IAS full form – आईएएस का फुल फॉर्म क्या है?

क्या आप सरकारी नौकरी प्राप्त करने के लिए मेहनत कर रहे हैं तो आपको जरूर मालूम होगा की आईएएस का फुल फॉर्म क्या है (IAS full form) और इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है. आपको ये भी पता होना जरुरी है की इस का अर्थ क्या होता है.

बहुत सारे ऐसे छात्र हैं जो हर रोज यह प्रयास करते रहते हैं कि किसी प्रकार से अच्छी तैयारी करके इसकी परीक्षा पास कर ले और एक आईएएस ऑफिसर बने लेकिन उन्हें इसके बारे में पूरी जानकारी होनी जरूरी है.

यही वजह है कि हमने आज सोचा कि आपको बताया जाए कि इस पद का पूरा नाम क्या होता है इसका हिंदी मतलब क्या है एवं इसका अर्थ क्या होता है. तो बिना देरी किए हुए चलिए शुरू करते हैं और जानते हैं इसका फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of IAS in Hindi)?

आईएएस का पूरा नाम क्या है – What is the full form of IAS in Hindi?

IAS का फुल फॉर्म Indian Administrative Service है.

इस का हिंदी में पूरा नाम इंडियन एडमिनिस्ट्रेटिव सर्विस होता है जिसका हिंदी अर्थ होता है भारतीय प्रशासनिक सेवा।

Full form in Tamil

இந்திய நிர்வாக சேவை

IAS full form in Telugu

భారతీయ పరిపాలనా సేవ

In Kannada

ಭಾರತೀಯ ಆಡಳಿತ ಸೇವೆ

In Malayalam

ഇന്ത്യൻ അഡ്മിനിസ്ട്രേറ്റീവ് സേവനം

In Marathi

भारतीय प्रशासकीय सेवा

In Bangla

ভারতীয় প্রশাসনিক পরিষেবা

In Gujarati

ભારતીય વહીવટી સેવા

In Punjabi

ਭਾਰਤੀ ਪ੍ਰਬੰਧਕੀ ਸੇਵਾ

भारतीय प्रशासनिक सेवा भारत सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली सबसे बहुचर्चित और प्रतिष्ठित सिविल सेवा है.

इस पद के अधिकारी का रुतबा हममें से हर कोई जानता है. और उसके कर्तव्यों से भी भलीभांति अवगत हो शिकायत अधिकारी केंद्र सरकार के अधीन काम करता है और पब्लिक सेक्टर के कई महत्वपूर्ण कामों और रणनीतिक पदों पर देखरेख करते हैं.

आयत अधिकारी का चुनाव यूपीएससी की परीक्षा के माध्यम से किया जाता है जिसके अलावा कई और परीक्षाओं के द्वारा दूसरे पदों जैसे IRS, IFS और IPS की भर्ती भी की जाती है.

इस की परीक्षा सबसे कठिन परीक्षाओं में से एक मानी जाती है. जिसे हर कोई पास नहीं कर पाता।

यही वह एक ऐसा पैमाना है जिसके आधार पर उम्मीदवारों के बुद्धिमत्ता की परीक्षा ली जाती है और जो सबसे कठिन होता है उसका चुनाव किया जाता है.

हर साल लाखों विद्यार्थी इस पद पे काम करने वाला अधिकारी बनने के लिए अप्लाई करते हैं जिनमें से कुछ ही इसे पास करके सफल हो पाते हैं.

चलिए जान लेते हैं कि इस ऑफिसर के कर्तव्य क्या क्या होते हैं?

आईएएस ऑफिसर के कर्तव्य

  • अपने कार्य वाले क्षेत्र में लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करके रखना
  • सरकार के डेली अफेयर्स को हैंडल करना.
  • कार्यकारी मजिस्ट्रेट मुख्य विकास अधिकारी जिला विकास आयुक्त के रूप में काम करना
  • नीतियों को लागू करने के लिए फंड और रिसोर्सेज को इंप्लीमेंट करना
  • उन जगहों की यात्रा करना जहां पर नीतियों को लागू किया गया है
  • यह सुनिश्चित करना कि जो फंड दिए गए हैं वह सही प्रकार से उपयोग हो रहे हैं या नहीं

आईएएस की तैयारी कैसे करें?

इस की तैयारी करने के पहले आपको यह जानना जरूरी है कि इस के लिए योग्यताएं क्या क्या होनी चाहिए।

1. 12वीं क्लास को पास करें

इस की परीक्षा में बैठने के लिए 12वीं में. शिखा सूचक लेना है आप किसी भी स्ट्रीम से 12वीं की परीक्षा पास कर सकते हैं.

2. ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करें

आपको ग्रेजुएशन में कोई जरूरी नहीं कि किसी खास स्ट्रीम में पास होना जरूरी है बल्कि अब किसी भी स्ट्रीम में पढ़कर इसमें जा सकते हैं

3. यूपीएससी के परीक्षा में बैठे

आपको इसकी जानकारी रखनी जरूरी है कि साल में ये परीक्षा कौन से महीने में ली जाती है और उसके अनुसार आपको तैयारी करना जरूरी है.

4. प्रारंभिक परीक्षा पास करें

इस परीक्षा में सबसे पहला स्टेज होता है प्रारंभिक परीक्षा पास करने के बाद ही आप मुख्य परीक्षा में बैठ सकते हैं.

5. मुख्य परीक्षा पास करें

मुख्य परीक्षा पास करने के बाद ही आप इसके अगले चरण में जा सकते हैं यानी कि इंटरव्यू में बैठ सकते हैं.

6. इंटरव्यू पास करें

जब आप मुख्य परीक्षा पास कर लेते हैं तो फिर आप को साक्षात्कार के लिए बुलाया जाता है जो कि आपका अंतिम चरण होता है इसमें पास करने के बाद में आपको ये की जॉब प्राप्त हो जाती है.

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको बेहद पसंद आई होगी.

आज के इस पोस्ट के माध्यम से आप समझ गए होंगे कि आईएएस का पूरा नाम क्या होता है इसका हिंदी अर्थ क्या है. आप यह भी समझ ही गए होंगे कि इसका फुल फॉर्म क्या होता है (What is the full form of IAS in Hindi)?

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे जरूर शेयर करें

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment