DEO Full Form – डीईओ का पूरा नाम क्या है?

अक्सर लोगों को सरकारी नौकरी पसंद होता है और यही वजह है की कई लोगों को डिस्ट्रिक्ट एजुकेशन अफसर बनने का शौक होता है लेकिन बहुत कम लोग ही जानते हैं की डीईओ का फुल फॉर्म क्या है (DEO Full Form).

आज से देखो वह सरकारी नौकरी पाना चाहता है और इसके लिए कड़ी मेहनत भी कर रहा है लेकिन कंपटीशन ज्यादा होने के कारण बहुत कम लोग ही उसके लिए चुने जाते हैं.

कुछ लोगों को तो इसके बारे में बहुत कम जानकारी होती है और यही वजह है कि आज हमने यह निर्णय लिया कि आपको बताया जाए कि इसका हिंदी में पूरा नाम क्या होता है.

तो चलिए जानते हैं की इसका फुल फॉर्म क्या होता है (What is the full form of DEO in Hindi).

डीईओ का फुल फॉर्म क्या है – What us the full form of DEO in Hindi?

DEO Full Form

 

डीईओ का फुल फॉर्म District Educational Officer है.

इसका हिंदी में पूरा नाम डिस्ट्रिक्ट एजुकेशनल ऑफिसर होता है जिसका अर्थ होता है जिला शिक्षा अधिकारी।

पूरे जिले में शिक्षा का नियंत्रण जिला शिक्षा अधिकारी के अंतर्गत होता है. जिला शिक्षा अधिकारी शिक्षकों, कर्मचारियों और आम जनता की शिकायतों का मैनेजमेंट, सुनवाई और हल भी करता है.

शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों। के द्वारा जो भी काम किया जाता है उनका दिशा निर्देश जिला शिक्षा अधिकारी के द्वारा किया जाता हैद्वा

हर जिले के अंदर में 3 District Educational Officer होते हैं क्योंकि माध्यमिक स्कूलों के लिए और अलग-अलग तरह के होते हैं.

इस पद के अंतर्गत ही लड़कों/लड़कियों और प्राथमिक स्कूलों की जिम्मेदारी होती है. उन्हें प्रत्येक स्कूल में साल में एक बार जरूर जाना होता है.

DEO full form in medical

Desired Exhaust Oxygen

In computer

Data Entry Operator

In Educational job

District Educational Officer

In defence

Defence Estates Officer

ssc deo full form

Data Entry Operator 

In hospital

Desired Exhaust Oxygen

In police

Direct Entry Office

डीईओ की निम्नलिखित जिम्मेदारी होती है:

  • प्राइवेट स्कूलों के पंजीकरण और निगरानी के लिए
  • स्कूल सिलेबस पूरी तरह से और समय पर कवर हो
  • फाइनेंसियल भुगतान के लिए बिलों की जाँच करना
  • शिक्षा का बजट तैयार करना
  • जिला विकास कार्यक्रम तैयार करना
  • स्कूल भवनों को बनाए रखना

निष्कर्ष

सरकारी नौकरी की तैयारी करने वाले हर छात्र को ये जरूर जानना चाहिए की जिला शिक्षा अधिकारी कैसे बना जाता है और अगर आप इसका पूरा नाम नहीं जानते थे तो इसको अब अच्छी तरह से जान चुके हैं.

हम उम्मीद करते हैं की आपको ये पोस्ट जरूर अच्छी लगी होगी क्यों की इसमें आपको ये बताया की डीईओ का फुल फॉर्म क्या है (full form of DEO in Hindi) और इसका हिंदी अर्थ क्या होता है.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

1 thought on “DEO Full Form – डीईओ का पूरा नाम क्या है?”

Leave a Comment

x