PNG Full Form – PNG का पूरा नाम क्या है?

इंटरनेट पर तस्वीरों को कई विभिन्न फॉर्मेट में अपलोड किया जाता है लेकिन क्या आप जानते हैं की PNG का फुल फॉर्म क्या है (PNG Full Form).

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताएँगे की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका क्या अर्थ है.

तो अगर आप जानकारी लेना चाहते इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें.

PNG का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of PNG in Hindi?

PNG का फुल फॉर्म “portable Network Graphics” होता है.

इसे हिंदी में “ पोर्टेबल नेटवर्क ग्राफिक्स” कहते हैं.

इसे आम भाषा में “Ping” भी कहा जाता है.

यह अनकंप्रेस्ड रेखापुंज इमेज इंटरनेट पर सबसे अधिक उपयोग किया जाने वाला फॉर्मेट है. इसका मतलब पोर्टेबल ग्राफिक्स फॉर्मेट होता है.

यह दोष रहित डेटा कंप्रेशन फार्मेट को ग्राफिक्स इंटरचेंज फॉर्मेट (GIF) (Graphics Interchange Format) में बदलने के लिए बनाया गया है.

Portable Network Graphic (PNG) में जब एक इमेज फाइल सेव होती है तब वह पीएनजी फाइल कहलाती है.

पीएनजी फाइल्स भी GIF फाइल्स के जैसे lossless Compression तकनीक से युक्त होती है और सामान्यता यह ग्राफिकल (Graphical) वेब इमेजेस (images) को स्टोर करने के लिए उपयोग में आती है.

यह इमेजेस पारदर्शी होती है यानी कि यह इमेजेस बैकग्राउंड रहित होती है. यह इसकी सबसे महत्वपूर्ण बात होती है. इसलिए बैकग्राउंड वाली जगहों पर इसका ज्यादा उपयोग किया जाता है. इससे एक फायदा यह होता है कि बैकग्राउंड हाइड (Hide) नहीं होता है.

PNG फॉर्मेट में ज्यादातर आइकंस (icons) होते हैं एवं अन्य इमेज फॉर्मेट से इनका साइज भी कम होता है.

सन 1994 में यह फॉर्मेट आया था, उस समय JPEG और GIF फॉर्मेट बहुत पहले से मौजूद थे. इसलिए इसमें इन दोनों फॉर्मेट की बहुत सारी विशेषताएं मौजूद है.

इस इमेजेस में 24 bit कलर्स JPEG के जैसे सपोर्ट करती है. GIF फॉर्मेट के विस्तृत इस्तेमाल के लिए लाइसेंस की जरूरत पड़ती है इसलिए GIF के विकल्प के रूप में PNG को Launch किया गया था.

पीएनजी फॉर्मेट के मुख्यतः निम्न फीचर्स होते हैं: –

  • इस फॉर्मेट में कलर ट्रांसपेरेंट के साथ-साथ Transparency लेवल भी सुनिश्चित कर सकते हैं.
  • इस फॉर्मेट में आसानी और तीव्र गति से इमेज इंटरलेसिंग मुमकिन है.
  • इस फॉर्मेट में इमेज की कलर ब्राइटनेस कम या ज्यादा गामा करेक्शन की मदद से किया जा सकता है.
  • इस फॉर्मेट की इमेजेस ट्रू कलर अथवा Grey Scale Formats में भी सेव (Save) हो सकती है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से आपने जाना की PNG का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of PNG in Hindi)?

आपने ये भी जाना की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका क्या अर्थ है.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ भी शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment