 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है।
दोस्तों यह बाइक 110 की एआरएआई के अनुसार माइलेज 80kmpl है। प्लैटिना 110 की एक्स-शोरूम कीमत नई दिल्ली में 65930 रखा गया है। पावर के लिए 115 सीसी, 4-स्ट्रो क, सिंगल सिलिंडर, इलेक्ट्रॉ निक इंजेक्शन के साथ एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। इसका इंजन 7000 आरपीएम पर 8.6 PS की मैक्सिमम पावर और 5000 आरपीएम पर 9.81 Nm का पीक टॉर्क पैदा करता है।
टीवीएस स्टार सिटी प्लस 86kmpl के माइलेज के साथ आती है। (एक्स-शोरूम कीमत- 72755 रुपए) यह दो वेरिएंट्सES ड्रम (एक्स-शोरूम कीमत- 70005 रुपए) और टॉप वेरिएंट स्टार सिटी प्लस ES डिस्क में आती है। इस बाइक में 109.7 cc फोर-स्ट्रो क इंजन है जो 8.19 PS की पावर और 8.7 Nm का टॉर्क जनरेट करता है, जो कि काफी अच्छा है।
इसमें बीएस6 कम्प्लायंट 109.51cc फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7500 rpm पर 8.6hp की पावर और 5500 rpm पर 9.30 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। होंडा हों CD 110 Dream की माइलेज 74kmpl है। BS6 Honda CD 110 Dream बाइक दो वेरियंट- स्टैंडर्ड और डीलक्स में उपलब्ध है। इनकी कीमत 64505 रुपए से 65505 रुपए (एक्स शोरूम) तक है। इंजन 4-स्पीड गियरबॉक्स से लैस है।