PM Kisan Yojana : जिन भी किसानों को नहीं मिली 2000 रुपये की क़िस्त उन्हें ये करना जरुरी है

PM Kisan Yojana 10th Kist Date :प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना देशभर के किसानों के लिए तोहफे के रूप में शुरू किया गया और जिसके जरिए देशभर के किसानों को सारा लाभ प्राप्त होता है. यहां पर हम प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना दसवीं क़िस्त की जानकारीआपके लिए लेकर आए हैं.

नीचे दिए गए जानकारी के अनुसार आप पीएम किसान योजना की दसवी किस्त की तारीख देख सकते हैं जोकि 1 जनवरी 2022 है. पीएम किसान योजना के ऑफिशल वेबसाइट पर पेमेंट स्टेटस कैसे चेक कर सकते हैं और महत्वपूर्ण लिंक कैसे प्राप्त कर सकते हैं इन सबों के बारे में जानेंगे. 

PM kisan samman nidhi yojna की शुरुआत 2018 में भारत सरकार श्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी. इस योजना के तहत अभी तक बहुत से लोगों ने इस योजना का लाभ उठा चुके हैं. आप भी एक नए किसान के रूप में पीएम किसान सम्मान निधि योजना के साथ पंजीकरण कर सकते हैं और पीएम किसान योजना का लाभ उठा सकते हैं. आप अपने भुगतान की स्टेटस ऑफिसियल वेबसाइट pmkisan.nic.in पर देख सकते हैं.

प्रधानमंत्री किसान योजना क्या है – What is the PM KIsan Yojana in Hindi?

योजना का नाम पीएम किसान सम्मान निधि योजना
सञ्चालन भारतीय केंद्रीय मंत्रालय
लाभार्थी छोटे और मार्जिनल किसान
लाभ 6000 रुपये (3 इन्सटॉलमेंट/2000 रूपये)
योजना की विशेषता किसानो को वित्तीय लाभ देना
स्थान भारत
केटेगरी योजना
आधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in/

छोटे और सीमांत किसानों के लिए केंद्र सरकार ने पीएम किसान योजना का शुरुआत किया. यह योजना 1 दिसंबर 2018 में लागू हुआ था. इस योजना में किसानों को उनके घूमने के लिए तीन किस्तों में भुगतान किए गए 6,000 रुपए प्रतिवर्ष सहायता का प्रावधान है. 

राज्य सरकार और केंद्र शासित प्रदेश प्रशासन के समर्थन से, किसान परिवारों को कार्यक्रम के लिए सहायक किसानों के रूप में पहचाना जाएगा. और यह पैसा लाभार्थियों को सीधे भेज दी जाएगी। यहाँ परिवार की परिभाषा में पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे शामिल हैं।

पीएम किसान 10वीं किस्त का पैसा कब तक आएगा?

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना को सरकार ने किसानों को उनकी सहायता के लिए शुरू किया है और इसीलिए अभी तक आठ क़िस्त प्राप्त कर किसान अब अगले क़िस्त के इंतजार में हैं और उनके बीच यही सवाल है कि पीएम किसान दसवीं क़िस्त का पैसा कब तक आएगा. 

इसी सवाल के जवाब के साथ हम इस पोस्ट को लेकर आए हैं जहां पर हम आपको दसवीं किस्त के पैसे मिलने की तिथि की जानकारी देंगे. केंद्र सरकार के अनुसार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के दसवीं किस्त की रकम दिसंबर 2021 से लेकर मार्च 2022 के बीच दी जाएगी आज इसके शुरुआत 1 जनवरी 2022 से हो चुकी है. आधिकारिक सूचना के लिए आप इसको ऑफिशियल वेबसाइट को चेक कर सकते हैं.

StateTotal Beneficiaries RegisteredPayment Success
Chandigarh462320
Himachal Pradesh951,465909,059
Kerala3,709,7813,424,441
Lakshadeep2,1171,284
Andhra Pradesh5,810,8564,488,040
Haryana1,943,8861,772,290
Jammu & Kashmir1,205,671896,746
Ladakh18,87216,818
Punjab2,375,0511,758,294
Sikkim19,65211,434
Andman and Nicobar Islands17,28016,229
Bihar8,190,2618,012,856
Chhattisgarh3,664,2862,578,076
Karnataka5,658,9475,263,656
Arunachal Pradesh98,23494,105
Gujarat6,291,5525,743,179
Jharkhand3,071,0811,540,063
Nagaland213,564175,329
Odisha4,050,2273,663,975
Rajasthan7,751,5557,031,102
Assam3,122,4991,434,446
Tamilnadu4,863,3543,771,509
West Bengal2,205,3711,406,375
Uttar Pradesh27,975,94725,532,728
Delhi16,28014,865
Maharashtra11,426,7229,404,177
Puducherry11,10810,173
Uttrakhand912,230844,469
Manipur596,709270,735
Goa11,7949,052
Madhya Pradesh8,851,7958,343,286
Meghalaya191,893181,023
Dadar and Nagar Haveli. daman and Diu15,0119,927
Telangana3,933,8373,602,027
Tripura238,865211,309
Mizoram198,82991,050

PM Kisan 10th Installment Status Check Process 2022

मोदी सरकार द्वारा शुरू किए गए प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना कल आप पूरे देश के किसानों को दिया जा रहा है इसीलिए इस योजना के लिए आवेदन किया है उन्हें Pm Kisan 10th Installment का इंतजार है. जिसके जरिए उन्हें दसवीं पीएम किसान योजना के माध्यम से प्राप्त होगी. तो जो भी किसान इस योजना के जरिए लाभ प्राप्त कर रहे हैं और अगले किस्त के लिए Pm Kisan 10th Installment Status चेक करना चाहते हैं तो इसकी जानकारी व सीधे अपने मोबाइल फोन पर प्राप्त कर सकते हैं और इसके अलावा ऑफिशियल वेबसाइट में जाकर भी दसवीं किस्त की जानकारी हासिल कर सकते हैं. इसके लिए उन्हें आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर लॉग इन करना होगा.

अगर आप नहीं जानते कि स्टेटस चेक करने की प्रक्रिया क्या है तो फिर हम आपको इसी पोस्ट में PM Kisan 10th Installment Status Check करने का पूरा तरीका बता रहे हैं जिसे फॉलो करके आप भी पीएम किसान योजना की दसवीं किस्त की जानकारी हासिल कर सकते हैं और अपने एप्लीकेशन का स्टेटस भी चेक कर सकते हैं. अभी तक किसानों को इस योजना के तहत 8 किस्तों के लाभ किसानों को सरकार ने भेज दिया है और अब सभी को दसवीं किस्त का इंतजार है.

पीएम किसान के अनुसार पात्रता मानदंड – Eligibility criteria according to pm kisan Yojana

इस योजना के तहत सारे किसान जिनके पास खुद का जमीन है वह लाभ उठा सकते हैं. ज़मींदार किसानों के परिवार को शासन के दिशा-निर्देशों द्वारा एक ऐसे परिवार के रूप में परिभाषित किया गया है जिसमें पति, पत्नी और नाबालिग बच्चे शामिल हैं.

जिनके पास संबंधित राज्य या केंद्र शासित प्रदेश के कैडस्ट्रे के अनुसार कृषि योग्य भूमि है. लाभार्थियों की पहचान करने के लिए मौजूदा भूम कार्यकाल प्रणाली का उपयोग किया जाता है.

table 

पीएम किसान के अंतर्गत मिलने वाले फायदे – Benefits paid under the pm Kisan Yojana

पीएम किसान योजना के अंतर्गत. सभी किसान परिवारों को प्रतिवर्ष 6,000 रुपए आय की सहायता प्रदान की जाती हैं. जिनके पास खुद के नाम पर कृषि योग्य जमीन है, चाहे उनके उस जमीन का आकार किसी भी तरह का क्यों ना हो.

6,000 रुपए की राशि का भुगतान प्रत्येक वर्ष तीन समान किस्तों में निम्नलिखित अनुसार किया जाता है.

  1. अप्रैल से जुलाई तक के महीने में 2,000 रुपए का भुगतान किया जाता है.
  2. अगस्त से नवंबर तक के महीने में 2,000 रुपए का भुगतान किया जाता है.
  3. दिसंबर से मार्च तक के महीने में 2,000 का भुगतान किया जाता है.
Installment TimingInstallment Amount
Apr-July2000
Aug-Nov2000
Dec-March2000

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2022

पीएम किसान सम्मान निधि योजना जो कि भारत सरकार द्वारा की गई महत्वपूर्ण पहलो में से एक है. इस योजना का उद्देश्य देश के प्रत्येक किसान को लाभ प्रधान करना है. जिन किसानों ने 30 जून 2021 से पहले पीएम किसान योजना के लिए पंजीकरण कराया था. वे इस राशि को दो भागों में बांट कर इस वर्ष 4,000 रुपए प्राप्त कर सकते हैं.

अंतरिम केंद्रीय बजट के दौरान, केंद्र सरकार ने दिसंबर 2018 से पीएम किसान योजना शुरू करने का फैसला किया. सबसे पहले पीएम किसान योजना की शुरुआत 24 फरवरी 2019 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने की थी. पीएम किसान सम्मान निधि 2021 के तहत प्रत्येक किसान को 2,000 रुपये देकर पहली किस्त लगभग 1 करोड़ किसानों को हस्तांतरित की गई.

Dec-March 2021-202210,11,36,632
Apr-Jul 2021-202211,08,93,551
Dec-Mar 2020-2021 10,23,17,794
Aug-Nov 2020-202110,22,79,156
Apr-Jul 2020-2021 10,49,25,226
Dec-March 2019-20208,95,65,531
Aug-Nov 2019-2020 8,76,18,436
Apr-Jul 2019-2020 6,63,17,718
Dec-March 2018-2019 3,16,07,334

How To Register For Pm Kisan Yojana – पीएम किसान योजना नया किसान पंजीकरण

 किसान जो पीएम किसान सम्मान निधि योजना 2021 का लाभ लेना चाहते हैं, वे इसके लिए स्वयं या किसी नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. पीएम किसान योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया बहुत सरल है और कुछ विवरणों की मदद से आप आसानी से पीएम किसान पंजीकरण फॉर्म भर कर सकते हैं.

पीएम किसान सम्मान निधि योजना ऑनलाइन आवेदन पत्र के लिए कोई भी शुल्क जमा करने की आवश्यकता नहीं है. PM किसान योजना के लिए आवेदन करने के बाद अगली किश्त का लाभ आप प्राप्त कर सकेंगे. नीचे दी गई जानकारी का पालन करते हुए आप आसानी से प्रधान मंत्री किसान योजना 2021 के लिए आवेदन कर सकते हैं.

  • सबसे पहले आप पीएम किसान की ऑफिशियल साइट के होमपेज पर जाएं और दी गई लिंक pmKisan.gov.in पर जाएं.
  • उसके बाद आप, दाहिने दाहिने कोने पर मैन्यू पर क्लिक करें और नया किसान पंजीकरण सेक्शन लिंक पर क्लिक करें.
  • हम आपके सामने एक नया पेज खुला होगा जिस आधार कार्ड नंबर डालें, और अपना राज्य सेलेक्ट करें और एप्लीकेशन फॉर्म के प्रकार बताएं शहरी या देहाती किसान है उसके बाद कैप्चा कोड डालें.
  • अगर आप अपने धार्मिक भाषा का प्रयोग करना चाहते हैं तो आप पेज के दाहिने साइड पर जाकर चुन सकते हैं.
  • दूसरे विवरण भरे जैसे कि, किसान का नाम, पिता का नाम, माता का नाम, जमीन रसीद विवरण, बैंक पासबुक की जानकारी, आधार कार्ड विवरण और पता और अन्य जरूरी है विवरण.
  • यह सब यू रन भरने के बाद सभी कॉलम में दिए हुए जानकारी को पढ़ें और सबमिट कर दे.
  • भविष्य आवश्यकता के लिए पंजीकरण स्लिप क प्रिंट आउट निकाल कर रख दें.

लाभार्थी किसान योजना ऑनलाइन भुगतान की जांच ऐसे करें

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना किसानों की गरिमा को बनाए रखने के लिए है शुरू की गई है की योजना है. जो भी किसान पीएम किसान 10वीं किस्त की स्टेटस जानना चाहते हैं उन्होंने पीएम किसान के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो करें.

  • सबसे पहले आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना के ऑफिशियल वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा।
  • जैसे ही आप पीएम किसान के ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक करोगे आपके सामने का मेन पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में ‘किसान कॉर्नर’ सेक्शन के तहत पीएम किसान 10वीं किस्त लाभार्थी सूची का विकल्प है. आपको इस लिंक पर क्लिक करना है.
  • मोबाइल नंबर, आधार नंबर और खाता संख्या से कोई भी विवरण इनपुट करें. और ‘डेटा प्राप्त करें’ बटन पर क्लिक करें.
  • 10वीं किस्त के लिए पीएम किसान लाभार्थी स्टेटस 2021 आपके स्क्रीन पर दिखाई देगी.
  • आपको पीएम किसान सम्मान निधि लाभार्थी के स्टेटस पर छपे इन सभी विवरणों की सावधानी पूर्वक जांच करें और सुनिश्चित करें कि आप के आधार कार्ड पर छपे विवरण से मैच करता है कि नहीं

PM Kisan Yojana 10 Installment [Video]

PM Kisan Yojana 10th Installment FAQ

PM Kisan Yojana की 10वीं किस्त का पैसा कब तक आएगा?

Pm Kisan Samman Nidhi Yojana Installment दिसंबर से मार्च 2022 भेजे जाने की बात कही गयी थी जिसकी शुरुआत 1 जनवरी 2022 से हो चुकी है.

PM Kisan 10th Installment Date 2022 क्या राखी गयी है?

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की तारीख दिसंबर 2021 से लेकर मार्च 2022 रखी गयी है.

PM Kisan Yojana का लाभ सभी किसानो को मिलेगा या नहीं?

जिन किसानो ने इस योजना आवेदन कर लिया सिर्फ उन्हें ही इस योजना का लाभ दिया जा रहा है.

PM Kisan Yojana स्टेटस कब अपडेट होगा?

PM किसान योजना का स्टेटस अब जाकर चेक कर सकते हैं. हमने ऊपर स्टेटस चेक करने का तरीका भी बताया है.

PM Kisan Yojana 10th Installment

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से मोदी सरकार ने भारतीय किसानो को लाभ पहुंचाने के लिए चलाया है. अभी तक सरकार ने 8 इंस्टॉलमेंट किसानो को दे चुकी है. अब सरकार 10वीं क़िस्त भी किसानो को पहुँचाने वाली है इसीलिए हर किसान अब अगले क़िस्त का इंतज़ार कर रहे हैं. इसीलिए इस आर्टिकल में हमने आपके लिए PM Kisan Yojana 10th Installment status check तरीका बतया है.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

1 thought on “PM Kisan Yojana : जिन भी किसानों को नहीं मिली 2000 रुपये की क़िस्त उन्हें ये करना जरुरी है”

Leave a Comment