HSC Full Form – एसएससी का फुल फॉर्म क्या है?

अगर आप शिक्षा के क्षेत्र से जुड़े हैं तो आपको जरूर मालूम होगा कि एचएससी का फुल फॉर्म क्या होता है (HSC Full form) आपको यह भी मालूम होगा कि इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है और उसका अर्थ क्या होता है.

जब बच्चे स्कूल में पढ़ते हैं और किसी ग्रेट को पास करते हैं तो उन्हें सर्टिफिकेट दिया जाता है. अलग-अलग लेवल में अलग-अलग प्रकार के प्रमाण मिलते हैं जिसके जरिए वह ऊंची शिक्षा प्राप्त कर सकें.

हम उसके माध्यम से आपको ऐसे ही एक सर्टिफिकेट के बताने वाले हैं जिसको इस नाम से जानते हैं जब जान लेते हैं कि इस का फुल फॉर्म क्या होता है और इसका अर्थ क्या है?

एचएससी का पूरा नाम क्या है – What is the full form of HSC in Hindi?

HSC का फुल फॉर्म Higher Secondary Certificate / Higher Secondary School Certificate है.

इसका हिंदी में पूरा नाम हाई स्कूल सर्टिफिकेट होता है. इसका हिंदी अर्थ होता है उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र.

यह भारत के राज्यों जैसे गुजरात केरला पंजाब आंध्र प्रदेश तमिलनाडु महाराष्ट्र और गोवा इत्यादि में छात्रों के लिए लिया जाने वाला पब्लिक एग्जामिनेशन होता है.

अलग-अलग राज्यों में परीक्षा का जो स्ट्रक्चर होता है वह अलग अलग ही होता है जैसे यूपी बोर्ड महाराष्ट्र बोर्ड बिहार बोर्ड सीबीएससी बोर्ड आईसीएसई बोर्ड इत्यादि.

एचएससी बोर्ड के अंतर्गत परीक्षाएं ली जाने वाली विषय

दसवीं की परीक्षा पास करने के बाद में छात्रों को हायर सेकेंडरी एग्जामिनेशन में एंड रोल किया जाता है हायर सेकेंडरी स्कूल का जो सर्टिफिकेट होता है वह दो कैटेगरी में विभाजित है.

Science Program

विज्ञान के अंतर्गत मुख्य रूप से फिजिक्स केमिस्ट्री और मैथ के विषय पढ़ाए जाते हैं इसके अलावा बायोलॉजी भी इसी के अंतर्गत आता है.

इस प्रोग्राम के अंतर्गत पढ़ने वाले बच्चे मेडिकल और इंजीनियरिंग के क्षेत्र में आगे पढ़ाई करने के लिए तैयारी करते हैं.

Non-Science Program

इस प्रोग्राम के अंतर्गत कॉमर्स और आर्ट्स के बच्चों की एडमिशन या इनरोलमेंट की जाती है इसमें विज्ञान के विषय नहीं होते हैं.

एचएससी के अंतर्गत पूछे जाने वाले विषय

  • गणित – Math
  • भौतिकी – Physics
  • रसायन शास्त्र – chemistry
  • जीव विज्ञान – Biology
  • हिंदी – Hindi
  • अर्थशास्त्र – Economics
  • अंग्रेजी – English
  • कृषि – Agriculture
  • इतिहास – History
  • भूगोल शास्त्र – Geology

एचएससी के दूसरे फुल फॉर्म

  • Hawaii state student Council
  • Human Society of Summit county
  • Home savings bank of Siler city
  • Heating Sweating spontaneous combustion
  • Health Sciences Student Council
  • HIV screening standard care
  • High School summer college
  • Hydrographic services and Standards committee
  • Haryana Staff Selection Commission
  • Haryana State Selection Commission

निष्कर्ष

हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको अच्छे से समझ में आ गई होगी और आप जान चुके होंगे कि एचएससी का फुल फॉर्म क्या है (HSC Full form) और इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment