• SEO
  • Blogging
    • Web Hosting
    • WordPress
  • Technology
    • Internet
  • Information
  • Social Media
  • Make Money
  • Computer
WTechni
  • Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • SEO
  • Blogging
    • Web Hosting
    • WordPress
  • Technology
    • Internet
  • Information
  • Social Media
  • Make Money
  • Computer
Home » Information » ग्रीनहाउस प्रभाव क्या है और इस में गैस कौन कौन सी है?

ग्रीनहाउस प्रभाव क्या है और इस में गैस कौन कौन सी है?

Wasim Akram Filed Under: Information नवीनतम: 10-05-2019

आपने ग्लोबल वार्मिंग के बारे में तो सुना ही होगा की ये क्या होता है और इससे क्या नुक्सान हो सकता है. ग्लोबल वार्मिंग की सबसे बड़ी वजह में से एक बड़ी वजह है ग्रीन हाउस इफ़ेक्ट. ग्रीनहाउस इफ़ेक्ट क्या है (What is Green house effect in Hindi) और इस में गैस कौन कौन सी है इसकी जानकारी होनी हर इंसान के लिए बेहद जरुरी है क्यों की हर कोई इसी पृथ्वी पर निर्भर है. यहाँ के उचित वातावरण के बिना मनुष्य की  सामान्य जिंदगी संभव नहीं है. वातावरण का संतुलन सबसे महत्वपूर्ण होता है क्यों संतुलन बिगड़ा तो वातावरण में प्रभाव पड़ता है और फिर सीधे सीधे लोगों की ज़िन्दगी में इसका असर देखने को मिलता है.

हमारी  पृथ्वी लगातार गर्म होती जा रही है जिसे हम ग्लोबल वार्मिंग के नाम से जानते हैं. यही वजह है की  सभी देशों के सरकार वातावरण संतुलन बनाये रखने के लिए वृक्षारोपण का कार्यक्रम लगातार चलाये रहे हैं और अधिक से अधिक लोगों को इस में शामिल कर के पृथ्वी की हरियाली बढ़ा रहे हैं. जितने अधिक पेड़ होंगे पृथ्वी का संतुलन बना रहेगा, पेड़ों के कम होने की वजह से कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा बढ़ती जायेगी. इस तरह पृथ्वी की गर्मी बढ़ने में इसका अहल रोल होता है.ये पोस्ट  ग्रीनहाउस प्रभाव किसे कहते हैं इसकी पूरी जानकारी आपको यहाँ पुरे विस्तार से देगा. ग्रीनहाउस इफ़ेक्ट क्या होता है (What is greenhouse effect in Hindi) और इसके फायदे और नुक्सान क्या है ये भी आप यहाँ जानेंगे.

ग्रीनहाउस इफ़ेक्ट क्या है – What is Greenhouse Effect in Hindi

विषय - सूची

()
  • ग्रीनहाउस इफ़ेक्ट क्या है – What is Greenhouse Effect in Hindi
    • ग्रीनहाउस प्रभाव की परिभाषा – Greenhouse effect Definition in Hindi
    • ग्रीन हाउस गैस क्या हैं – What are greenhouse gases in Hindi
    • ग्रीन हाउस गैस कौन कौन सी है – इसके मुख्य घटक 
    • ग्रीनहाउस इफ़ेक्ट/प्रभाव के फायदे – Advantages of greenhouse effect in Hindi
    • ग्रीनहाउस इफ़ेक्ट/प्रभाव के नुक्सान – Disadvantages of greenhouse effect in Hindi
    • संक्षेप में

greenhouse effect kya hai hindi

ग्रीनहाउस इफ़ेक्ट एक प्राकृतिक प्रक्रिया है जो पृथ्वी को गर्म करती है. जब सूर्य प्रकश पृथ्वी के वातावरण तक पहुँचती है तो इसका कुछ भाग वापस अंतरिक्ष में लौट जाता है और बाकी का ग्रीनहाउस गैसों के द्वारा सोख लिया जाता है. जब ये ग्रीनहाउस गैसें पृथ्वी के वातावरण में बढ़ती है तो परिणाम यही होता है की ये सूर्य किरणों का ज्यादातर भाग पृथ्वी के वातावरण में सोखने लगती हैं और वापस जाने वाला भाग कम होता जाता है.

हमारे सौर मंडल के अधिकतर ग्रह या  ठन्डे मौसम की चपेट में हैं या फिर कुछ सूर्य रोशनी में बहुत गर्म हैं. पृथ्वी ही  एक ऐसा ग्रह है जहाँ का मौसम बहुत हल्का और स्थिर है. पृथ्वी के वातावरण के कारण यहाँ अनेक तरह के मौसम पाए जाते हैं जिसकी वजह से पृथ्वी जैसे ग्रह में जीवन संभव हो सका हैऔर जिसका आनंद यहाँ के जीव उठा पाते हैं. 97% मौसम वैज्ञानिको का मानना है की इंसानो ने पिछले दो दशक में पृथ्वी के वातावरण को बदल दिया है जिसके कारन ग्लोबल वार्मिंग की समस्या ने जन्म लिया है. ग्लोबल वार्मिंग के बारे में समझने के लिए ये जानना जरुरी है ग्रीनहाउस प्रभाव इसमें किस तरह से अपनी भूमिका निभाता है.

पृथ्वी का वातावरण हर दिन सूर्य से आने वाले radiation से प्रभावित होता है. इसके वातावरण में हर दिन भारी मात्रा में सूर्य का रेडिएशन पहुँचता है जिसमे प्रकाश, पाराबैंगनी किरणे (UV-rays), infrared, और भी कई दूसरी तरह की रेडिएशन पहुँचती है जो इंसानी आँखों द्वारा नहीं देखा जा सकता.

ग्रीनहाउस प्रभाव की परिभाषा – Greenhouse effect Definition in Hindi

ग्रीनहाउस इफ़ेक्ट एक ऐसा प्रोसेस है जिसमे सूर्य प्रकाश में उपस्थित विकिरण पृथ्वी के वातावरण में आकर रुक जाते हैं और ये ग्रीनहाउस गैसों में गर्मी बढ़ा देते हैं जो की ग्लोबल वार्मिंग का सबसे मुख्य कारण है.

  • ग्लोबल वार्मिंग क्या है और इसके कारण?
  • सुनामी क्या है और इससे बचने का उपाय?
  • Nasa क्या है और ये किस देश में स्थित है?
  • आई आई टी क्या है और इसमें एडमिशन कैसे लें?

ग्रीन हाउस गैस क्या हैं – What are greenhouse gases in Hindi

ग्रीन हाउस गैसें बहुत सारी गैसों का एक मिश्रण है जो वायुमंडल में गर्मी को रोकने में सक्षम होती है. इसकी वजह से हमारी दुनिया की सतह गर्म रहती है और अगर ये गैसें न हों तो सतह भी गर्म नहीं होगा.ये वो गैसें हैं जो पृथ्वी के वातावरण में होने वाले बदलाव और इसके सतह तापमान  मुख्य कारण होती हैं.

ग्रीनहाउस प्रभाव का मूल कारण ये ग्रीनहाउस गैसें ही होती हैं. जब वातावरण में इन गैसों में बढ़ोतरी होती है तो इसका प्रभाव भी बढ़ जाता है. यही ग्लोबल वार्मिंग का मुख्य कारण है और मौसम चक्र को भी बदलता है. हम तो ये पहले ही जान चुके हैं की ग्रीनहाउस गैसें जितनी अधिक होंगी पृथ्वी  की सतह का तापमान भी बढ़ेगा. इसी की वजह से इन सभी गैसों को मिलकर ग्रीनहाउस गैस के नाम से जाना जाता है.

ग्रीन हाउस गैस कौन कौन सी है – इसके मुख्य घटक 

चलिए देखते हैं  ग्रीनहाउस गैस के अंदर कौन सी गैस हैं जो इसके प्रभाव में अपनी भूमिका निभाते हैं.

जलवाष्प (Vapour H2O)

वैसे तो हम सोच भी नहीं सकते की पानी से जो भाप बनता है वही ग्रीनहाउस गैस में से एक मुख्य गैस है जो हमारी पृथ्वी के वातावरण को गर्म बनाने का काम करता है. सबसे इंटरेस्टिंग बात ये है की भाप हम इंसानो द्वारा सीधे तोर पर नहीं बनता है ये हमारे मौसम में होने वाले बदलाव की वजह बनता है. जैसे जैसे वातावरण में तापमान बढ़ता है पानी के भाप बनने की प्रक्रिया भी तेज़ होती है और ये भाप वातावरण के निचले स्तर पर ही स्थित की tendency होती है. जहाँ पर ये सूरज से आने रौशनी और इसके साथ रहने वाले रेडिएशन को अब्सॉर्ब कर लेता है और दुनिया गर्म होता है.

कार्बन डाइऑक्साइड (CO2)

कार्बन डाइऑक्साइड ग्रीनहाउस गैस का सबसे महत्वपूर्ण गैस है. वायुमंडल में पाए जाने वाले कार्बन डाइऑक्साइड का प्राकृतिक श्रोत ज्वाला मुखियों से निकलने वाली धुंआ, कार्बन से बना कोई भी मटेरियल जलता है तो भी कार्बन डाइऑक्साइड पैदा होता है. सबसे अधिक कार्बन डाइऑक्साइड जीवों द्वारा सांस छोड़ने पर पैदा होता है. ये श्रोत एक प्रकार से संतुलित होती हैं जो की एक physical, केमिकल  बायोलॉजिकल प्रोसेस का सेट होता है जिसे sink  कहा जाता है और ये वातावरण से CO2 को हटाने का काम करते हैं.  इस में सबसे अधिक महत्वपूर्ण प्राकृतिक sink स्थलीय वनस्पति होते हैं जो प्रकाश संश्लेषण क्रिया के दौरान CO2 को लेते हैं.

मीथेन (CH4)

मीथेन दूसरी सबसे ज्यादा जरुरी ग्रीनहाउस गैस है. ये कार्बन दी ऑक्साइड की तुलना में ज्यादा शक्तिशाली होता है. वैसे ये कार्बन डाइऑक्साइड की तुलना में कम concentration में मौजूद रहता है. इसके अलावा मीथेन गैस कार्बन डाइऑक्साइड की तुलना में बहुत कम समय के लिए रहता है. मीथेन का वातावरण में रहने का समय 10 साल के लगभग में होता है जबकि कार्बन डिसऑक्सीडे सैकड़ों सालों के लिए वातावरण में मौजूद रहता है. मीथेन गैस मुख्य रूप से उष्णकटिबंधीय इलाके और उत्तरी वेस्टलैंड में  उत्पन्न होते हैं.

Ozone (O3)

ओजोन एक प्राकृतिक गैस है जो ऑक्सीजन के 3 अणुओं से मिलकर बना होता है. ये एक प्रमुख ग्रीनहाउस गैस है जो इसके प्रभाव को उत्पन्न करता है. सतह पर ये सूर्य प्रकाश की मौजूदगी में हाइड्रोकार्बन और नाइट्रोजन ऑक्साइड के रिएक्शन की वजह से बनता है. ओजोन वायुमंडल के दोनों सतह पर मौजूद होता है जहाँ ये सूरज से सूरज से आने वाले पराबैंगनी किरणों से हमारी पृथ्वी को सुरक्षा करता है.

नाइट्रस ऑक्साइड (N2O) और फ्लुओरिनटेड गैसें 

अन्य गैसे जो इस में शामिल उनमे से अधिकतर इंडस्ट्रियल एक्टिविटी द्वारा पैदा होते हैं जिनमे से नाइट्रस ऑक्साइड और फ्लुओरिनेटेड गैसें जिसे halocarbon भी बोलते हैं, शामिल है. इस में जो एक्स्ट्रा गैसें होती है वो हैं CFC, सल्फर हेक्सा फ्लोराइड, हाइड्रो फ्लुओरोकार्बोन और परफ्लुओरोकार्बन शामिल हैं. मिटटी और पानी में नेचुरल बायोलॉजिकल रिएक्शन की वजह से नाइट्रस ऑक्साइड की बैकग्राउंड concentration कम होती है. जबकि फ्लोराइड गैसों की उपस्थिति इंडस्ट्रियल सोर्स तक होता है.

नाइट्रोजन ट्राईफ्लोराइड  (NF3)

ग्रीनहाउस गैसों में उपस्थित एक और गैस नाइट्रोजन ट्राईफ्लोराइड भी होता है, NF3 का इस्तेमाल काफी बढ़ चूका है और इसके 2 बड़े मुख्य कारण हैं. पहला तो ये है की microelectronic में इसका इस्तेमाल काफी बढ़ता जा रहा है और दूसरा ये है की NF3 का air-emission  पहले से ही non-existent माना जाता था इसीलिए इस गैस का उपयोग विकल्प के रूप में PFC की जगह में इस्तेमाल करने के लिए प्रस्तावित किया गया था. क्यूंकि PFC का इस्तेमाल करना ग्रीनहाउस गैस इफ़ेक्ट पैदा करने के लिए प्रतिबंधित कर दिया गया था.

  • विज्ञान क्या है और इसका महत्व क्या है?
  • Pradhanmantri Ujjwala Yojana in Hindi
  • Civil Engineering क्या है और इसके फायदे ?

ग्रीनहाउस इफ़ेक्ट/प्रभाव के फायदे – Advantages of greenhouse effect in Hindi

ग्रीनहाउस गैसें और और इनका प्रभाव एक सबसे बड़ा कारण है जिसकी वजह से हमारे ग्रह पृथ्वी में जीवन संभव हो सका है.

  • ग्रीनहाउस प्रभाव पृथ्वी के सतह में एक संतुलित तापमान maintain कर के रखता है जिसके कारण मनुष्य, पेड़- पौधे और जानवर इसके आदि हो जाते हैं.
  • ये एक फ़िल्टर की तरह काम  करता है जो सूर्य से  आने वाले हानिकारक किरणों को वापस अंतरिक्ष में भेज देता है. ओजोन लेयर एक सूर्य की पाराबैगनी किरणों को सोख लेता है, कार्बन डाइऑक्साइड और दूसरी गैसें लम्बे wavelength वाले रेडिएशन को अब्सॉर्ब कर लेते हैं. इस प्रभाव के बिना सूर्य से आने वाले रेडिशन के हानिकारक असर से बचना नामुमकिन होता.
  • बहुत लम्बे समय से इंसान ने इस प्रभाव की मदद से season न होते हुए भी पौधों को उगाने में सफलता पायी है, Artificially इस प्रभाव को उत्पन्न कर के off season फसल उगाई जाती हैं.
  • सोलर चलने वाले वाटर हीटर इसी प्रभाव का इस्तेमाल कर के पानी को गर्म करते हैं. इसकी वजह से हमारी ऊर्जा खर्च होने से बचती है और 20-30 हमारी बिजली की बिल में भी बचत होती है.
  • समुद्र सतह से पृथ्वी के सतह को मेन्टेन करने में यही प्रभाव काम करता है. ये ध्रुवी पर जमी हुई बर्फ को पिघलने से रोकता है, और इस तरह से ये पृथ्वी को भी  डूबने से बचाता है.
  •  कार्बन डाइऑक्साइड और ओजोन गैसें हमारे वातावरण के लिए बहुत महत्वपूर्ण होते हैं. इस गैसों का संतुलन हमारे वातावरण के जीवन चक्र को सामान्य रूप से चलाने में काफी महत्वपूर्ण निभाता है.

ग्रीनहाउस इफ़ेक्ट/प्रभाव के नुक्सान – Disadvantages of greenhouse effect in Hindi

इन गैसों के नियमित संतुलन से पृथ्वी में जीवन संभव है और अगर इस मे संतुलन ठीक न हो तो फिर इसके नुक्सान भी हैं.

  • चूँकि ग्रीनहाउस गैसें पृथ्वी के तापमान को मेन्टेन कर के रखते हैं, तो तापमान बढ़ने पर इसका सबसे पहला प्रभाव इसके मौसम पर पडता है. इसका मतलब है बहुत गर्म मौसम के साथ ही प्राकृतिक विपदाएं. आंधी और तूफ़ान जो हमे अक्सर दिखाई देते हैं वो इसी प्रभाव के संतुलन में गड़बड़ होने का नतीजा है.
  • हमारे समुन्द्रतल की ऊंचाई है वो भी बर्बाद हो जाएगा. आप पहले ही स्कूलों और कॉलेज में पढ़ चुके होंगे की ध्रुव में बर्फ जमी हुई हैं जो तापमान के निरंतर बढ़ने से  पिघलने लगी हैं और इसकी इसके पिघलने से हमारे महासागर का जलस्तर भी बढ़ता जा रहा है जिससे बढ़ का खतरा भी बढ़ने लगा है.
  • समुंद्री जीवन और ecosystem बर्बाद हो जायेंगे. महासागर कार्बन डाइऑक्साइड को एब्सॉर्ब करते हैं जिससे संदरी जल का alakalinity level बढ़ जाता है. अल्कालिनिटी  के बढ़ जाने से समुद्री जीवन में काफी बदलाव हो जायेगा इसका परिणाम भी बहुत बुरा होगा. ध्रुवीय भालू और वहां पर रहने वाले पेंगुइन का निवास भी खतम  ये भी विलुप हो जायेंगे.
  • ग्लोबल वार्मिंग हमारे मौसम को  बदलता जा रहा है ये आप भी महसूस कर रहे होंगे. दुनिया के अधिकतर  हिस्से में होने वाली बारिश प्रभावित हो जाएगी जिससे खेत बंजर हो जाएँगी और रेगिस्तान का क्षेत्र बढ़ता जायेगा.
  • इस प्रभाव का असर  और अर्थव्यवस्था में भी ज़बरदस्त होगा. तापमान के बढ़ने से दुनिया के वैश्विक उत्पादन में 2-3 प्रतिशत की कमी आएगी. उत्पादन में कमी  खाने में कमी पैदा करेगा इंसानों को बार बार अकाल पर अकाल का सामना करना पड़ेगा. जिससे तरह तरह की बिमारियों की चपेट में इंसान आने लगेंगे.

कुल मिलाकर कहें तो इस प्रभाव के कारण इंसानो की ज़िन्दगी बहुत तेज़ी से बर्बादी की तरफ बढ़ती चली जाएगी. इससे पहले की ये नियंत्रण से बाहर चली जाए लोगों को जागना होगा और इसकी रोकथाम के लिए कार्यक्रम चलाकर लोगों को जागरूक करना पड़ेगा.

संक्षेप में

दोस्तों आजकल आप अखबार में, रेडियो और न्यूज़ चैनल में अक्सर ग्लोबल वार्मिंग से जुडी ख़बरें सुनते ही होंगे इसीलिए आज हमने इस पोस्ट के माध्यम इसके सबसे बड़े कारण ग्रीनहाउस इफ़ेक्ट क्या है (What is Greenhouse effect in Hindi) और इस में गैस कौन कौन सी है इसके के बारे में बताया. ये एक गंभीर समस्या है जो आज इंसानों के जिंदगी से जुड़ा हुआ है. हर दिन हमे मौसम के बदलाव देखने को मिलता है जैसे बारिश का कभी हो जाना और बरसात के मौसम में बादलों का दूर दूर तक दिखाई ना देना.

ग्रीनहाउस प्रभाव में कौन सी गैसें होती हैं और इस प्रभाव के फायदे और नुक्सान के बारे में भी हमने इस पोस्ट में चर्चा की है. आप भी सभी लोगों को  से जुड़े महत्वपूर्ण प्रभाव ग्रीनहाउस प्रभाव क्या होता है और greenhouse effect definition inHindi के बारे में बताएं ताकि जितने लोगों को जानकारी होगी उतनी ही अधिक बचाव के चान्सेस बढ़ेंगे. अगर आपको ये जानकारी पसंद आयी है तो इसे जरूर अपने दोस्तों और जान परिचय लोगों के साथ शेयर करे इसके लिए इस पोस्ट को फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम  और व्हाट्सएप्प में भी शेयर करें.

Shares
Share
Tweet
+1
Pin it
टैग: green house effectgreenhouse gases

Wasim Akram

हेलो फ्रेंड्स मैं वसीम WTechni का Chief Author और फाउंडर हूँ. वैसे मैंने इंजीनियरिंग किया है लेकिन ब्लॉग्गिंग मेरा पैशन है. हर रोज़ टेक्नोलॉजी से जुडी नई नई चीज़ें सीखना और दुसरो तक पहुँचाना मेरा शौक है.

Prev Post
Civil Engineering क्या है और इसके फायदे ?
Next Post
Insurance क्या है और कितने प्रकार के होते हैं?

Reader Interactions

Related Post

  • व्हाट्सएप्प क्या है और इसे कैसे यूज़ करते हैं?
    व्हाट्सएप्प क्या है और इसे कैसे यूज़ करते हैं?
  • होस्टगेटर इंडिया से होस्टिंग कैसे ख़रीदे?
    होस्टगेटर इंडिया से होस्टिंग कैसे ख़रीदे?
  • कंप्यूटर क्या है और इसका क्या महत्व है?
    कंप्यूटर क्या है और इसका क्या महत्व है?

टिप्पणियाँ (1)एक टिप्पणी जोड़ें
  1. Basmati tandi says

    November 21, 2019 at 12:54 pm

    Very nice sir

    Reply

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Join Telegram

Telegram Channel

Protected By

DMCA.com Protection Status

Recent Posts

  • SP कैसे बने? एसपी बनने की योग्यता, आयु सीमा की पूरी जानकारी

  • बीबीए क्या है और इसमें कितने सब्जेक्ट होते हैं?

  • इसरो क्या है और इसका केंद्र कहां है?

  • इंडिया के Best Hindi Blogs, जो हर महीने कमाते हैं लाखों रूपये?

  • सरकारी नौकरी कैसे पाएं और इसकी वैकेंसी कैसे पता करें 2019

सबसे तेज़ होस्टिंग फ्री 1 महीना

Try Worlds Fastest Hosting
Digital Ocean 1 Month free
     
कॉपीराइट © 2018–2019हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीसाईटमैपटॉप पर जाएँ।