LLB Full Form – एलएलबी का फुल फॉर्म क्या है?

कई ऐसे लोग हैं जो वकील के रूप करियर बनाना चाहते हैं और इसीलिए उन्हें ये भी पता होता है एलएलबी का फुल फॉर्म क्या है (LLB Full Form). अगर आपको नहीं पता की एलएलबी क्या है और कैसे करे तो ये आर्टिकल पढ़ लें.

हम आपको इस पोस्ट माध्यम से बताएँगे की इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है और अर्थ क्या होता है. हर देश में एक कानून व्यवस्थता होती है जिसमे सभी पारकर लोग अपना कर्तव्य निभाते हैं. उसी में वकीलों की भी एक अलग ही अहमियत होती है.

इसीलिए आज की  पोस्ट  माध्यम से हमने आपको ये बताने की सोची की इसका अर्थ क्या होता है इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है तो चलिए जानते हैं की इसका फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of LLB in Hindi)?

एलएलबी का पूरा नाम क्या है – What is the full form of LLB in Hindi?

एलएलबी का फुल फॉर्म Bachelor of Legislative Law है.

इसका हिंदी में पूरा नाम बैचलर ऑफ़ लेजिस्लेटिव लॉ होता है जिसका अर्थ होता है विधायी कानून में स्नातक।

LLB Full Form - एलएलबी का फुल फॉर्म क्या है?

LLB Full Form in Telugu

బ్యాచిలర్ ఆఫ్ లెజిస్లేటివ్ లా

In Tamil

சட்டமன்ற இளங்கலை

In Kannada

ಬ್ಯಾಚುಲರ್ ಆಫ್ ಲೆಜಿಸ್ಲೇಟಿವ್ ಲಾ

In Malayalam

ലെജിസ്ലേറ്റീവ് നിയമത്തിൽ ബിരുദം

In Marathi

विधान कायदा पदवीधर

In Gujarati

लेगम बेकालायुरस लैटिन शब्द है जिसका उत्पत्ति इंग्लैंड में होने वाले बैचलर ऑफ लॉ की वजह हुआ है.  डिग्री कानून में स्नातक करने पर दी जाती है.

हमारे देश भारत में इस कोर्स को विधायी कानून में स्नातक के नाम से ही जाना जाता है.

वकील बनने वाले जितने भी छात्र होते हैं उन्हें डिग्री पूरी करने पर इसी की डिग्री की उपाधि दी जाती है.

भारत के लगभग सभी लॉ कॉलेजों में इस कोर्स को कराया जाता है और यह सारे कॉलेज बार काउंसिल ऑफ इंडिया के द्वारा रेगुलेटेड होते हैं और इस तरह के कॉलेज की देखरेख करते हैं.

ये कोर्स 3 साल का होता है जिसमें 6 सेमेस्टर होते हैं.

इसकी पढाई करने वाले छात्रों को अपना थिअरी क्लास, इंटर्नशिप, ट्यूटोरियल, और moot courts मैं उपस्थित रहना पड़ता है.

एलएलबी की तैयारी कैसे करें

  • सबसे पहले तो अपना इंटरमीडिएट पूरा करें.
  • प्रवेश परीक्षा को प्राप्त करें
  • प्रवेश परीक्षा में पास करके लॉ कॉलेज में एडमिशन ले ले
  • कोर्स कंप्लीट करके इसकी सर्टिफिकेट प्राप्त करें

संक्षेप में

कई ऐसे विद्यार्थी हैं जो वकील बनने की काफी ख्वाहिश रखते हैं और इसलिए इसकी पढ़ाई भी करते हैं.

ये कोर्स क्या है और इसकी पढ़ाई कैसे करें इसके बारे में हमने पहले ही एक आर्टिकल लिख रखा है जिससे आप यहां से पढ़ सकते हैं.

लेकिन कई ऐसे विद्यार्थी हैं जिन्हें सच में नहीं मालूम होता है कि एलएलबी का फुल फॉर्म क्या है (Full Form of LLB) इसका हिंदी में पूरा नाम क्या होता है. इसलिए हमने इस पोस्ट में इसकी जानकारी आपको दी.

अगर अपने पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment