ICU Full Form – ICU का पूरा नाम क्या है?

जब किसी इंसान की तबीयत बहुत ज्यादा खराब हो जाते हैं और उन्हें ऐसी स्थिति में इमरजेंसी रूम में रखा जाता है जिससे आईसीयू के नाम से जानते हैं लेकिन कमी लोगों को मालूम होता है कि ICU का फुल फॉर्म क्या है (ICU Full Form).

अगर आप इस शब्द से जुड़ी जानकारी लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.

इसके बारे में जानकारी लेना जरूरी है और यह भी जानना जरूरी है कि इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या होता है इसका अर्थ क्या है.

ICU का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of ICU in Hindi?

ICU का फुल फॉर्म Intensive Care Unit होता है.

इसे हिंदी में इंटेंसिव केयर यूनिट भी कहते हैं जिसका अर्थ होता है गहन देखभाल इकाई.

यह एक अस्पताल का एक विशेष विभाग है जो एक गंभीर चोट या बीमारी से पीड़ित रोगियों को गहन देखभाल करने के लिए बनाया गया है.

यह एक जीवन सुरक्षा इकाई होती है जो गंभीर हुए लोगों की रिकवरी में मदद करती है.

इस में सबसे अधिक गंभीर मरीजों को रखा जाता है.

इस में गए मरीजों जो जानलेवा चोटों या बीमारी वाले होते हैं उन की देखभाल की जाती है जिसके लिए विशेष डॉक्टरों और नर्सों की एक टीम द्वारा निरंतर और करीबी निगरानी की आवश्यकता होती है.

यह टीम गंभीर रोगियों को लगातार ऑब्जरवेशन में रखते हैं और निरंतर नज़र बनाये रखते हैं.

जब एक मरीज अचानक से गंभीर हो जाता है उनको सीधे आपातकालीन विभाग से आईसीयू में ट्रांसफर किया जाता है.

यह आमतौर पर तब किया जाता है जब रोगी की स्थिति लगातार बिगड़ती है.

एक आईसीयू में कई जीवन रक्षक आधुनिक मशीन होती हैं जो निम्नलिखित हैं:

  • सिरिंज पंप
  • डायलिसिस मशीन
  • बाहरी पेसमेकर
  • संज्ञाहरण मशीन
  • रक्त वार्मर
  • जलसेक का पम्प
  • ईसीजी (इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम)
  • defibrillator
  • मैकेनिकल वेंटिलेटर
  • फीडिंग ट्यूब
  • सक्शन ट्यूब आदि.

आईसीयू में तब भेजा जाता है जब इसमें जाने कुछ प्रमुख चोटों और बीमारियों में दिल का दौरा, बहुत कम ब्लड प्रेशर, अस्थमा या जटिल निमोनिया के कारण सांस लेने की प्रणाली में समस्या, अचानक हुए मामले जैसे कोई बड़ी सर्जरी और इमरजेंसी इलाज की आवश्यकता होती है.

इसके अलावा कोमा वाले रोगी को भी इसमें रखा जाता है.

जिगर की समस्याओं और किडनी फेल होने के मामलों में एक बड़ी सर्जरी के बाद डायलिसिस की जरुरत पड़ती है.

निष्कर्ष

एक बार जब आपको हॉस्पिटल जाते हैं तो आपको ये जरूर पता चल जाता है की मरीजों की स्थिति के अनुसार उन्हें अलग अलग वार्डों में रखा जाता है. सामान्य मरीज के इमरजेंसी रूम नहीं भेजा जाता बल्कि उन्हें एक सामान्य कमरे में ही रखा जाता है.

वही जब किसी मरीज की तबियत काफी बिगड़ जाती है तो उन्हें इंटेंसिव केयर यूनिट में रखा जाता है जिसे लोग शार्ट नाम से जानते हैं.

इसीलिए इस पोस्ट के माध्यम से हमने ICU का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of ICU in Hindi)? अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो दोस्तों के साथ शेयर करें



Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment

x