SSC CHSL की तैयारी कैसे करें? घर बैठे एग्जाम करें क्लियर 

सरकारी नौकरी की चाह हर युवा की होती है, इसके लिए सभी अलग अलग परीक्षाओं की तैयारी भी करते है। कोई 10th पास करने के बाद ही जॉब पा लेता है, तो कोई 12th के बाद इस ओर मेहनत करने लग जाता है। यदि आपने भी अपने इंटरमीडिएट का एग्जाम फाइनल कर लिए है, तो एसएससी सीएचएसएल एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है। आज हम उन्हीं की मदद के लिए बताने वाले है कि SSC CHSL की तैयारी कैसे करें। आपको इस लेख को अंत तक पढ़ना है, तभी सारे कॉन्सेप्ट अच्छे से क्लियर हो पाएंगे। 

एसएससी सीएचएसएल के जरिए कई पदों पर अभ्यर्थियों की नियुक्ति की जाती है। यदि आप भी यह परीक्षा देना चाहते है, तो इसके पैटर्न, एग्जाम के लिए योग्यता, सिलेबस, इत्यादि के बारे में संपूर्ण जानकारी जुटा ले। आज के आर्टिकल में पूरी डिटेल दी गई है, जो आपको सफल होने तक का रास्ता दिखाएंगे। 

SSC CHSL क्या होता है? 

SSC का फुल फॉर्म Staff Selection Commission होता है और CHSL का फुल फॉर्म Combined Higher Secondary Level होता है। इस एग्जाम के जरिए सेंट्रल लेवल पर जॉब दिया जाता है और हर वर्ष इसकी विभिन्न वेकेंसी निकाली जाती है।

इस परीक्षा को पास करने वाले लोअर डिविजन क्लर्क, डाटा एंट्री ऑपरेटर, सोर्टिंग असिस्टेंट, जूनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट और पोस्टल असिस्टेंट के पदों पर नियुक्त किए जाते है। यदि आपने 12th की बोर्ड परीक्षा पास कर ली, तो आप इसके लिए अप्लाई कर सकते है। शेष जानकारी आपको आगे बताई जाएगी, जहां आप अपनी योग्यता देख सकते है।

ये भी अवश्य पढ़ें:

SSC CHSL के लिए योग्यता क्या होती है?

यदि आपको SSC CHSL की परीक्षा देनी है, तो पहले यह पता कर ले कि आप इसके योग्य है या नहीं। आपके पास शैक्षणिक योग्यता, उम्र सीमा, आदि होनी चाहिए। उसके बारे में हम आपको यहां बताने वाले है, उसे पढ़ने के बाद ही एप्लीकेशन के बारे में विचार करें। 

  • यदि आपने 12th बोर्ड की परीक्षा पास कर ली है, तो आप इसके योग्य है।
  • आप अपना इंटरमीडिएट साइंस, कॉमर्स या आर्ट्स किसी से भी कर सकते है।
  • आपको बस पासिंग मार्क्स लाना है, इसके लिए कोई भी न्यूनतम प्रतिशत निर्धारित नहीं है। 
  • आपकी उम्र 18 वर्ष से लेकर 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए, वहीं आरक्षित वर्गों को उम्र में कुछ छूट दी जाती है। 
  • यदि आप ओबीसी कैटेगरी से है, तो आपको 3 वर्ष की छूट मिलती है।
  • अगर आप एससी/एसटी से है, तो 5 वर्षो का छूट दिया जाता है।
  • इसके अतिरिक्त दिव्यांगों के लिए भी छूट का प्रावधान है, जो इस प्रकार है, PwD(अनारक्षित-10 साल, ओबीसी-13 साल और एससी/एसटी- 15 साल)। 

SSC CHSL की परीक्षा पैटर्न क्या है?

इस परीक्षा को तीन चरणों में दिया जाता है और हर चरण को पास करने के बाद ही अंत में जॉब दिया जाता है। उसी के बारे में यहां विस्तार से बताया जाएगा। सबसे पहले जानते है कि वो तीन स्टेप कौन से है:

  1. Tier 1- कंप्यूटर आधारित टेस्ट परीक्षा
  2. Tier 2- Descriptive पेपर (ऑफलाइन)
  3. Tier 3-डेटा एंट्री स्पीड टेस्ट/ टाइपिंग टेस्ट

अब इन सभी के बारे में एक एक करके अच्छे से उल्लेख करेंगे। 

1. Tier 1

इस परीक्षा को ऑनलाइन कंप्यूटर के द्वारा दिया जाता है, इसमें चार अलग अलग सेक्शन में सवाल पूछे जाते है और सभी में 25 प्रश्न रहते है। इस प्रकार कुल 100 क्वेश्चन इस लेवल में रहते है और हर सवाल 1 अंक का होता है। इस परीक्षा में उम्मीदवारों से Reasoning, General Awareness,Quantitative Aptitude और English Comprehensive के प्रश्न पूछे जाते है। 

पूरे पेपर को हल करने के लिए एक घंटे का समय दिया जाता है, यदि अभ्यर्थी दिव्यांग है, तो उन्हें 80 मिनट का समय मिलता है। हर सवाल का एक उत्तर सही होता है, गलत जवाब देने पर 0.5 अंक काट लिए जाते है। 

2. Tier 2

अब बात करते है दूसरे चरण की, जो उम्मीदवार Tier 1 पास कर जाते है, उन्हें यह परीक्षा देने दिया जाता है। इसमें आपको ऑफलाइन एग्जाम देना होता है और आंसर लिखित में होता है। आपको कुछ टॉपिक दिए जाते है, जिससे संबंधित आपको निबंध, पत्र लेखन, इत्यादि लिखना होता है। आपको राजनीति, सामाजिक समस्या, टेक्नोलॉजी, वित्त और अर्थव्यवस्था, खेल और पर्यावरण से सवाल दिए जाते है। 

आपको निबंध 250 से 300 शब्दों में लिखना होता है और वहीं लेटर के लिए शब्द सीमा 150 से 200 तक रहता है। इन्हें भी सॉल्व करने के लिए एक घंटे का समय मिलता है और दिव्यांगों के लिए 80 मिनट का समय निर्धारित किया जाता है। 

3. Tier 3

यह सबसे अंतिम चरण होता है, जहां आपकी स्किल जांच की जाती है। आपको एक निश्चित समय में कुछ शब्दों को टाइप करना होता है, यदि आप इसे भी पास कर जाते है तो आपको जॉब के लिए बुला लिया जाता है। इसके बाद ही अंतिम रूप से सारे दस्तावेजों की वेरिफिकेशन होती है और फिर आप आपकी नियुक्ति हो जाती है। 

SSC CHSL एग्जाम की सिलेबस क्या है?

किसी भी परीक्षा के तैयारी के लिए उसके सिलेबस के बारे में जान लेना बुद्धिमानी होती है। आप उसके बाद ही तय कर पाते है कि क्या पढ़ना है और अपना टाइम टेबल कैसा बनाना है। आइए, इस एग्जाम के सिलेबस के बारे में विस्तार से जानते है। 

1. Reasoning

इस विषय में आपको विभिन्न टॉपिक पढ़ने होंगे, जैसे- कोडिंग-डिकोडिंग, मैट्रिक्स,शब्द निर्माण, महत्वपूर्ण सोच, दृश्य स्मृति, आरेखन निष्कर्ष, कथन निष्कर्ष, सामाजिक बुद्धिमत्ता, संख्यात्मक संचालन, भेदभाव, भावनात्मक बुद्धिमत्ता, दिनांक और शहर मिलान, अंकगणितीय तर्क, समस्या समाधान, रक्त सम्बन्ध, न्यायशास्त्रिय तर्क पता मिलान, प्रतीकात्मक संचालन, अलंकारिक वर्गीकरण। 

2. General Awareness

इसके अंर्तगत भी आपको कुछ खास चैप्टर की पढ़ाई करनी होती है, उन्हीं में से कुछ इस प्रकार है- Current Affairs, वैज्ञानिक अनुसंधान, भौतिकी, जीवविज्ञान, पर्यावरण, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारत और विश्व का भूगोल, भारतीय इतिहास और संस्कृति, खेल, राजनीति और रसायन शास्त्र, भारत का संविधान, पुस्तकें और लेखक, महत्वपूर्ण तिथियां,  देश-विदेश में घटित होने वाली घटनाएं

3. Quantitative Aptitude

यहां आपको गणित से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण टॉपिक की पढ़ाई करनी होगी, जैसे- त्रिभुज, वृत्त, औसत, दशमलव, प्रतिशत, त्रिकोणमिति, लाभ और हानि, पूरक कोण, साधारण ब्याज, उंचाई और दूरी, चक्रवृद्धि ब्याज, वृत्ताकार शंकु, चतुर्भुज, प्रिज्म, पिरामिड, संख्याओं के बीच सम्बन्ध, बार डायग्राम, अनुपात और अनुपात, रैखिक ग्राफिक समीकरण, स्पर्शरेखा, ज्यामिति और क्षेत्रमिति, आरेख और पाई-चार्ट, आयताकार समानांतर चतुर्भुज

4. English

एसएससी सीएचएसएल के लिए इंग्लिश पर ही ध्यान देना आवश्यक है। यदि आप इसकी तैयारी कर रहे है, तो इन्हीं चैप्टर पर ध्यान दे। Verbs, Spelling Test, Spotting, Errors, Fill in the Blanks, Sentence Completion, Shuffling of Sentence Parts, Synonyms & Antonyms, Comprehension Passage, Reading comprehension, One Word Substitution, Spelling Detecting mis-spelt words, Sentence Improvement, Idioms & Phrases, Shuffling of Sentences in a Passage, Active and Passive Voice, Conversion into Direct/ Indirect Narration, etc.

SSC CHSL की तैयारी कैसे करें? अपनाएं खास टिप्स

आप जिस उम्मीद के साथ यहां आए थे, उसी के बारे में बताएंगे। आपको अपनी तैयारी कुछ खास तरीके से करनी होगी, ताकि पहले ही प्रयास में आपको सफलता प्राप्त हो। 

  • सबसे पहले पूरे सिलेबस को समझें, आपको देखना होगा कि किस पेपर के लिए क्या पढ़ना है और कौन कितने अंक का है।
  • सवाल कैसे आयेंगे और किसमें अधिक मार्क्स के सवाल पूछे जाएंगे, इन सभी के बारे में पढ़ कर समझ ले।
  • अपना एक टाइम टेबल बनाएं कि कब और कितना आप किस विषय को पढ़ेंगे। उसी के अनुसार हर दिन अपनी तैयारी करें और टारगेट को पूरा करते जाएं। 
  • तैयारी पूरी हो जाने के बाद मॉक टेस्ट जरूर हल करें, इससे आपको अपनी कमी दिखाई देती है। हर दिन एक मॉक टेस्ट जरूर हल करें और गलतियों को सुधारते जाएं। 
  • पढ़ाई करते समय एकांत जगह की तलाश करें, ताकि आपका पूरा फोकस अपनी पढ़ाई पर ही रहें। इधर उधर मन भटकाने वाले चीजों से दूर रहें, जैसे मोबाइल, टीवी, आदि। 
  • अपनी सेहत का भी ध्यान रखें, पौष्टिक आहार ले और पर्याप्त नींद भी ले। यदि आपका स्वास्थ्य खराब रहेगा, तो आप अपनी तैयारी अच्छे से नहीं कर पाएंगे। 

SSC CHSL एग्जाम देने से पहले खास बातों का ध्यान रखें:-

आप चाहे कोई भी परीक्षा दे, कुछ अहम बातों का ध्यान रखना पड़ता है। कभी कभी अपनी ही गलतियों की वजह से हम एग्जाम देने से वंचित रह जाते है। उन्हीं के बारे में आपको आगाह करने जा रहे है, जो अभ्यर्थी आमतौर पर भूल जाया करते है। 

  • जिस टॉपिक से अधिक सवाल पूछे जाते है, उन्हें अधिक समय देकर तैयारी करें। सब कुछ कवर करने के चक्कर में आप आसान सवालों को भी छोड़ सकते है। 
  • जब सवाल दिए जाएं, तो पूरा चेक कर ले कि आपको पहले किसका आंसर आता है। जिनके जिनके जवाब आते है, उन्हें ही पहले बनाएं और बाकी को अंत में हल करें। 
  • ऑब्जेक्टिव सवालों को हल करने के साथ ही ओएमआर शीट पर सर्कल भी करें। कभी कभी सारे जवाब आते हुए भी आप सर्कल करने से चूक सकते है। 
  • अपना आईडी, पेन, इत्यादि एग्जाम हॉल में जाने से पहले अच्छे से चेक कर ले। कभी कभी स्टूडेंट आईडी प्रूफ ले जाना भूल जाते है, जिससे उन्हें परेशानी उठानी पड़ती है। 
  • अपना रोल नंबर और सेंटर डिटेल सब सही से भरें, गलत जानकारी देने से आपका पेपर पेंडिंग में जा सकता है और सारी मेहनत बर्बाद हो जायेगी। 

SSC CHSL कर्मचारियों की सैलरी कितनी होती है?

आपको हमने बताया है कि कौन कौन से पोस्ट आपको इस परीक्षा के द्वारा मिलते है। उसी के अनुसार सैलरी भी बनती है, इन्हें हर महीने 24,000 से लेकर 35,000 तक का वेतन दिया जाता है। इनकी ग्रेड पे भी 1900 से 2400 तक होती है और मल्टीटास्किंग अभ्यर्थी को 1800 का ग्रेड पे दिया जाता है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि 12th की योग्यता पर यह पेमेंट उचित है। 

निष्कर्ष

हमने आपको सब कुछ बताया है, जिसकी आवश्यकता एसएससी सीएसएचएल की परीक्षा में होगी। इसके बाद में आपको कोई और सवाल पूछना है, तो आप कमेंट बॉक्स के जरिए पूछ सकते है। आज हमने आपको बताया कि SSC CHSL की तैयारी कैसे करें, उससे संबंधित सारे टिप्स भी दे दिए है। उम्मीद करते है कि आपको यह लेख पसंद आया होगा और सारी डिटेल भी मिल गई होगी। इसी तरह के आर्टिकल पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़ें रहे और नए नए इनफॉर्मेशन पाते रहे। 

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment

x