Logo कैसे बनाते हैं – उत्तम Logo डिज़ाइन करने के 6 tips

Logo किसी भी कंपनी या ब्रांड का प्राथमिक चिह्न होता है और इसका मकसद केवल ब्रांड के नाम को आकार देना नहीं होता। लोगो डिज़ाइन करने में बहुत रिसर्च करना पड़ता है और मेहनत भी लगती है। आज के समय में अच्छे Logo Designers की मांग काफ़ी बढ़ गयी है, क्यूंकि वह एक Logo designer ही है जो एक  कंपनी को पहचान देता है। इसीलिए आज की पोस्ट में हम बात करेंगे की Logo कैसे बनाते हैं और अच्छी क्वालिटी और आकर्षक logo design कैसे करते हैं. हम आपके लिए अच्छी और high quality logo design करने के लिए जिन बातों का ध्यान रखना होता है उसके बारे में जानकारी लेकर आये हैं.

कोई भी logo किसी कंपनी का फर्स्ट impression होता है। Logo का डिज़ाइन एवं उसका दृश्य आम जनता पर बहुत प्रभाव डालता है और कंपनी की प्रतिष्ठा बढ़ाता है| इससे कंपनी के स्टैण्डर्ड का भी भान होता है। एक लोगो को कई आकार या shapes में बनाया जा सकता है; जैसे चकोर, गोल, त्रिकोण, आयत आकार ( aayat meaning is rectangle), 3D shapes आदि। आपको अपने ब्रांड के लिए कैसा लोगो चाहिए, इसकी कल्पना करते हुए किसी एक आकर को चुनें।

Logo कैसे बनाते हैं – उत्तम logo डिज़ाइन करने के 6 tips

logo kaise banaye

यदि आप भी अपनी कंपनी के लिए एक ऐसा ही Logo बनवाना चाहते हैं या बनाना चाहते हैं जिससे की आपकी कंपनी का स्टैण्डर्ड बढ़े, जनता और उपभोक्ताओं पर इसका अच्छा प्रभाव पड़े, तो इसके लिए आप निचे दिए गए कुछ महत्त्वपूर्ण tips का अनुसरण कर सकते हैं। ये 6 मुख्य टिप्स हैं :

1. अपने Design को अनोखा (unique) बनाएं

एक लोगो किसी भी ब्रांड की पहचान होती है जो उस ब्रांड को दूसरों से अलग दर्शाती है। इसलिए यह जरूरी  है की आपका लोगो दूसरे brands से अलग और अनोखा हो, जो आपको मार्किट में एक अलग पहचान दे  सके। अपने डिज़ाइन को अनोखा और अद्भुत रखने के साथ साथ उसको सच्चा और वास्तविक भी बनाएं। यह किसी और लोगो की तरह नहीं लगना चाहिए। आप अपने लोगो की originality जानने के लिए या उसका plagiarism चेक करने के लिए ऑनलाइन वेबसाइटस का सहारा ले सकते हैं।

2. अपने ब्रांड और उसके motto को समझिये

आपके ब्रांड का logo उपभोक्ताओं को आपके उत्पाद एवं सेवाओं का परिचय देता है। तो यह जरुरी है की आपके लोगो का डिज़ाइन ऐसा हो जो आपके ब्रांड और कंपनी के motto को दर्शाता हो। यह महत्त्वपूर्ण नहीं है की यदि आप लैपटॉप बनाते हैं तो आपके लोगो में लैपटॉप या कंप्यूटर का image शामिल हो या आप कार बनाते हैं तो आपके लोगो में कार का image शामिल हो। जैसे Mercedes का लोगो कोई कार नहीं है परन्तु वह एक theme तथा motto को दर्शाता है।

3. Logo के डिज़ाइन का रंग चालाकी से चुनिए

अपने Logo की आकृति तथा उसका theme चुनने के बाद आपको उसके लिए सही रंग का चयन करना  होता है। लोगो के लिए रंग चुनने के कई आधार हो सकते हैं, जैसे ब्रांड का व्यक्तित्व, motto का थीम, कंपनी की भावनाएं आदि। उदाहरण के लिए जैसे लाल रंग ऊर्जा तथा प्रेम होता है और पीला रंग आशा एवं अविष्कारशीलता का प्रतिक होता है। यदि आपका logo अद्भुत, genuine और आकर्षक बना है और यदि उसका रंग सर्वोत्तम हो तो ये सोने पर सुहागा जैसा होता है।

4. Logo डिज़ाइन का प्रकार

एक logo डिज़ाइन में या तो शब्द चिह्न होता है जैसे Dell, सैमसंग आदि, या केवल चिह्न होता है जैसे Audi, Apple, Mercedes आदि।

यह आप पर निर्भर करता है की आप क्या चुनते हैं। यदि आपके ब्रांड या कंपनी का नाम आम है, मतलब की मार्किट में इसी नाम के और भी ब्रांड्स हैं तो हमारा सुझाव यही है की आप एक चिह्न निर्माण करें जिसमें आपके ब्रांड का नाम शामिल न हो। और यदि आपके ब्रांड का नाम unique है जैसे Dell, LLOYD आदि तो आप कुछ डिज़ाइन मिश्रण के साथ अपना शब्द चिह्न logo के रूप में बना सकते हैं।

5. अपने logo डिज़ाइन को flexible एवं सरल रखें

आज के डिजिटल युग logo की जरुरत कभी भी पड़ सकती है। इसके लिए आप अपने logo की एक raw फाइल तैयार रखें जिससे की आप इसमें कभी भी छोटे मोठे बदलाव कर सकें जैसे इसका रंग तथा आकार। Digital platforms पर यह जरुरी होता है की आप बेहतरीन चीज़ deliver करें।

6. केवल एक ही डिज़ाइन से खुश न हों

आपका लोगो आपको मार्किट में दूसरे ब्रांड्स से आपको अलग खड़ा रखता है, इसलिए केवल एक ही डिज़ाइन को देखकर संतुष्ट ना हों। आप तीन-चार designs बनवा कर अवश्य देखें ताकि आप अपने लिए तथा अपनी कंपनी के लिए सबसे उत्तम लोगो का चुनाव कर सकें। ये आपको "out of the box" सोचने पर मजबूर कर देगा। ऐसा हो सकता है की आपको उन तीनों-चारों में से कोई एक डिज़ाइन सबसे अच्छा लगे या यह भी हो सकता है की आप को जो डिज़ाइन पसंद आया है आप उसमे कुछ बदलाव चाहते हों। इसलिए अलग अलग प्रकार से अपनी कंपनी के लिए एक अच्छे लोगो का चुनाव करें।

 

संक्षेप में

दुनिया में जितने भी कंपनियां हैं सका अपना unique logo जरूर होता है और जो एक मुख्य आकर्षण होता है. उस लोगो को देख क्र ही लोग कंपनी की पहचान कर लेते हैं. इसी तरह आज बिज़नेस बाहरी  दुनिया के साथ साथ इंटरनेट की दुनिया  में भी काफी फल फूल रहा है. आज इस पोस्ट के माध्यम से हमने जाना की logo कैसे बनाते हैं और logo बनाने के लिए वो कौन सी बातें है जो जरुरी है और जिन्हे फॉलो कर के आप अच्छी क्वालिटी का logo बना सकते हैं.

आपको ये पोस्ट कैसी लगी? उम्मीद करता हूँ की इस पोस्ट को पढ़कर आपको ये तो समझ आ ही गया होगा की किसी भी कंपनी के लिए ये कितनी मायने रखती है. बिना इस के कंपनी की कल्पना भी नहीं की जा सकती है. उपरोक्त दिए गए 6 टिप्स का पालन करके आप अपनी कंपनी एवं ब्रांड के लिए एक सुन्दर एवं आकर्षक logo का डिज़ाइन बना सकते हैं।

अगर आपको ये पोस्ट पसंद आयी हो तो इस पोस्ट को सभी दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे क्यों की हो सकता है की उन में से किसी को अपने काम में इस्तेमाल करने के लिए design करवानी हो और वो जानना चाहते हों की अच्छे इसके लिए क्या क्या बातें होनी चाहिए.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

3 thoughts on “Logo कैसे बनाते हैं – उत्तम Logo डिज़ाइन करने के 6 tips”

  1. You’ve done a great job by sharing this article.
    I feel good to read this article. We get a new thinking and knowledge on every new article.
    Thank you for sharing this valuable article.
    I hope you will post further such articles.

    Reply
  2. Sir. aapki tarah genesis child theme me primary menu me logo kaise add karna hota hai kya aap mujhe iski jankari de sakte hai .

    Reply

Leave a Comment

x