IDP full form – IDP का फुल फॉर्म क्या है?

इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं इसका मतलब यही है कि आप जानना चाहते हैं कि आईडीपी का फुल फॉर्म क्या है (IDP full form) और इसका अर्थ क्या होता है?

शिक्षा से संबंधित कई प्रकार के कार्यक्रम होते हैं जिनमें से यह एक अनोखा कार्यक्रम है जो विश्व स्तर पर आयोजित किया जाता है. इसमें दुनिया भर के लाखों छात्र भाग लेते हैं.

अगर आप भी उन्हीं लोगों में से एक हैं जो इस शब्द से वाक्य है लेकिन इसके बारे में ज्यादा जानकारी आपके पास नहीं है तो फिर इस पोस्ट से बने रहें क्योंकि इसमें हम इसके बारे में थोड़ी चर्चा करेंगे और समझेंगे कि इसका पूरा नाम क्या होता है.

IDP का पूरा नाम क्या है – What is the full form of IDP in Hindi ?

IDP का फुल फॉर्म International Development Program है.

idp ka full form kya hai (IDP का फुल फॉर्म क्या है)
idp ka full form kya hai

इसे हम हिंदी में इंटरनेशनल डेवलपमेंट प्रोग्राम भी बोल सकते हैं जिसका अर्थ होता है अंतर्राष्ट्रीय विकास कार्यक्रम.

यह एक अंतरराष्ट्रीय शिक्षण संस्थान है जो विद्यार्थियों को न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम में प्लेसमेंट ऑफर करती है.

इस संस्थान को अंतर्राष्ट्रीय उच्च शिक्षा का काफी लंबा अनुभव है और यह 45 सालों से इस काम में है. इतने अभी तक 400000 अंतरराष्ट्रीय छात्रों को पूरे दुनिया में प्लेसमेंट दिलाया है.

इस संस्थान के 31 देशों में कुल मिलाकर 100 कार्यालय हैं जिनमें 550 प्रशिक्षित काउंसलर काम करते हैं. दुनिया की सबसे लोकप्रिय इंग्लिश भाषा की ली जाने वाली टेस्ट IELTS कि को ओनर यही संस्थान है.

2018 में 30 लाख विद्यार्थियों के लिए इस टेस्ट का आयोजन किया गया जो कि पूरे विश्व भर में आयोजित हुआ था और करीब 9000 संगठन इस टेस्ट पर आश्रित होते हैं जिसमें कई सरकारें भी शामिल होती हैं जो असेसमेंट माइग्रेशन के लिए इसमें शामिल होती हैं इसके अलावा कई यूनिवर्सिटी ऐडमिशंस, एंपलॉयर और प्रोफेशनल रजिस्ट्रेशन के लिए इसको ज्वाइन करती हैं.

पूरे दुनिया में एक हजार IELTS test केंद्र है. दूसरे देश में पढ़ाई करने या फिर काम करने के लिए वीजा का आवेदन करने के लिए IELTS बात करने में जो रुचि रखने वाले लोग हैं उससे अपने सरकारी वेबसाइट का उल्लेख करना जरूरी है.

Full form in network

Internal DisplayPort

Full form in medical

Inflammatory demyelinating polyneuropathy

Full form in driving license

International driving permit

संक्षेप में

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप को जानकारी दी कि आई डी पी का पूरा नाम क्या होता है एवं इसका अर्थ क्या है.

सही मायनों में देखा जाए तो इस शब्द के प्रयोग तो काफी जगहों में है लेकिन मुख्य रूप से इस पोस्ट के माध्यम से हमने इसकी व्याख्या अंतरराष्ट्रीय शिक्षण प्रोग्राम के बारे में की है.

हम उम्मीद करते हैं कि इस पोस्ट से आप की जानकारी पूरी हो गई है.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment