NDA Full Form – NDA का पूरा नाम क्या है?

अगर आपने भारतीय राजनीति की की गतिविधियों की जानकारी राखी है तो ये भी जरूर मालूम होगा की NDA का फुल फॉर्म क्या है (NDA Full Form)?

पोलिटिकल पार्टी रूप में आपने ये नाम कई बार सुना होगा इसके अलावा आपको रक्षा विभाग के बारे में भी आपने जरूर सुना होगा जिसकी पढाई की जाती है.

आर्टिकल में हम आपको ये भी बताएँगे की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका अर्थ क्या है.

NDA का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of NDA in hindi?

NDA का फुल फॉर्म National Democratic Alliance है.

इसे हिंदी में नेशनल डेमोक्रेटिक एलाइंस भी कहते हैं जिसका अर्थ होता है राष्ट्रीय लोकतांत्रिक गठबंधन.

राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एक भारतीय राजनीतिक गठबंधन है जो केंद्र-दक्षिणपंथी और दक्षिणपंथी राजनीतिक दलों से बना है. जिसका नेतृत्व भारतीय जनता पार्टी (BJP) करती है.

यह 1998 में स्थापित किया गया था और वर्तमान में भारतीय संघ सरकार के साथ-साथ 18 भारतीय राज्यों की सरकार को नियंत्रित करता है.

इस पार्टी के पहले अध्यक्ष के रूप में अटल बिहारी वाजपेई को चुना गया था.

बाद में चलकर भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी ने 2004 ईस्वी में इस पद को संभाला उनकी कार्य अवधि 10 वर्षों के थी और 2014 में उन्होंने इस पद को छोड़ा और दूसरे को समर्पित किया.

2014 इसी से अमित शाह इस पार्टी के अध्यक्ष हैं जब पहली बार यह पार्टी सत्ता में आई तो 1998 से 2004 तक देश में गठबंधन के रूप में उन्होंने शासन किया.

2014 ईस्वी में जब चुनाव हुए तो यह गठबंधन पार्टी फिर से सत्ता में वापस आई.

अकेले बीजेपी ने इसमें 38.5 पर जिसके नेता नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रधानमंत्री के रूप में 26 मई 2014 को प्रधानमंत्री पद की शपथ ली और अभी तत्काल में भी वही प्रधानमंत्री के रूप में कार्यरत हैं.

इस प्रकार की पार्टी 2014 से लगातार दूसरी बार आम चुनाव जीतकर सत्ता में उपस्थित है और कार्य कर रही है.

2019 के आम चुनाव में गठबंधन ने आगे बढ़कर 453% के संयुक्त वोट शेयर के साथ 353 सीटों पर अपनी बढ़त बढ़ा ली.

इस गठबंधन में शामिल है पार्टियों की लिस्ट इस प्रकार है :

  • Rashtriya Loktantrik Party (RLP)
  • Pattali Makkal Katchi (PMK)
  • Asom Gana Parishad (AGP)
  • Bodoland People’s Front (BPF)
  • Desiya Murpokku Dravida Kazhagam (DMDK)
  • Tamil Maanila Congress (TMC(M)
  • Bharath Dharma Jana Sena (BDJS)
  • All India N.R. Congress (AINRC)
  • Maharashtrawadi Gomantak Party (MGP)
  • Jana Sena Party (JSP)
  • National People’s Party (NPP)
  • Mizo National Front (MNF)
  • Sikkim Krantikari Morcha (SKM)
  • Naga People’s Front (NPF)
  • Sikkim Democratic Front (SDF)
  • Hindustani Awam Morcha (Secular) (HAM(S)
  • Vikassheel Insaan Party (VIP)
  • Janata Dal (United) (JD(U))
  • Apna Dal (Sonelal) (AD(S)
  • Jannayak Janata Party (JJP)
  • All India Anna Dravida Munnetra Kazhagam (AIADMK)

निष्कर्ष

भारत में वैसे तो कई पॉलिटिकल पार्टियां है लेकिन इन सभी में गठबंधन करके आम चुनाव लड़ जाते हैं और इसमें सबसे प्रमुख कि यूपीए और एनडीए आते हैं.

इसलिए आज के इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि एनडीए का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of NDA in hindi) और इसका हिंदी अर्थ क्या होता है.

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment