होस्टगेटर इंडिया से वेब होस्टिंग कैसे ख़रीदे?

हर नए ब्लॉगर की सबसे बड़ी समस्या अच्छी होस्टिंग का चुनाव करना होती है इसीलिए आज की पोस्ट में हम बताएंगे की वेब होस्टिंग कैसे खरीदें और कौन सी कंपनी इसके के लिए सबसे अच्छी है. यह हम यह भी जानेंगे कि खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना जरूरी है.

हर ब्लॉगर को यह पता होता है कि वेबसाइट के लिए एक अच्छी सर्वर का क्या महत्व है. किसी वेबसाइट को बनाने के बाद उस को आगे बढ़ाने के लिए अच्छी होस्टिंग का होना काफी जरूरी है.

गूगल के अनुसार अगर आपकी वेबसाइट को खोलने में 3 सेकंड से ज्यादा समय लग रहा है तो फिर आप की वेबसाइट को पहले पेज पर आने में समस्या हो सकती है यह तभी पहले पेज में आ सकती हैं जब इसका कंटेंट बाकियों की तुलना में सबसे अच्छा हो.

वेब होस्टिंग क्या है इसके बारे में हम पहले ही बता चुके हैं साथ ही यह भी बता चुके हैं कि डोमेन क्या होता है. इन दोनों की वेबसाइट नहीं बनाया जा सकता है. इस पोस्ट में हम आपको होस्टगेटर इंडिया से होस्टिंग कैसे खरीदें इसका प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बताएंगे.

होस्टिंग कहाँ से ख़रीदे?

ये जानने से पहले हम कुछ चीज़े जान लेते हैं जो Hosting खरीदने से पहले जानना बहुत जरुरी है. Blogging के शुरुआत में ये मालूम नहीं होता की कहाँ से होस्टिंग ख़रीदे और खरीदते वक़्त किन बातों का ध्यान रखे.

बिगिनर पैसे तो खर्च कर देते हैं लेकिन एक तरह से नुकसान कर लेते हैं. इन्ही बातों को हम यहाँ विस्तार से जानेंगे. आज के ज़माने में इंटरनेट में अनगिनत कम्प्यूटर्स जुड़े हुए हैं जो 24*7 सर्विस में रहते हैं.

आप बिना किसी शक के इनसे सेवा खरीद सकते हो. अब जानते हैं की कैसे हम वेबसाइट के लिए सर्वर खरीदते हैं. तो इसके लिए हम अब Step by Step  देखेंगे की ये कैसे करना है.

 होस्टगेटर इंडिया से वेब होस्टिंग कैसे ख़रीदे 2021?

अब जानते हैं की कैसे हम वेबसाइट के लिए सर्वर खरीदते हैं. तो इसके लिए हम अब Step by Step देखेंगे की ये कैसे करना है.

Step 1: Hostgator website खोलें

सबसे पहले तो आपको Hostgator की वेबसाइट खोल लेनी है. अपने ब्राउज़र में Hostgator India की वेबसाइट पर जाना है और खुल जाने के बाद Get Started Now पर क्लिक करें.

Step 2: Plan Select करें

आपको यहाँ पर इसके तीन-चार प्लान दिखेंगे जिनमे से एक आप अपनी जरुरत के अनुसार चुन लें.

hosting kaise kharide

Plan सेलेक्ट करते वक़्त ध्यान देने वाली बातें 

  • अब आपको यहाँ पर अलग अलग Plan देखने को मिलेगा जिसमे आपको पैसे के हिसाब से Feature  मिलेंगे.
  • अगर आप सस्ता प्लान खरीदोगे तो आपको आपको Feature थोड़ा कम मिलेगा.
  • महंगा प्लान लोगे तो, उसमे बहुत सारे फीचर्स रहेंगे.
  • अगर आप एक नए Blogger हो तो Starter Plan ही लेना आपके बेहतर ऑप्शन है .
  • Plan जो भी खरीदो लेकिन उसमे Bandwidth और Space अनलिमिटेड होनी चाहिए.
  • कंपनी का Selection करते वक़्त , आपको कितने समय के लिए सेवा चाहिए वो भी निर्णय लेना होगा.
  • अगर एक साल के लिए लोगे तो सस्ता लगेगा और अगर एक Month के लिए लोगे तो महंगा होगा.

Step 3: Add Domain Name

अबअब आपके सामने एक पॉपअप विंडो आएगा जिसमें आपको अपना डोमेन नेम डाल देना और फिर अगले स्टेप के लिए कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है.

यहां पर आपको कुछ एक्स्ट्रा फीचर भी मिलते हैं जैसे बैकअप सिक्योरिटी और हैकिंग से बचाव के लिए Site Lock. आपको इन फीचर्स की जरूरत नहीं है इसीलिए इन्हें ना करें.

Step 4: Checkout Process कंप्लीट करें

यहां आप अपने हिसाब से अपना होस्टिंग प्लान की अवधि को सिलेक्ट कर लें लेकिन मैं आपको यही सलाह दूंगा कि ज्यादा लंबा प्लान ना चुने.

होस्टगेटर शेयर्ड होस्टिंग कंपनी अक्सर आपको 1 साल का प्लान लेने पर ही ऑफर प्रदान करती है.

अगर आपको ब्लॉगिंग का बिल्कुल कोई अनुभव नहीं है तो फिर आप अपनी सुविधानुसार प्लान चुन सकते हैं. लेकिन अगर थोड़ा बहुत ज्ञान है अरे सीओ की समझ है तो मैं आपको यही कहूंगा कि 1 साल से ज्यादा लंबा प्लान ना ले.

hosting kaise kharide

एक साल होते होते आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगती है जिससे आपको अपना प्लान बदलना पड़ सकते हैं.

  • Order Summary में आप अपने आर्डर को review कर सकते हैं .
  • अगर आपको कुछ बदलाव करने का इरादा हो तो  आप Change  कर सकते हैं.

Step 5: Registration Process

यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन फॉर्म में अपने डिटेल्स डाल के रजिस्टर कर लेना है .

अब आपको ईमेल में जाकर Confirmation मेल से अकाउंट Activate कर लेना है.

Account Activate  हो जाने के बाद आपको Login करना है .

hosting kaise kharide

Step 6: Payment Method

जब आप रिव्यु कर के पूरी तरह से संतुष्ट हो जाएँ तो फिर आप वहां पर कंटिन्यू पर क्लिक करें तो आप सीधे पेमेंट के ऑप्शन में पहुँच जाओगे.

hosting kaise kharide
Payment method
  • अब आपको जो Method अच्छा लगे उससे Payment  कर सकते हो और  प्लान फिर आपका हो जाएगा .
  • इस तरह से आप आसानी से Plan खरीद सकते हो.

क्या सर्वर कंप्यूटर हर 24*7 काम करते हैं?

  • वेबसाइट को 24*7 ऑनलाइन होना ज़रूरी होता है ताकि दुनिया से कहीं से कोई भी वेबसाइट को जब चाहे तब खोल के पढ़ सके या देख सके । इसका मतलब ये है की सर्वर 24*7 चालू रहना बहुत ज़रूरी है. अगर हम अपनी कंप्यूटर से चाहे तो भी वेबसाइट को होस्ट कर सक्ते हैं लेकिन आप ही बताओ क्या आप 24*7*365 अपने कंप्यूटर को चालु रख सकते हो?
    आपका जवाब होगा “नहीं” इसीलिए हम इस को Monthly रेंट पर ही ले लेते है जो सबसे बेहतर है.
  • हमे  कंपनी से बहुत तरह की सुविधाएँ मिलती हैं वेबसाइट को ज़्यादा से ज़्यादा सुरखित रखने के लिए.
  • कभी कभी किसी भी कारण से अगर वेबसाइट से कुछ डाटा डिलीट हो गई इसे फिर वेबसाइट में कुछ error हो गया तो  साइट से हमे अपने डाटा को बैक-अप करने की भी सुविधा मिल जाती है.
  • जब कोई Beginner होता है Blogging में तो उसके लिए बेहतर यही है की वो कम पैसे में होस्टिंग ख़रीदे क्यों की उस वक़्त साइट में ट्रैफिक कम होती है और जब विस्तार बढ़ जाये तो प्लान को अपग्रेड करा ले.

तो अभी तक तो आप को समझ में आ गया होगा की  क्यों ज़रूरी है किसी भी वेबसाइट के लिए , तो चलिए अब आगे बात करते हैं की हमे सेवा किस कंपनी से खरीदनी चाहिए और इसे खरीदने से पहले किन बातों का ध्यान रखना है.

अपटाइम और डाउनटाइम क्या होता है?

सबसे ज़्यादा तो इस बात का ध्यान रखना होता है की वेबसाइट की जो कंपनी है उसका Uptime  और Downtime क्या है ? इसका मतलब यही है की हमारा वेबसाइट कितनी देर चालू रहती है और कितने देर के लिए बंद रहती है.

  • होस्टिंग जितनी देर चालु रहती है उसे हम Uptime बोलते हैं और जितनी देर बंद रहती है वो Downtime होता है.
  • आजकल ज़्यादातर कंपनियां 100 % अपटाइम देने की गारंटी देती हैं .
  • हमे सेवा खरीदने के वक़्त उनके द्वारा दी जाने वाली कस्टमर सर्विस के बारे में भी जान लेना चाहिए.
  • जितनी अच्छी कस्टमर सर्विस होगी उतनी ज़्यादा हमे आसानी होगी.

Hosting खरीदने के पहले क्या करना हैं इसके लिए कुछ टिप्स.

Web Space:

अपनी वेबसाइट के कंटेंट्स को स्टोर करने के लिए हमे स्टोरेज लेना पड़ता है .

कम से कम पैसे में अगर अनलिमिटेड प्लान मिले वो सबसे बेस्ट होता है .

तो आप स्पेस की कैपेसिटी और उसके लिए कितने पैसे लग रहे हैं इसे ज़रूर ध्यान में रखें की स्पेस अनलिमिटेड ही ले.

Uptime:

जो कंपनी वेबसाइट का अपटाइम 100% देती हो उसी कंपनी का Selection करे.

क्यों अगर यूजर को वेबसाइट  डाउनटाइम की वजह से बंद मिले तो वो दुबारा वेबसाइट पे नहीं आएगा.

Downtime की वजह से वेबसाइट की छवि भी ख़राब हो जाएगी ।

Bandwidth:

कभी भी Plan की Bandwidth अनलिमिटेड लेनी चाहिए .

इससे क्या होगा की कितने भी Users एक साथ वेबसाइट को ओपन करे तो वेबसाइट की स्पीड काम नहीं होगी.

Plan की Bandwidth कभी भी लिमिटेड में नहीं लेना चाहिए ।

24*7 Customer Support:

ऐसी Company  चुने जिसके Customer Care 24*7  हर वक़्त अपने कस्टमर्स को सपोर्ट करती हो .

और जब तक प्रॉब्लम का solution न हो जाए तब तक सपोर्ट करे ऐसे ही कंपनी से सेवा ख़रीदे.

मैं आपको कुछ बेस्ट कंपनियों के बारे में बताऊंगा जो मुझे पर्सनली बहुत पसंद हैं.

सबसे अच्छी होस्टिंग कंपनियों की लिस्ट

अगर आप बिगिनर हैं तो आपके लिए शेयर्ड होस्टिंग सबसे अच्छी है क्यूंकि जब तक आप नए हैं आपको ज्यादा ट्रैफिक नहीं आती है और इस सूरत में कुछ कंपनियां आपको अच्छी सेवा देते हैं जिन में से कुछ की लिस्ट मैं आपको दे ने जा रहा हूँ.

इस बात पर सबसे अधिक ध्यान दें क्योंकि जब आप नहीं होते हैं तो आप की ट्रैफिक बिल्कुल भी नहीं होती और धीरे-धीरे यह बढ़ती जाती है. लेकिन जब ट्रैफिक बढ़ने लगती है फिर आपको अपनी वेबसाइट को किसी अच्छी होस्टिंग में ले जाना पड़ता है जैसे कि क्लाउड सर्वर.

इसलिए कभी भी किसी भी कंपनी की लंबे प्लान को ना खरीदें. इससे आपका पैसा तो खर्च आएगा ही फसे गा आप किस साइड में भी प्रॉब्लम होनी शुरू हो जाएगी. क्योंकि जब अधिक ट्रैफिक आती है तो शेयर्ड होस्टिंग उस ट्रैफिक को फिर झेल नहीं पाएगा. ऐसे में आपको मजबूरन क्लाउड सर्वर की तरफ रुख करना पड़ेगा.

Note: Shared Hosting का कभी भी लम्बा प्लान न खरीदें.

आपको यहां पर मैं उन्ही कंपनियों के बारे में बताऊंगा जो काफी अच्छी सेवा देती हैं और बहुत समय से इस फील्ड में काम कर रही हैं.

वैसे आजकल हर रोज आपको नई-नई कंपनियां दिखाई देंगी जो इस फील्ड में उतर चुकी हैं लेकिन उनकी परफॉर्मेंस चेक करने की वजह चोर हम उन्हीं कंपनियों पर काम करें जो पहले से विश्वसनीय है.

Best Shared होस्टिंग कंपनियां 

  1. Hostgator India
  2. BlueHost

Best Cloud Hosting कंपनियां 

पहले Cloud होस्टिंग सबसे कॉस्टली होस्टिंग होती थी. लेकिन अब क्लाउड होस्टिंग में भी सस्ते प्लान आ गए हैं.

Digital Ocean और Vultr के नार्मल प्लान काफी किफायती हो चुके हैं. इससे बिगिनर को भी क्लाउड होस्टिंग इस्तेमाल करने में कोई शंका नहीं रहेगी और शुरू से ही अच्छी स्पीड की वेबसाइट के साथ काम कर सकते है.

डिजिटल ओसियन और Vultr के प्लान 1 महीने आप फ्री में इस्तेमाल कर के देख सकते हैं और इसकी क्षमता को भी चेक कर सकते हैं.

आपको समझ में आ जाएगी की आपकी वेबसाइट की स्पीड कितनी हैं.

Digital Ocean और Vultr से 1 महीने की होस्टिंग खरीदने के लिए आप यहाँ क्लिक कर के खरीद सकते हैं.

Vultr का सबसे सस्ता प्लान 2.5$ और 3.5$:

इनके अलावा भी आपको बहुत सारी कंपनियां मिल जाएंगी जहाँ से आप सेवा ले सकते हो. लेकिन ऊपर जो लिस्ट मैंने बताई हैं वो बेस्ट हैं.

संक्षेप में

दोस्तों अब आप समझ गए होंगे की होस्टिंग कैसे ख़रीदे और भारत में हिंदी ब्लॉग के लिए सबसे अच्छी होस्टिंग कंपनियां कौन सी हैं इसकी लिस्ट भी दी है. ब्लॉगरका ये सर दर्द बना रहता है की कौन सी होस्टिंग ख़रीदे और कहाँ से ख़रीदे जिससे की वो ब्लॉग्गिंग में सफल हो सके.

यही वजह है की हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपके लिए सबसे अच्छी कंपनियों की लिस्ट तैयार की है. इसके अलावा अगर आप कोई कंपनी चुनते हैं तो फिर आपको आगे परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. इस आर्टिकल में हमने और ये भी जाना की होस्टगेटर इंडिया से होस्टिंग कैसे ख़रीदे इस प्रोसेस भी स्टेप बाई स्टेप स्क्रीनशॉट के साथ बताया है.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अपने साथी ब्लॉगर के साथ भी शेयर करें. मैं हमेशा आपकी मदद करने की कोशिश करूँगा.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

8 thoughts on “होस्टगेटर इंडिया से वेब होस्टिंग कैसे ख़रीदे?”

  1. Thanks Bro, For Telling me the best site to buy hosting, now i will buy the hosting for my new site with your refferal link.

    Reply
  2. नमस्ते सर
    मै एक साल से आपकी साइट पर विजिट कर रहा हूं आपकी इनर्फोशन बहुत ही सठिक है और सही इनर्फोमेशन है । सर आज तक मैने काफी साइट पर विजिट किया है पर मैने आप जैसी साइट नही देखी । इससे मेरी कई समस्याओ का समाधान हुआ साथ ही मै आपके यू ट्यूब चैनल को भी सक्राइब कर रहा हूं मैने आपकी साइट से ही प्रभावित होकर ही मैने भी ब्लोगिंग करने की का फैसला किया था । लेकिन मुझे एक आप जैसे सुप्रसिद्ध ब्लोगर की काफी आवश्यकता है और आप भी एक ऐसे ही पॉपुलर ब्लोगर है । इसलिए मुझे आपके ससर्थन की काफी आवश्यकता है । कृप्या मुझे अपना बहुमुल्य समर्थन देने का कष्ट करे ।

    Reply

Leave a Comment