MCM Full Form – MCM का पूरा नाम क्या है?

क्या आप जानना चाहते हैं कि MCM का फुल फॉर्म क्या है (MCM Full Form) इसका हिंदी में पूरा अर्थ क्या है तो इस पोस्ट के साथ बने रहे.

आज पूरी दुनिया सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करती है कॉलिन प्लेटफार्म के माध्यम से ही अपने जीवन साथी की भी तलाश करते हैं.

उसी से जुड़े एक शब्द के बारे में हम यहां पर चर्चा करने जा रहे हैं तो चलिए जान लेते हैं कि इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका अर्थ क्या होता है?

MCM का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of MCM in Hindi?

MCM का फुल फॉर्म Man Crush Monday है.

इसे हम हिंदी में मैन क्रश मंडे भी बोल सकते हैं.

मैन क्रश मंडे सोमवार को एक सोशल मीडिया ट्रेंड के रूप में समझा जाता है. जिसमे सोमवार को आकर्षक या सराहनीय पुरुषों के लिए फोटो को पोस्ट करने और उनसे प्यार दिखाने के लिए समर्पित है.

आमतौर पर सोशल मीडिया प्लेटफार्म में इस शब्द को हैशटैग #ManCrushMonday या शार्ट फॉर्म में #MCM के रूप में जाना जाता है.

इस तरह के हैशटैग में कई पोस्ट फिजिकल रूप या फैशन शैलियों पर जोर देते हैं. कुछ पोस्ट में अचीवमेंट और पर्सनालिटी पर जोर देते हैं.

इसके साथ ही जाने माने बिल नाइ और नील डीग्रसे टायसन जैसे लोकप्रिय वैज्ञानिकों को टैग किया जाता हैं. कई मीडिया आउटलेट्स इसका उपयोग हैडलाइन के रूप में करते हैं.

एक व्यक्ति का क्रश काल्पनिक या ऐतिहासिक भी हो सकता है. कई लोग इस शब्द का उपयोग व्यक्तिगत रूप से किसी एक के पति या उस लड़के को बताने के लिए करते जिसे वो स्कूल में पसंद करते हैं.

निष्कर्ष

इस तरह आप अक्सर देखते होंगे की सोशल मीडिया में नए नए ट्रेंड सेट किये जाते हैं.

इसीलिए आज की पोस्ट में हमने आपको बताया है की MCM का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of MCM in Hindi)?

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो साथ जरूर शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment

x