UPA full form – यूपीए का पूरा नाम क्या है?

अगर आप राजनीति के क्षेत्र में रूचि रखते हैं तो ये जानना जरुरी है की UPA का फुल फॉर्म क्या है (UPA Full form) और इसका अर्थ क्या होता है.

आजकल तो हर कोई राजनीति के क्षेत्र में रूचि रखता है और दिन में कई बार न्यूज़ देखते हैं. ताकि देश की पोलिटिकल पार्टियां जो भी काम कर रही हैं वो जान सके.

चाहे सत्ता में हो या फिर लेफ्ट में उनके बारे जानकारी सभी  रखते हैं इसीलिए आज की पोस्ट में हम आपको ऐसे ही एक पार्टी के बारे में बताएँगे.

इसीलिए आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की इसका फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of UPA in Hindi).

इसका पूरा नाम क्या है हिंदी में ये भी जानेंगे.

यूपीए का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of UPA in Hindi?

UPA का फुल फॉर्म United Progressive Alliance है.

इसका हिंदी में पूरा नाम यूनाइटेड प्रोग्रेसिव अलायन्स है जिसका अर्थ होता है संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन.

इसका गठन 2004 के इलेक्शन के बाद में लेफ्ट पार्टी के रूप में किया गया था जो एक ग्रुप के रूप में काम करता है और इस ग्रुप में कई पार्टियां एक साथ मिली हुई हैं.

इसकी चेयर पर्सन सोनिया गाँधी हैं.

इस पार्टी के अंदर अभी निम्नलिखित पार्टियां सम्मिलित हैं.

  1. Dravida Munnetra Kazhagam (Tamil Nadu)
  2. Indian National Congress (National Party)
  3. Revolutionary Socialist Party (Kerala)
  4. Kerala Congress (Kerala)
  5. Marumalarchi Dravida Munnetra Kazhagam (Tamil Nadu)
  6. Jammu & Kashmir National Conference (Jammu and Kashmir)
  7. Viduthalai Chiruthaigal Katchi (Tamil Nadu)
  8. Rashtriya Janata Dal (Bihar)
  9. Indian Union Muslim League (Kerala)
  10. Jharkhand Mukti Morcha (Jharkhand)

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते हैं कि आपको अब समझ में आ गया होगा यूपीए का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of UPA in Hindi).

इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है और उसका अर्थ क्या होता है.

राजनीति से जुड़े लोग भली-भांति जानते हैं कई पार्टियों का एक संगठन है जिसमें मुख्य और लीडिंग पार्टी कांग्रेस हैं.

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी और हमारे ब्लॉक को इसी प्रकार फॉलो करते रहिए और पोस्ट को शेयर करते हैं

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment

x