SSI Full Form – SSI का फुल फॉर्म क्या है?

दुनिया में तो कई शब्द है जिनके छोटे नाम मौजूद हैं और आज की पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि एसएसआई का फुल फॉर्म क्या है (SSI Full Form) और इसका अर्थ क्या होता है.

यह एक ऐसा शब्द है जिसका कई कैटेगरी में विभिन्न नाम मौजूद है जिसका कंप्यूटर के क्षेत्र में मेडिकल के क्षेत्र में और बैंकिंग के क्षेत्र में भी इस्तेमाल किया जाता है.

इसलिए आज के पोस्ट में हमने सोचा कि आपको बताया जाए कि इस शब्द का पूरा नाम क्या होता है और इसका मतलब क्या है.

SSI का पूरा नाम क्या है – What is the full form of SSI in Hindi?

SSI Full Form - SSI का फुल फॉर्म क्या है?

SSI का फुल फॉर्म Supplemental Security Income है.

इसे हिंदी में हम सप्लीमेंटल सिक्योरिटी इनकम बोल सकते हैं जिसका अर्थ होता है पूरक सुरक्षा आय.

सोशल सिक्योरिटी इस कार्यक्रम को चलाती है.

यह संगठन लिमिटेड सैलरी और ऐसे लोगों को मासिक खर्चे देती है जिनके पास बिल्कुल कुछ नहीं है और या तो फिर वह शारीरिक रूप से विकलांग, आंखों से लाचार या 65 की उम्र से ज्यादा के लोग हैं.

इसके तहत बच्चों को भी राशि दी जाती है जो शारीरिक रूप से विकलांग है या फिर जिनकी आंखों में रोशनी नहीं है.

एसएसआई समाजिक सुरक्षा से कैसे अलग है?

बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो एस एस आई के लिए योग्य है और उनको इस सोशल सुरक्षा के तहत लाभ भी मिलते हैं.

इसके तहत ऐसे लोगों और उनके परिवार के कुछ सदस्यों को भी सामाजिक सुरक्षा के लाभ मिलते हैं जिन्होंने सामाजिक सुरक्षा के टैग भरे हैं और लंबे समय तक काम भी किया है.

यह दूसरे सामाजिक सुरक्षा लाभों से थोड़ा अलग है क्योंकि इसमें उन लोगों को इसका लाभ नहीं मिलता जो जिन्होंने या उनके परिवार के सदस्यों ने पहले कुछ काम किया है.

एसएसआई को फंड करने में सबसे अहम भूमिका संयुक्त राज्य अमेरिका की है.

अधिकतर राज्यों में इससे जुड़े लोगों को मेडिकल सहायता भी प्रदान की जाती है जिसमें अस्पताल में रहने का बिल, डॉक्टर की फीस, दवाओं की खर्च को शामिल किया जाता है.

कई राज्य तो कुछ निश्चित एसएसआई प्राप्तकर्ता को सप्लीमेंट भी प्रदान करते हैं.

किसके प्राप्तकर्ता को खाना भी प्रदान किया जा सकता है कुछ राज्यों में खाने को लेकर भी लोगों को सहायता दी जाती है.

इस सामाजिक सुरक्षा के तहत महीने की 1 तारीख को लोगों को राशि पहुंचा दी जाती है

इस सामाजिक सुरक्षा का लाभ उठाने के लिए इंसान का विकलांग, अंधा या फिर 65 या 65 साल से अधिक की एक उम्र उम्र होना जरूरी है.

इस योजना का लाभ उठाने के लिए यह बातें भी जरूरी है:

  • अमेरिकी नागरिक या फिर एक योग्य विदेशी होना.
  • 50 राज्यों में से किसी एक राज्य में रहते हो या फिर कोलंबिया जिला या उत्तरी मारियाना देश में निवास करते हैं.
  • 30 दिन से अधिक दिनों के लिए लगातार अनुपस्थित नहीं होना है.

Full Form in Computer

इसका फुल फॉर्म Small-Scale Integration है.

पहले इंटीग्रेटेड सर्किट मैं सिर्फ कुछ ट्रांजिस्टर ही होते थे इसीलिए इसे स्मॉल स्केल इंटीग्रेशन भी बोला जाता था.

10 के अंतराल में नाम रिंग किए गए हैं ट्रांजिस्टर वाले सर्किट का उपयोग किया जाता था.

शुरुआत के कंप्यूटर के विकास में इनका महत्वपूर्ण योगदान था.

एसएसआई के बाद वैसे सिस्टम को पेश किया गया जिसमें प्रत्येक सर्किट पर सैकड़ों ट्रांजिस्टर थे और इसीलिए उन्हें Medium-Scale Integration कहा गया.

निष्कर्ष

कंप्यूटर के काम करने में इंटीग्रेटेड सर्किट का काफी महत्व होता है. इस में उपयोग होने वाले ट्रांजिस्टर शुरुआती दौर में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते थे और इन्हीं के माध्यम से कंप्यूटर भी काम करता था इस पोस्ट के माध्यम से हमने इसका पूरा नाम क्या होता है इसकी जानकारी दी है.

इसके अलावा अमेरिका में चलाए जा रहे हैं गरीब लोगों और विकलांगों के लिए सुरक्षा सेवाओं में से एक सेवा के बारे में जानकारी दी जिसके तहत कई लोगों को इसका फायदा हर महीने मिलता है. हम उम्मीद करते हैं कि आपको समझ में आ गया होगा कि एसएसआई का फुल फॉर्म क्या होता है.

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment