IRCTC क्या है और इसके ID कैसे बनायें?

क्या आप अच्छी तरह जानते है की IRCTC क्या है (What is IRCTC in Hindi) और इस की वेबसाइट क्या है? इस पोस्ट के माध्यम से आप जानेंगे की IRCTC का अकाउंट आईडी कैसे बनाये और यह सरकारी है या प्राइवेट है.

भारतीय रेलवे के बारे में कौन नहीं जानता, जिसे भी सफर करना होता है खासकर भारत के एक राज्य से दूसरे राज्य में तो वो ट्रेन का ही इस्तेमाल करते हैं.

ट्रेन में सफर करने के लिए एक Ticket की जरुरत पड़ती है और परेशानियां यहीं से शुरू होती है.

लेकिन अब तो Android Operating System वाले Smartphone प्रयोग करने वाले लोग अपने Mobile phone से ही टिकट आसानी से Book कर सकते  हैं.

तो चलिए अब विस्तार से जानते हैं की आखिर ये IRCTC में अकाउंट कैसे बनायें और और इसकी वेबसाइट क्या है (What is IRCTC in Hindi)?

IRCTC क्या है – What is IRCTC in Hindi?

IRCTC भारतीय रेलवे की ही एक शाखा है जो भारतीय रेलवे के खानपान, पर्यटन और ऑनलाइन टिकट बुकिंग को हैंडल करने का काम करती है. इस का प्रयोग कर के हर रोज़ करीब 5.5 से 6 लाख तक की बुकिंग की जाती है.

ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी Online Ticket Booking सेवा है. ये भारत सरकार के अंतर्गत काम करती है.

भारत एक बहुत बड़ा देश है और अभी यहाँ की आबादी 135 करोड़ है. यहाँ हर रोज़ करोड़ो लोग ट्रेन में सफर करते हैं. ऐसे में रेलवे Ticket counter के बाहर Ticket लेने के लिए लोगों की होड़ लगी रहती है.

ये बहुत ही परेशानी और थका देने वाला काम है. लाइन में खड़े खड़े लोगो की हालत ख़राब हो जाती है आप किसी भी व्यक्ति से पूछो सबके पास एक कहानी तो जरूर होगी जो आपको उनसे सुनने को मिलेगी जो उन्होंने Ticket खरीदने के समय में अनुभव किया होगा.

भारतीय रेलवे ने इस समस्या से निपटने के लिए एक समाधान निकाला है.

लोगों को लाइन में खड़े होकर इंतज़ार करने की परेशानी से बचने के लिए ही इंडियन रेलवे द्वारा Online Ticket Booking करने की सुविधा दी जा रही है.

जी हाँ अब आप घर बैठे ही कहीं की भी Ticket Book करा सकते हैं.

जब से Online ticket बुकिंग की सुविधा दी गई है लोगों को Railway Ticket Counter में खड़े होकर इंतज़ार करने की जरुरत ही नहीं है. आराम से घर बैठे सारी पूछताछ खुद ही कर सकते हैं.

Payment भी खुद कर सकते हैं.बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं जो अभी भी टिकट बुक करने के लिए स्टेशन में जाते हैं क्यूंकि उन्हें पता नहीं होता की IRCTC से टिकट की बुकिंग कैसे करते हैं.

IRCTC का फुल फॉर्म क्या है – Full form of IRCTC in Hindi

Indian Railway Catering and Tourism Corporation

जैसा की हम जान ही चुके हैं की IRCTC का full form “Indian Railway Catering and Tourism Corporation” होता है. वहीँ इसको हिंदी में “भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम” कहा जाता है.

जैसा की आप नाम से ही समझ चुके होंगे की ये भारतीय रेलवे के शाखा है और इसका गठन मुख्या रूप से पर्यटन सेवा देने के लिए ही किया गया है.

इसके साथ ही भारतीय रेल में यात्रियों को खानपान की सुविधा देने का काम भी यही करती है.

इसमें सबसे ख़ास बात ये है की Tourism और Catering के अलावा IRCTC को भारतीय रेलवे ने Train में सफर करने वाले यात्रियों के ticket बुकिंग की जिम्मेदारी भी दी है.

यही वजह है की अब हम घर बैठे ही कंप्यूटर या फिर अपने Mobile Phone से online Ticket बुक कर सकते हैं.

अगर आपके पास पहले से IRCTC में अकाउंट है तो इस के वेबसाइट में जाकर ticket booking कर सकते हैं और अगर Smartphone है तो IRCTC Application में जाकर भी बुक कर सकते हैं.

IRCTC का tagline है “देश की जीवन रेखा “- Lifeline of The nation

Indian Railway एशिया का दूसरा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है वहीँ ये दुनिया का चौथा सबसे बड़ा ऐसा रेलवे नेटवर्क है जिसे सिर्फ एक सिंगल गवर्नमेंट चलाती है.

जो हमारे केंद्र सरकार के अंतर्गत आती है. इसके अलावा USA-1 , China-2 और Russia -3 पर आते हैं.  

इस का Headquarter यानि की इसका मुख्य कार्यालय New Delhi में स्थित है. भारतीय रेलवे भारत के पर्यटन में 160 सालों से योगदान देता आ रहा है जिसमे करीब 13 लाख employee काम करते हैं.

इस के गठन होने के बाद से Ticket Booking सुविधा ने करोड़ो भारतीय के समस्याओं का समाधान ही किया है.

लेकिन इसके लिए आपको ये जानना पड़ेगा की इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करें और इस में एक नया अकाउंट कैसे बनायें?

बिलकुल टेंशन न लें आज आपको मैं यहाँ इस में अकाउंट बनाने का पूरा तरीका बताऊंगा .

IRCTC में नया अकाउंट कैसे बनायें?

IRCTC क्या है अब ये आप अच्छे से समझ चुके हैं तो अब आपको जरुरत है इसमें एक account की, इसके लिए आपको जानना पड़ेगा की इसमें रजिस्ट्रेशन कैसे करते हैं. तो चलिए जानते हैं इसके बारे में step by step.

STEP 1.

(1) Account बनाने के लिए सबसे पहले आपको इसके ऑफिसियल वेबसाइट में जाना होगा।

(2) इसका official website Signup Page :

IRCTC की वेबसाइट

www.irctc.co.in

(3) Signup window जब खुलेगा तो निचे दिए screen के जैसा form open होगा जिसमे जाकर आपको अपने details भरने होंगे submit कर के Registration complete कर लेना है. मैंने यहाँ पर form भर कर आपके लिए उदाहरण के तोर पर दिखा दिया आप इसे देख खुद की फॉर्म भर सकते हैं.

irctc signup form in hindi

इस फॉर्म भरे जाने वाली जानकारियां मैं यहाँ निचे बता रहा हूँ आप एक एक कर आप अपनी जानकारी भर के फॉर्म को complete करें।

  1. User ID – इसमें आप कोई सा Username लिख सकते हैं. आप इसमें चाहे तो अपने नाम के साथ कुछ नंबर्स भी जोड़े ताकि आपका user id आसानी से बन जाये। क्यूंकि हो सकता है की आपके नाम से पहले ही account बना हुआ हो.
  2. Password – कम से कम 8 characters का password आपको set करना है. इसमें आपको English letter का एक Capital letter जरूर डालना है जैसे (A-Z) के बीच में कोई सा भी चुन लें. इसके साथ ही कुछ नंबर्स भी इसमें मिला दें. बिना इसके password set नहीं किया सकता है.
  3. Security Question और Answer  – ये एक जरुरी कॉलम है क्यूंकि जब कभी अगर आप पासवर्ड भूल जाते हैं तो आपसे security question पूछ कर account को verify किया जाता है इसीलिए ऐसे question और answer को चुने जो आपको हमेशा याद रहे.
  4. First Name, Middle Name, Last Name – इसमें first name डालना अनिवार्य है जैसे मैंने First name में Wasim और Last Name में Akram डाल रखा है , उसी तरह आप भी अपने नाम को इसमें डालें।
  5. Gender – अगर आप पुरुष हैं तो male और स्त्री हैं तो Female चुन लें.
  6. Marital Status – Married हैं या Unmarried ये भी सेलेक्ट करें।
  7. Date Of Birth – आप अपना जनम तिथि सही सही भरें।
  8. Occupation – आप जो काम करते हैं उसके बारे में जानकारी सेलेक्ट करें।
  9. Country – यहाँ India select करें।
  10. Email Id – सही email id fill-up करें क्यूंकि इसके द्वारा आपका account verify किया जायेगा।
  11. Mobile Number – यहाँ भी आपको working Mobile Number डालना है. ये मोबाइल नंबर के जरिये भी आपके account को वेरीफाई करती हैं.
  12. Address – अब आप अपना सही address भरें।
  13. Pin code – अपने एरिया का यानि post office का pin code डालें।
  14. State – आपके राज्य का नाम select कर लें.
  15. City/Town – आप के शहर का नाम इसमें select करें।
  16. Post Office – यहाँ पर अपने डाकघर का नाम चुन लें.
  17. Phone – Mobile number डालें।
  18. Copy Residence to office Address – इसमें yes पर tick करें।
  19. अब आपको निचे captcha code देख कर हूबहू लिखना है.
  20. बस अब अंत में आपको Submit Registration Form पर click कर लेना है.

STEP 2.

  1. फॉर्म submit करने के बाद एक dialogue box आएगा उसमे I Agree पर click करलें।
irctc form submit

2. इसके बाद आपको अगला पेज खुलेगा जिसमे बताएगा की आपका account successfuly बन चूका है.

irctc successfully registeredSTEP 3.

अब यहाँ से आपको login पेज पर जाना है और अपने user id और password की मदद से login कर लेना है.

इसके बाद का जो process है वो है Account Verification का जिसमे आपके दिए Mobile number और Email Address से आपके account को verify किया जायेगा तब जाकर registration process पूरा होगा.

आपके Mobile number और Email ID  दोनों पर IRCTC का message आएगा जिसमे 6 digit का OTP मिलेगा.

पहले आप mobile में मिले OTP को डालकर Mobile Number verify करें उसके बाद Email ID में मिले OTP से Email ID को verify करें.

confirmation by mail

जब आप login करेंगे तो इस तरह का window आपको नज़र आएगा। इसमें आपको अपने फ़ोन और ईमेल पर मिले OTP को enter कर के verify कर लें.

IRCTC Verification

Note : कभी कभी OTP आने में समय लग सकता है ये आपके नेटवर्क पर नीतभार है. Email ID में भी थोड़ी देर कभी कभी हो सकती है. इसीलिए आप थोड़ा सब्र से काम लें. जब थोड़ी देर तक भी न मिले तो यहाँ से आप resend भी कर सकते हैं.  

मैं आपको यहाँ  ईमेल ID से verify करने का screenshot दिखा रहा हूँ इसी के जैसा आप Mobile number का भी OTP verify कर सकते हैं.

confirmation by mail
irctc account verification

एक बार जब आप OTP डालकर Mobile number और Email ID verify कर लेते हैं तो इस तरह का window आपको दिखाई देगा.

Finally आपने successfully registration और confirmation पूरा कर लिया है तो अब आप Ticket book करना शुरू कर सकते हैं. इसके लिए अब आप login page को ओपन करें.

irctc login page

IRCTC में Ticket Booking कैसे करें?

अगर आप ऊपर बताये तरीके को अच्छे से follow किया होगा तो आपका भी इसका account successfully बन चूका होगा.

अब अगर आप सोच रहे हैं की आगे क्या करना है तो भी कोई बात नहीं चलिए मैं बतात हूँ की Ticket Book कैसे करना है. Ticket book करने के लिए निचे बताये गए तरीके पर काम करें.

1. ऊपर दिखाए गए screenshot के अनुसार आपको उसमे user id और password का डालना है और इसके बाद दिए गए captcha code को हु ब हु उसमे भर देना है. और Signing button पर click कर लें.

2. जब आप सही सही भर के login करते हैं तो अगला विंडो खुलेगा जिसमे आपको सफर के अनुसार जानकारी भर कर ticket book करने के प्रोसेस को आगे बढ़ाना  है.

Ticket Booking Process

3. अब यहाँ पर आपको From To Station की जानकारी भरनी है यानि आप कहाँ से कहाँ तक जाना चाहते हैं उन स्टेशनों के नाम डालें।

4. इसके बाद सफर किस Date में करनी है वो दिए हुए केलिन्डर से चुन लें.

5. इसके बाद आपको ये निर्णय लेना है की आप किस class की ticket बुक करना चाहते हैं. AC, Sleeper जो भी चुनना है वो चुन लें.

6. अब आपको Find Trains में क्लिक करना है. जितनी भी Trains उन stations के बिच चलती हैं उन सभी की जानकारी आपके सामने आ जाएगी। और किस class में कितनी seat available है किस्मे कितना waiting है ये सब देखने को मिल जाएँगी।

7. अगर आपको उपलब्ध Ticket मिल जाता है तो उसमे जाकर आपको Book now पर क्लिक कर लेना है.

6. उसके बाद जिनको यात्रा करनी है उनकी सारी जानकारी भर लेना है जैसे  नाम, उम्र इत्यादि।

7. इसके बाद अपनी मर्ज़ी के payment method जैसे Debit/Credit  card , Paytm wallet, UPI, Internet banking का इस्तेमाल कर के Ticket आसानी से बुक कर सकते हैं.

8. जब आप सफलता पूर्वक payment कर देते हैं तो आपके number और email id पर आपको ticket message के रूप में मिल जायेगा। जिसका इस्तेमाल आप सफर करने के दौरान कर सकते हैं.


संक्षेप में

हमने इस पोस्ट के माध्यम से ये भी बताया की IRCTC की वेबसाइट क्या है और इसमेंनया अकाउंट कैसे बनाये? सभी को कभी न कभी सफर करना होता ही है और कोई कोई तो अक्सर सफर करते हैं.

इसीलिए Ticket booking की सुविधा आपके हाथ में हो तो आप ज्यादा परेशान होने से बच सकते हैं.

मैं आशा करता हूँ की आपको IRCTC क्या है (What is IRCTC in Hindi) और इसका फुल फॉर्म क्या है ये अच्छे से समझ में आ गया होगा.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

14 thoughts on “IRCTC क्या है और इसके ID कैसे बनायें?”

    • Ji thank you. Agar aapko irctc ke bare me jankari achhi lagi to iske bare me doston aur rishtedaron ko bhi batayen kyun ki irctc ki jankari har kisi ke liye bahut jaruri hai.

      Reply

Leave a Comment

x