LCD Full Form – LCD का पूरा नाम क्या है?

अगर आप मनोरंजन के लिए टीवी देखते हैं तो ये भी जरूर पता होगा की LCD का फुल फॉर्म क्या है (LCD Full Form)?

आधुनिक तकनीक का प्रयोग कर के अब मॉनिटर एवं टीवी के स्क्रीन को भी लेटेस्ट कर दिया गया है.

अगर आप नहीं जानते इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और उसका अर्थ क्या तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

LCD का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of LCD in Hindi?

LCD का फुल फॉर्म Liquid Crystal Display है.

इसको हिंदी में लिक्विड क्रिस्टल डिस्प्ले भी कहते है.

यह एक फ्लैट पैनल डिस्प्ले सिस्टम है जो मुख्य रूप से टेलीविजन और कंप्यूटर स्क्रीन में देखा जाता है.

इस का उपयोग वर्तमान में सेल फोन द्वारा भी किया जाता है.

इस तरह केस्क्रीन पिछले CRT डिस्प्ले से पूरी तरह से अलग होते हैं और यह कैथोड किरणों के बजाय लिक्विड क्रिस्टल को इस काम के लिए अपने प्राथमिक मोड के रूप में उपयोग करता है.

इस तारक की तकनीक में क्रिस्टल से निर्मित लाखों पिक्सेल होते हैं और स्क्रीन के पैनल पर एक आयताकार पैटर्न में व्यवस्थित होते हैं.

इसके लिए, इसमें बैकलाइट्स हैं जो हर पिक्सेल में रोशनी लाते हैं.

हर पिक्सेल में एक उप-पिक्सेल (RGB) लाल, हरा और नीला होता है जिसे बंद या चालू किया जा सकता है.

जब सभी सबपिक्सल्स को बंद कर दिया जाता है तो यह देखने को मिलता है की यह काला होता है और जन सभी सबपिक्सल को सौ प्रतिशत पर स्विच कर दिया जाता है तो यह सफेद होता है.

निष्कर्ष

कंप्यूटर से लेकर लैपटॉप और टीवी तक के स्क्रीन में काफी क्लीन पिक्चर देखने को मिलता है जिसके पीछे काफी मेहनत की गई है.

हमारी आंखों को नुकसान ना हो और अधिक से अधिक काम इस स्क्रीन पर कर सके इसके लिए नई तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है.

जिसके बारे में हमने यहां पर चर्चा की है और आपको बताया कि एलसीडी का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of LCD in Hindi)? और इसका अर्थ क्या होता है.

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment