GPS क्या है – What is GPS in Hindi

क्या आप गूगल मैप का प्रयोग करते हैं? अगर अपने जगह पर जाते होंगे तो जरूर ग्रुप गूगल मैप का ही प्रयोग करते होंगे जो आपकी वर्तमान लोकेशन को भी आसानी से मोबाइल स्क्रीन पर दिखा देता है.

लेकिन क्या आपने कभी यह जानने की कोशिश की है कि यह किस प्रकार से होता है नहीं मालूम ना इसलिए आज की इस पोस्ट में हम आपको बताएंगे कि जीपीएस का फुल फॉर्म क्या है (GPS Full Form) और इसका हिंदी में पूरा नाम क्या होता है?

हमें अपने मोबाइल में जीपीएस का ऑप्शन पहले से ही मिल जाता है इसके लिए हमें कुछ अलग से करने की जरूरत नहीं पड़ती है बस हमें अपने मोबाइल फोन के जीपीएस को चालू करना होता है और यह काम करना शुरू कर देता है.

जिसका प्रयोग हम विभिन्न प्रकार के ऐप में तो कर ही सकते हैं इसका मैप गूगल मैप में किसी जगह पर जाने के लिए भी लाइव अपने लोकेशन को देखकर कर सकते हैं.

GPS का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of GPS in Hindi?

GPS Full Form – GPS का पूरा नाम क्या है?

GPS का फुल फॉर्म Global Positioning System है.

इसका हिंदी में पूरा नाम ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम होता है. जिसका अर्थ है वैश्विक स्थिति निर्धारण प्रणाली.

यह एक उपग्रह नेविगेशन प्रणाली है जिसका उपयोग किसी वस्तु की जमीनी स्थिति पता लगाने के लिए किया जाता है.

पहली बार इस प्रणाली का उपयोग अमेरिकी सेना ने 1960 के दशक में इस्तेमाल किया था. इसके बाद अगले कुछ दशकों में इस तकनीक को आम लोगों के लिए भी उपलब्ध करा दी गयी.

आज कई ऐसे सिस्टम आ चुके हैं जिसमे जीपीएस रिसीवर उपलब्ध हैं. उदाहरण के लिए फिटनेस वॉच, स्मार्टफोन, ऑटोमोबाइल और जीआईएस डिवाइस.

इसका सामान्य रूप से वाहनों पर नज़र रखने और रास्ते पता करने के लिए उपयोग किया जाता है. मुख्य रूप से इसका उपयोग शिपिंग एयरलाइंस, कंपनियों, ड्राइवरों और कूरियर सेवाओं के लिए एक जगह से दूसरे जगह तक सबसे सहूलियत रास्ता बताता है.

निष्कर्ष

अक्सर हम जब किसी नए जगह में जाते हैं गूगल मैप खोलते हैं और फिर जीपीएस चालू करके डायरेक्शन ऑन करते हैं फिर ये हमे सबसे अच्छा रास्ता बता देता है.

इसीलिए आज की पोस्ट में हमने बताया की GPS का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of GPS in Hindi). इसके अलावा ये भी बताया की इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है.

अगर ये पोस्ट आपको अच्छी लगी हो तो इस शेयर करे.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment

x