• SEO
  • Blogging
    • Web Hosting
    • WordPress
  • Technology
    • Internet
  • Information
  • Social Media
  • Make Money
  • Computer
WTechni
  • Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • SEO
  • Blogging
    • Web Hosting
    • WordPress
  • Technology
    • Internet
  • Information
  • Social Media
  • Make Money
  • Computer
Home » Career » आईटीआई क्या है और इसमें कौन-कौन से कोर्स होते हैं

आईटीआई क्या है और इसमें कौन-कौन से कोर्स होते हैं

Wasim Akram Filed Under: Career नवीनतम: 16-08-2019

पढ़ाई के मामले में अब हमारा देश भी पीछे नहीं है. जिस तरह केरला पढ़ाई के मामले में सबसे आगे हैं उसी तरह हिंदुस्तान के दूसरे राज्य में भी अब लोगों को जागरूक किया जा रहा है और पढ़ाई के लिए सभी चिंता करने लगे हैं और अपने बच्चों को पढ़ाने भी लगे हैं. लेकिन वह जल्द से जल्द कोई ऐसा कोर्स करना चाहते हैं जिससे कि कमाई कर सके. इसलिए आज के पोस्ट में बात करने जा रहे हैं एक प्रोफेशनल कोर्स की जिसके बारे में आपने भी जरूर सुना होगा की आईटीआई क्या है (What is ITI in Hindi). सभी लोग इस कोर्स को बस आईटीआई के नाम से ही जानते हैं लेकिन कुछ ही लोग जानते होंगे कि आईटीआई का फुल फॉर्म क्या है. अगर आप इस कोर्स के बारे में कभी सुने नहीं है तो यह पोस्ट आप ही के लिए है जहां पर आप इससे जुड़े सभी बातें समझ जायेंगे और जान जायेंगे की इसका मतलब क्या है (ITI meaning in Hindi).

आईटीआई की फीस कितनी है और इसमें कौन-कौन से कोर्स होते हैं यह कई लोगों का सवाल होता है और इन सवालों का जवाब नहीं मिल पाता है. तब तक लोगों के दिल में हिचकिचाहट बनी रहती है की इस कोर्स को करना चाहिए या नहीं करना चाहिए. किसी भी कोर्स को करने के बाद में लोगों की ख्वाहिश होती है कि उन्हें अच्छी नौकरी मिले और वह पैसे कमा सके. ये इसी तरह की कोर्स है जिसमें लोगों को इस तरह की शिक्षा दी जाती है जिसे कंप्लीट करने के बाद में काम मिल जाता है. वैसे भी आप जब टेक्निकल सेक्टर में जाएंगे तो वहां देखेंगे डिप्लोमा और आईटीआई किए हुए लोगों की काफी डिमांड होती है.

जब बच्चे दसवीं पास करते हैं तो उनके मन में इस बात की दुविधा हो जाती है कि 10th के बाद क्या करें, क्योंकि यह ऐसा वक्त होता है जिस समय पूरे करियर को दिशा देनी होती है. इस वक्त आप जो भी डिसीजन लेते हैं वह पूरी जिंदगी पर असर डालती है. इसलिए सोच समझकर और प्लानिंग के तहत ही लोग अपने इंटरेस्ट और आर्थिक स्थिति के अनुसार पढ़ाई को चुनते हैं. कई परिवार ऐसे होते हैं जो बच्चों को पढ़ाना तो खूब चाहते हैं लेकिन आर्थिक तंगी की वजह से वह चाहते हैं कि उनका बच्चा पढ़ाई करें और जल्दी से परिवार को संभाल सकें. इस तरह की स्थिति में ये एक ऐसा कोर्स है जो कम खर्च करके बच्चे अच्छी पढ़ाई कर लेते हैं और फिर रोजगार प्राप्त कर लेते हैं. इसी कारण हमने आज सोचा कि जिन लोगों को नहीं मालूम कि आईटीआई क्या होता है (What is ITI in Hindi) और इसके बाद क्या कोर्स करना चाहिए, तो इस पोस्ट के जरिए आपको इसकी पूरी जानकारी  मिल जाएगी.

आईटीआई क्या है – What is ITI in Hindi

विषय - सूची

()
  • आईटीआई क्या है – What is ITI in Hindi
    • आईटीआई का फुल फॉर्म
    • ITI कैसे करें
      • आईटीआई के लिए ऑनलाइन ऐडमिशन कैसे ले
    • आईटीआई की फीस कितनी है
    • आईटीआई में कौन-कौन से कोर्स होते हैं
    • आईटीआई के फायदे – Advantages of ITI in Hindi
    • संक्षेप में

iti kya hai hindi

ITI एक टेक्निकल कोर्स है, जिसके अंतर्गत कई तरह के ट्रेड की पढ़ाई कराई जाती है और पढ़ाई करने वाले स्टूडेंट्स को प्रैक्टिकल ट्रेनिंग भी कराई जाती है. इस का गठन Directorate general employment and training, और Ministry of skill development and entrepreneurship, and Union government के अंतर्गत किया गया है ताकि लोगों को अलग अलग ट्रेड में ट्रेनिंग दी जा सके. कोर्स को करने वाले कैंडिडेट को इस तरह से सक्षम बनाया जाता है कि वह अलग अलग टेक्निकल फील्ड और इंडस्ट्रियल सेक्टर में जाकर काम कर सके और अपना योगदान दे सकें.

इसमें बहुत से ट्रेड की पढ़ाई कराई जाती है जैसे मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल, कंप्यूटर साइंस, वेल्डर, फिटर इत्यादि और सफलतापूर्वक कोर्स की पढ़ाई कर लेने के बाद में इन्हें इस कोर्स का सर्टिफिकेट भी प्रदान किया जाता है. इस कोर्स को करने के लिए ज्यादा पढ़ाई करने की जरूरत नहीं है अगर आप आठवीं या फिर दसवीं पास हैं तो भी आप इस कोर्स को ज्वाइन कर सकते हैं और कंप्लीट कर लेने के बाद में इसका सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं. जब इस कोर्स को कैंडिडेट पूरा कर लेते हैं तो उन्हें ऑल इंडिया ट्रेड टेस्ट AITT और इस में सफल होने वाले छात्रों को नेशनल ट्रेड सर्टिफिकेट (NTC) दिया जाता है.

आईटीआई सरकारी प्रशिक्षण संस्थान है जो हाई स्कूल के बाद स्टूडेंट्स को इंडस्ट्री सेक्टर में जाने के लिए रास्ता देती है. जबकि इसमें कुछ ऐसे भी ट्रेड हैं जो आठवीं पास स्टूडेंट भी कर सकते हैं. यह संस्थान विशेष रूप से उन स्टूडेंट्स को टेक्निकल नॉलेज प्रोवाइड करने के लिए स्थापित की गई है जो सिर्फ दसवीं क्लास तक पढ़ाई कर चुके हैं और इसके आगे टेक्निकल नॉलेज प्राप्त करना चाहते हैं.

यह तो हम जाने चुके हैं कि इस संस्थान की स्थापना महानिदेशालय रोजगार और प्रशिक्षण कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय और केंद्र सरकार के तहत की गई ताकि अलग अलग ट्रेड्स में ट्रेनिंग दी जा सके और युवाओं को तैयार किया जा सके. इसके अंतर्गत पढ़ाए जाने वाले अलग-अलग कोर्स को “ट्रेड्स” कहा जाता है. इसमें पढ़ाई जाने वाले इलेक्ट्रिशियन, फिटर, मैकेनिक इत्यादि कोर्स की लंबाई ज्यादातर 2 साल की होती है जिसमें 4 सेमेस्टर होते हैं.

इसके अलावा यह अलग अलग इंडस्ट्रीज के लिए भी ट्रेनिंग देती है जैसे मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी, डीजल मेकैनिज्म, ऑटोमोबाइल, लिफ्ट, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, और इनमें जाकर काम करने लाइक बना देती हैं. यह कोर्स स्किल्ड मैनपावर तैयार करती है जो कि अलग-अलग उद्योग अपने योगदान देती है. अगर कहा जाएगी इंडस्ट्री की ट्रेड है तो यह गलत नहीं होगा.

  • Civil Engineering क्या है और इसके फायदे ?
  • IAS क्या है और इसका फुल फॉर्म
  • Auto CAD क्या है और कैसे चलाये
  • MBA क्या है और इसे करने में कितना पैसा लगेगा

आईटीआई का फुल फॉर्म

Full form of ITI in English

Industrial Training Institute 

Full form of ITI in Hindi

औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान

ITI कैसे करें

सीबीएसई, आईसीएसई और अधिकतर स्टेट बोर्ड जब दसवीं के रिजल्ट निकाल देते हैं और उस वक्त स्टूडेंट को यह डिसीजन लेना होता है कि आगे क्या करना है. अगर आपको लगता है कि इंडस्ट्रियल काम और छोटे स्तर के बिजनेस आप के काम की चीज है तो दसवीं के बाद इस कोर्स आपको यह इच्छा पूरी करने में मदद कर सकती है. दसवीं के बाद आईटीआई कोर्स उन छात्रों के लिए है जो शॉर्ट टर्म कोर्स करके जॉब करना चाहते हैं.

अगर आप जल्दी कमाई शुरू करना चाहते हैं तो दसवीं क्लास के बाद Industrial Training Institute द्वारा पेश किए जाने वाले कोर्स आपके पास सबसे अच्छी विकल्पों में से एक है. दसवीं के बाद यह कोर्स आपके इंटरेस्ट के अनुसार किसी एक ट्रेड में आपको स्पेशलिस्ट बना सकती हैं. इसमें इंजीनियरिंग फील्ड के साथ साथ नॉन इंजीनियरिंग दो तरह के कोर्स होते हैं. आगे हम आपको इससे जुड़े सभी ट्रेड के बारे में बताने जा रहे हैं.

DGET देश भर में आईटीआई के लिए दिशानिर्देश, रूल्स और रेगुलेशन तैयार करता है और नीतियां बनाता है. आईटीआई की भूमिका छात्रों को तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करना है और छात्रों को उद्योग के स्पेशल टेक्निकल स्किल से लैस करना है. आईटीआई का उद्देश्य देश में कुशल कर्मचारियों की एक बड़ी मात्रा का निर्माण करना है.  अगर कोई भी कैंडिडेट आठवीं, दसवीं या फिर 12वीं पास है तो वह  इस कोर्स की पढ़ाई करने के लिए योग्य है. इस कोर्स को करने के लिए आपको एक एंट्रेंस एग्जाम देना होता है जिस में पास होने पर आपको एडमिशन मिल जाता है. इस एग्जाम को पास करना ज्यादा मुश्किल नहीं है.

आईटीआई के लिए ऑनलाइन ऐडमिशन कैसे ले

  • सबसे पहले आप इसके ऑफिशियल वेबसाइट में जाएं.
  • उसके बाद आप अपना  स्टेट सिलेक्ट कर ले, आप किस राज्य से बिलॉन्ग करते हैं जहां पढ़ाई करना चाहते हैं उसे चुनिए.
  • अब आपको वहां पर नए कैंडिडेट के रजिस्ट्रेशन के लिए New Candidate registration पर क्लिक करें.
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा यहां पर अपने नाम, पता, शिक्षा सभी की जानकारी भरें.
  • इसके बाद डॉक्यूमेंट अपलोड करें
  • अब सबमिट का बटन दबा दें और आपका फॉर्म fillup  हो जाएगा

आईटीआई की फीस कितनी है

इस कोर्स कि फीस स्टेट और ट्रेड पर डिपेंड करता है. यानी कि आप कौन से राज्य से बिलॉन्ग करते हैं यानी कि जिस राज में आपको इस कोर्स को करना है और दूसरी बात यह कि आप कौन सा ट्रेड चुन रहे हैं यानी कि कौन सा ब्रांच आप कोर्स के रूप में पढ़ रहे हैं चाहे वह सरकारी हो या फिर प्राइवेट.इस के अंतर्गत इंजीनियरिंग में आने वाले ट्रेड में कोर्स की फीस ₹1000 से 9000 के बीच में होती है.

जबकि नॉन इंजीनियरिंग के तहत आने वाले ट्रेड की फीस 3950 रुपए से लेकर ₹7000 तक के बीच में होती हैं. ज्यादातर राज्य में फीस की जो अमाउंट होती है इंजीनियरिंग कोर्स से कम होती है. एक स्टूडेंट टोटल फीस का पेमेंट दो किस्तों में कर सकता है.

आईटीआई में कौन-कौन से कोर्स होते हैं

दसवीं के बाद आईटीआई के अंदर कराए जाने वाले कोर्स

Draughtsman (Mechanical) Engineering
Diesel Mechanic Engineering
Draughtsman (Civil) Engineering
Pump Operator
Motor Driving-cum-Mechanic Engineering
Tool & Die Maker Engineering
Turner Engineering
Manufacture Foot Wear
Secretarial Practice
Hair & Skin Care
Fruit & Vegetable Processing
Bleaching & Dyeing Calico Print
Letter Press Machine Mender
Leather Goods Maker
Hand Compositor
Mechanic Electronics Engineering
Foundry Man Engineering
Dress Making
Information Technology & E.S.M. Engineering
Machinist Engineering
Refrigeration Engineering
Mech. Instrument Engineering
Electrician Engineering
Commercial Art
Mechanic Motor Vehicle Engineering
Mechanic Radio & T.V. Engineering
Surveyor Engineering
Sheet Metal Worker Engineering

आठवीं के बाद कराए जाने वाले कोर्स

Wireman Engineering
Pattern Maker Engineering
Welder (Gas & Electric) Engineering
Cutting & Sewing
Carpenter Engineering
Mechanic Tractor
Weaving of Fancy Fabric
Cutting & Sewing
Plumber Engineering
Book Binder

आईटीआई के फायदे – Advantages of ITI in Hindi

  • इस के कोर्स बहुत ही कम पीरियड के होते हैं यानी कि 1-2 साल में अब का कोर्स भी समाप्त हो जाता है और सर्टिफिकेट प्राप्त हो जाता है.
  • आठवीं और दसवीं पास भी इस कोर्स को ज्वाइन कर सकते हैं.
  • यह एक ऐसा कोर्स है जिसकी फीस काफी कम होती है यानी कि आर्थिक रूप से कमजोर छात्र भी इसकी पढ़ाई कर सकते हैं.
  • बहुत सारे इंडस्ट्रीज हर साल लाखों की संख्या में इस लेवल के वैकेंसी निकालते हैं जिससे कि कोर्स करने के बाद नौकरी मिलना आसान हो जाता है और जो भी इस कोर्स को किए हुए होते हैं उनको रोजगार प्राप्त हो जाता है.
  • इसमें आपको अपनी रूचि के अनुसार ट्रेड मिल सकता है यानी की आपको अगर कंप्यूटर में इंटरेस्ट है तो आप कंप्यूटर से जुड़ा कोर्स कर सकते हैं, मैकेनिकल पसंद है तो आप मैकेनिकल फील्ड में इस कोर्स को कर सकते हैं.

संक्षेप में

आज के पोस्ट में हमने आपको यह बताया कि आईटीआई क्या है (What is ITI in Hindi). इस कोर्स को करने के क्या फायदे हैं इसके बारे में भी हमने यहां पर चर्चा की. बहुत सारे ऐसे परिवार होते हैं जो आर्थिक रूप से कमजोर होते हैं और जो अपने बच्चों को उच्च शिक्षा नहीं दिला सकते हैं लेकिन सभी को यह उम्मीद होती है कि उनका बच्चा पढ़ कर काबिल बने और अच्छे से अच्छे जॉब प्राप्त करें. जब उसे रोजगार मिलेगी तो परिवार को भी सपोर्ट मिलेगा. लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों के लिए बी टेक, मेडिकल जैसे कोर्स काफी महंगे होते हैं जिन्हें वह उठाने में सक्षम नहीं होते हैं इसीलिए कुछ ऐसे विकल्प की तलाश करते हैं जो कम पैसे में अच्छे कोर्स कराने के लिए काफी हो. इसी तरह के कोर्स में आईटीआई के नाम काफी फेमस है.

जो लोग इस में एडमिशन लेना चाहते हैं उनका अक्सर यह सवाल होता है कि आईटीआई की फीस कितनी है और इसमें कौन-कौन से कोर्स कराए जाते हैं. इसलिए हमने इस पोस्ट के माध्यम से इसके बारे में भी पूरी जानकारी दी है जो आपको यह बता सके कि इस कोर्स को करने के बाद क्या करें. इसमें कौन-कौन से ट्रेड इंजीनियरिंग से ताल्लुक रखते हैं और कौन से नॉन इंजीनियरिंग कोर्स है. अक्सर लोगों को पता नहीं होता है कि अगर लोग आठवीं पास हो तो क्या कोई टेक्निकल कोर्स कर सकते हैं. इसका तो आप जवाब समझ चुके होंगे कि आठवीं चाहे दसवीं पास हो. इस लेवल के बाद भी टेक्निकल कोर्स इसके अंतर्गत उपलब्ध है जिसे करके अच्छा रोजगार प्राप्त कर सकते हैं

इसके अलावा हमने यह भी बताया कि आईटीआई का फुल फॉर्म क्या होता है और इसका अर्थ क्या है. हम उम्मीद करते हैं कि आपको इस पोस्ट में बताए गए सभी पॉइंट अच्छे से समझ में आ गए होंगे और आशा करते हैं कि आप हमारे ब्लॉग  में रेगुलर आते रहेंगे जिससे कि आपको घर भी जानकारी प्राप्त हो सके अगर आपको हमारी यह पोस्ट अच्छा लगा तो इसे फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम और फेसबुक में अधिक से अधिक शेयर करें.

Shares
Share
Tweet
+1
Pin it
टैग: ititrade

Wasim Akram

हेलो फ्रेंड्स मैं वसीम WTechni का Chief Author और फाउंडर हूँ. वैसे मैंने इंजीनियरिंग किया है लेकिन ब्लॉग्गिंग मेरा पैशन है. हर रोज़ टेक्नोलॉजी से जुडी नई नई चीज़ें सीखना और दुसरो तक पहुँचाना मेरा शौक है.

Prev Post
Todaypk 2019 -TodayPk System Hollywood Action, Adventure, Romantic Movies
Next Post
Tamilyogi Pro 2019 – Tamil, Telugu, Tamilyogi Malayalam 2019 Movies download

Reader Interactions

Related Post

  • MS-DOS Commands in Hindi – Internal and External DOS Commands with Syntax
    MS-DOS Commands in Hindi – Internal and External DOS Commands with Syntax
  • व्हाट्सएप्प के नए फीचर्स – Whatsapp latest features in hindi
    व्हाट्सएप्प के नए फीचर्स – Whatsapp latest features in hindi
  • SEO क्या है और इसका फुल फॉर्म – SEO in Hindi 2019
    SEO क्या है और इसका फुल फॉर्म – SEO in Hindi 2019

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Join Telegram

Telegram Channel

Protected By

DMCA.com Protection Status

Recent Posts

  • SP कैसे बने? एसपी बनने की योग्यता, आयु सीमा की पूरी जानकारी

  • बीबीए क्या है और इसमें कितने सब्जेक्ट होते हैं?

  • इसरो क्या है और इसका केंद्र कहां है?

  • इंडिया के Best Hindi Blogs, जो हर महीने कमाते हैं लाखों रूपये?

  • सरकारी नौकरी कैसे पाएं और इसकी वैकेंसी कैसे पता करें 2019

सबसे तेज़ होस्टिंग फ्री 1 महीना

Try Worlds Fastest Hosting
Digital Ocean 1 Month free
     
कॉपीराइट © 2018–2019हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीसाईटमैपटॉप पर जाएँ।