ITI Full Form – आईटीआई का फुल फुल फॉर्म क्या है?

अगर आप मेट्रिक की परीक्षा पास कर चुके हैं और जानना चाहते हैं की 10वीं पास करने के बाद क्या करे तो ये पोस्ट आपके सवाल का एक जवाब हो सकता है लेकिन क्या आप जानना चाहते हैं की आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है (ITI Full Form), इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है?

इसके पहले अगर इसके बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं तो आईटीआई क्या है और कैसे करे जरूर पढ़ें.

इस पोस्ट से जुड़े रहे और पूरा पढ़े ताकि आप अच्छे से जान जायेंगे की इसका हिंदी में अर्थ क्या होता है?

इस देश में कई युवा ऐसे हैं जिनके सर पर परिवार चलाने की जिम्मेदारी बहुत कम उम्र में आ जाती है. तो दसवीं के बाद यही एक ऐसा कोर्स है जिससे जल्दी से जॉब की जा सकती है.

अगर आप भी उन्ही छात्रों में इ एक हैं जो जल्द से जल्द कोई टेक्निकल कोर्स कर के कमाई शुरु करना चाहते हैं तो फिर ये  कोर्स आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है. तो चालिये जानते हैं की आखिर इसका फुल फॉर्म क्या होता है (What is the full form ITI in Hindi)?

ITI full form

आईटीआई का पुरा नाम क्या है – What is the full form of ITI in Hindi?

आईटीआई का फुल फॉर्म Industrial Training Institute है.

इसका हिंदी में पूरा नाम इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट हॉटा है जिसका हिंदी अर्थ होता है औद्योगिक

full form in Tamil

தொழில்துறை பயிற்சி நிறுவனம்

In Telugu

పారిశ్రామిక శిక్షణ సంస్థ

In Kannada

ಕೈಗಾರಿಕಾ ತರಬೇತಿ ಸಂಸ್ಥೆ

In Malayalam

വ്യാവസായിക പരിശീലന സ്ഥാപനം

In Marathi

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था

In Bangla

শিল্প প্রশিক্ষণ ইনস্টিটিউট

ये टेक्निकल कोर्स होता है. इसके अंतर्गत कई प्रकार के ट्रेड होते हैं जिसकी थ्योरी और प्रैक्टिकल ट्रेनिंग दोनों ही प्रकार की पढ़ाई कराई जाती है.

इसकी स्थापना Ministry of skill development and entrepreneurship, and Union government और Directorate general employment and training के द्वारा की गई है.

यह भारत में एक माध्यमिक विद्यालय है जो कि प्रशिक्षण और रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के प्रशिक्षण महानिदेशालय (DGET) के तहत गठित किया जाता है.

यह एक ऐसा कोर्स है जिसमें इंजीनियरिंग और गैर-इंजीनियरिंग तकनीकी क्षेत्रों में ट्रेनिंग प्रदान की जाती है.

यह विभिन्न ट्रेडों जैसे इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, कंप्यूटर हार्डवेयर, रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग, बढ़ईगीरी, नलसाजी, वेल्डिंग, फिटर, आदि में प्रशिक्षण प्रदान करता है.

आईटीआई कैसे करें?

  • 8वीं या 10वीं पास करने के बाद अप्लाई कर सकते हैं.
  • इसकी ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर रजिस्ट्रेशन करें
  • जिस राज्य से बिलॉन्ग करते हैं उसको सिलेक्ट करके अपना के लिए रजिस्ट्रेशन कराएं
  • रजिस्ट्रेशन फॉर्म को फिल अप करें और अपना नाम पता डालें
  • जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें

निष्कर्ष

हम ने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया है की आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है (Full form of ITI in Hindi). इसके अलावा हमने आपको यह भी बताया कि इसका हिंदी में अर्थ क्या होता है और उसका हिंदी में पूरा नाम क्या है.

हम उम्मीद करते हैं कि आपको यह पोस्ट जरूर अच्छी लगी होगी.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment