LED Full Form – LED का पूरा नाम क्या है?

आप अपने घरों में भी एलईडी बल्ब का इस्तेमाल जरुर करते होंगे. लेकिन क्या कभी आपने जानने की कोशिश की है कि एलईडी का फुल फॉर्म क्या है (LED Full Form)?

घर में लाइट जलाने के लिए हम बल्ब का इस्तेमाल करते हैं जो लगातार जलता है और रौशनी देता है.

अगर आप नहीं जानते कि इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका अर्थ क्या होता है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.

LCD का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of LED in Hindi?

LED का फुल फॉर्म light-emitting diode है.

इसे हिंदी में लाइट एमेटिंग डायोड भी कहते हैं.

अगर सरल शब्दों में कहें तो यह एक प्रकाश फ़ैलाने वाला डायोड है जो की एक अर्धचालक उपकरण है.

जब इसे हम बिजली से कनेक्ट करते हैं तो इससे होकर करंट फ्लो होता है तब यह बल्ब रौशनी उत्पन्न करता है.

रौशनी पैदा होने का कारण यह है की जब कण (जिसे इलेक्ट्रॉनों और holes के रूप में जाना जाता है) को सेमीकंडक्टर पदार्थ के भीतर एक साथ कंबाइन किया जाता है.

चूंकि solid semiconductor material के भीतर प्रकाश उत्पन्न होता है, इसलिए इसको solid-state devices भी कहा जाता है.

शब्द सॉलिड-स्टेट लाइटिंग, जो ऑर्गेनिक एलइडी को भी समाहित करता है.

इस लाइट टेक्नोलॉजी को अन्य स्रोतों से अलग करता है जो गर्म फिलामेंट (incandescent और टंगस्टन हलोजन लैंप) या गैस डिस्चार्ज (फ्लोरोसेंट लैंप) का उपयोग करते हैं.

निष्कर्ष

पूरी दुनिया में हर जगह अब रौशनी नज़र आती है.

चारों तरफ उजाला है इसकी वजह है ये रौशनी के बल्ब. ये भी भी अब कई प्रकार के होते हैं.

आज हमने यहाँ पर बताया की LED का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of LED in Hindi)?

उम्मीद करताहूँ की हूँ की आपको ये पोस्ट अच्छी लगी होगी.

अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

 

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment