Google AMP क्या है और इसके फायदे और नुकसान क्या हैं?

दोस्तों क्या आपको मालूम है की Google AMP क्या है ( What is Google AMP in Hindi )? बहुत सारे लोगों को अभी भी इस की जानकारी नहीं है अगर आप भी उनमे से एक हैं तो शर्माने की बात नहीं है क्यों की आये दिन Google नयी नयी technology लाता रहता है और ऐसे में हर किसी को हर जानकारी कभी जल्दी और कभी थोड़ी देर से मिलती है. चलिए आज  आपको भी गूगल के इस टेक्निक की जानकारी यहाँ अच्छे से मिल जाएगी।  अगर आप नहीं जानते तो मैं ये तो बताऊंगा ही की Google Accelerated mobile pages क्या होता है, साथ ही ये भी बताऊंगा की Google AMP के फायदे और नुकसान क्या हैं ?

आप जब कभी भी अपने स्मार्टफोन में गूगल सर्च इंजन से कुछ सर्च करते हैं तो कभी ध्यान दिया है की एक symbol Electric light तरह का दिखाई देता है. क्या आपने कभी गौर किया है इसके बारे में ? जी हाँ आपने भी ये निशान जरूर देखा होगा क्यों की आजकल बहुत सारी वेबसाइट Googleके इस feature का प्रयोग कर रही हैं. किसी भी कीवर्ड को सर्च कर कर के देखे आपको उनमे से कुछ रिजल्ट्स इसके ख़ास वाले symbol के जरूर मिलेंगे ।  जिन वेबसाइट में ये symbol आपको दिखाई देता है समझ ले की वो इस का इस्तेमाल कर रहे हैं. इसका सबसे अहम् मकसद ये है की वेबसाइट बहुत तेज़ी से  load होकर मोबाइल में उसके पेज खुले।

ये SEO के लिए किस तरह फायदेमंद है ? इसका क्या महत्व है और इस के इस्तेमाल करने का क्या नुक्सान है? क्या Blog /Website के लिए इसका इस्तेमाल करना सही है या गलत? इसी तरह के अपने doubts को आप clear करना चाहते हैं तो इस पोस्ट को शुरू से अंत तक पूरा पढ़े . क्यों की मैं इस पोस्ट में Google AMP क्या है (What is Google AMP in Hindi) और इसके फायदे और नुकसान क्या हैं ? इसके बारे में विस्तार से जानेंगे।

Google AMP क्या है – What is Google AMP in Hindi

google amp kya hai hindi

Accelerated Mobile Pages को ही short form में Google AMP बोला जाता है. ये एक Open source framework है जो किसी भी वेबसाइट के पेज का एक AMP पेज बना देता है जिसकी मदद से वेबसाइट को मोबाइल में बहुत ही कम समय में तेज़ी से खोला जा सकता है. जब किसी वेबसाइट में एक plugin इनस्टॉल किया जाता है तो वो उसके सभी canonical pages के अलावा एक अलग AMP पेज भी बना देता है. और जब कोई स्मार्टफोन यूजर उस पेज को अपने फोन में खोलता है तो canonical पेज की बजाय AMP पेज खुलता है लेकिन ये बहुत तेज़ी से खुल जाता है.

इसके लिए AMP Javascript, HTML और Cache का इस्तेमाल करता है. ये canonical page से उतना ही कंटेंट कोइसके वर्शन के Page में दिखता है जितने में User को उसकी जानकारी पूरी मिल जाये। जो अतिरिक्त चीज़ें होती हैं उसे वो नहीं दिखाता जिसकी वजह से पेज बहुत light weight का हो जाता है और तेज़ गति से खुल जाता है.

आजकल हर किसी के हाथ में स्मार्टफोन है और लोग सुबह उठने से लेकर रात को सोने तक Smartphone का इस्तेमाल करते हैं. हम सभी ये अच्छे से जानते हैं की स्मार्टफोन में लोग ज्यादातर काम कर लेते हैं. Computer का इस्तेमाल बहुत कम करते हैं. 70 -80 %  लोग Web-browsing  करने के लिए Smartphones का ही इस्तेमाल करते हैं. Computer की तुलना में ये आंकड़ा बहुत ज़्यादा है. एक समय था जब सारे काम Computer से ही होते थे. Computer के बिना Online रिलेटेड काम करने का और कोई साधन नहीं था. लेकिन Smartphones ने सारी मुश्किल हल कर दी.

Website /Blog पर भी  जो  ज़्यादा Traffic होती  है वो Smartphone से ही आती है.चूँकि अब Smartphones में लोग ज़्यादातर Internet का इस्तेमाल करते हैं और Browsing भी करते हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए इस सुविधा को शुरू किया गया.  इसकी खासियत ये है की ये पलक झपकते ही Webpages को खोल  देता है. ये किसी भी तरह के Blog /Website को Superfast Browsing करने लायक बना देता है.

गूगल AMP SEO के लिए कैसे महत्वपूर्ण है?

बहुत से ऐसे एरिया होते हैं जहाँ इंटरनेट connectivity अच्छी नहीं होती और Speed भी बहुत कम होती है. इस तरह के एरिया में Internet का प्रयोग करना और उसमे किसी webpage को ओपन करना ही मुश्किल होता है. उन एरिया में भी ये तकनीक एक बहुत अच्छा विकल्प है जिससे Low Connection Speed होने पर भी पेज बहुत जल्दी खुल जाता है.

Google के Survey के मुताबिक़ ये पाया  गया है की कोई भी user जब किसी website के page को ओपन करता है. तो बस  2 -3 Seconds ही पेज खुलने  इंतज़ार करता है. ऐसे में अगर website ज़्यादा समय लेती है तो फिर User किसी और वेबसाइट से अपनी इनफार्मेशन ले लेता है. भले ही आपके website में High Quality Content आपने लिखा हो लेकिन वेबसाइट Speed कम होने से लोग Page खुलने से पहले ही चले जाते हैं.अब आप बस सोचो की अगर आप इस का इस्तेमाल करते हैं तो फिर ये आपके वेबसाइट की Loading Time बहुत कम कर देती है .

इस का इस्तेमाल करने से वेबसाइट 1 Second  से भी काम टाइम में खुल जाती है.तो अब आप समझ ही गए होंगे की इसके प्रयोग से हम अपनी ट्रैफिक को अच्छी खासी Increase कर सकते हैं और User को अच्छी Browsing experience भी देती है.  जब वेबसाइट की Loading Speed कम होगी तो ट्रैफिक भी अच्छी बढ़ेगी और इसीलिए ये SEO को बहुत support करता है. अगर वेबसाइट स्पीड अच्छी होती है तो User को भी प्रभावित करता है और इससे user  दुबारा वेबसाइट में आते हैं.

Google AMP कैसे शुरू हुआ ?

मोबाइल वेब की परफॉरमेंस को सुधारने के लिए Google ने News Publishers और Technology से जुडी कंपनियों से बात कर के 7 October  2007 Google AMP प्रोजेक्ट के बारे में announce किया।  30 News publisher  और टेक्नोलॉजी कंपनियों जैसे Pinterest, linkedin और WordPress ने मिलकर Google के साथ इस प्रोजेक्ट की शुरुआत की।

Accelerated Mobile Pages एक Open Source Website Publishing Technology है, जिसका Design इस लिए किया गया ताकि वेबसाइट की Performance को सुधारा जा सके. और Users को बेहतर से बेहतर सेवा दी जा सके. Google ने AMP Version के web pages को पहली  बार February 2016 में users को mobile search results में दिखाया। उसी साल में Facebook Instant Articles की  भी शुरुआत की गई जो की Google का एक Competitor की तरह माना  गया.

इस तरह इस की शुरुआत हुई और अब तो बहुत सारी वेबसाइट की इसी के Version भी है.

गूगल AMP कैसे काम करता है ?

Google AMP Open web में काम करता है और लगभग हर Browser में ये support करता है. जब किसी वेबसाइट का Accelerated mobile pages version बनाया जाता है तो वेबसाइट के Standard Page के Source Code के अंदर में   HTML Tag इसके Page के लिए एक लिंक तैयार हो जाता है. इस तरह से किसी भी वेबसाइट का ये Version का Page भी display हो जाता है जब website में इस तकनीक के इस्तेमाल करते हैं.

वेबसाइट के pages Web Crawlers की नज़र में जल्दी आ जाते हैं, इसलिए जो search engines और referring websites  होते हैं वो  इस Version के लिंक को पहले search कर लेते हैं  Standard version की तुलना में.

Google की ये तकनीक SEO के लिए बहुत फायदेमंद है क्यों की ये बहुत fast pages को load करता है. Pages इतना fast load होने का कारण क्या होता है ? Accelerated Mobile Pages इसीलिए बहुत fast load होता हैं क्यों की Standard Page का सिर्फ main content ही Page में show किया जाता है. Widgets और extra contents जो Standard Page में होते हैं इन्हे इसके version में  नहीं load  किया जाता है. इस तरह page size बहुत कम हो जाती है और page super fast speed से लोड हो जाता है. Google report के अनुसार Pages जिसे Google search results में show करता है, वो 1 second से भी कम समय  में  लोड हो जाता है. Standard Page की तुलना में Page 10 गुना कम डाटा का इस्तेमाल करता है.

AMP System 3 Main Parts में Divided है.

AMP HTML

ये HTML language पर ही काम करता है. Website के contents को अपनी जरुरत के अनुसार सेट  कर दिया जाता है.

AMP Javascript

ये Main Source के Contents को manage करता है और जल्दी Page को Load कराता है.

Google AMP Cache’s

ज़्यादातर Pages  जो होते हैं वो Google Cache’s के द्वारा ही display  किये जाते हैं.

लेकिन इसके अलावा भी दूसरी कंपनियां हैं जो Cache को support करती हैं.

इस तरह की कंपनी Cloudflare  है जो Cache की सेवा देती है.

Google AMP के फायदे – Benefits of Google AMP in Hindi

आप सभी को ये मालूम है की आज के टाइम में 70 -80 % लोग Smartphone का use करते हैं Browsing के लिए.अगर हम अपनी वेबसाइट  में  ज़्यादा Traffic लाना चाहते हैं तो ये एक बेहतर विकल्प है. Users को अगर Load time कम मिलेगा  तो website की स्पीड ज़्यादा रहेगी और उन्हें browsing करने में आसानी होगी। ऐसे में वेबसाइट की स्पीड अच्छी होने से Users में site reputation अच्छी बनेगी और Traffic  और ज़्यादा बढ़ जाएगी।

ये SEO के लिए अच्छी है क्यों की Web crawlers Pages को Normal pages की तुलना में जल्दी सर्च करते हैं.और इस तरह Organic Traffic  भी ज़्यादा बढ़ जाएगी वेबसाइट की.साथ ही Google AMP में  Auto Ads की setting भी कर सकते हैं.

Google AMP के नुकसान – Disadvantage of Google AMP in Hindi

वेबसाइट को जल्दी लोड करने के लिए  AMP Version के Page में सिर्फ Main Content ही शो  किया जाता। इस में भी Google Adsense के Ads लगाने का option रहता है. लेकिन pages में Google Adsense या फिर दूसरे  Advertisement जो होते हैं वो कम संख्या में शो होते हैं । Impression बहुत कम आती है और इसकी वजह से Revenue काफी काम हो जाती है.

इसके अलावा इसमें comment box का भी ऑप्शन नहीं होता इसके लिए फिर यूजर को Non-AMP  पेज में जाना पड़ता है. इसमें मनपसंद Themes भी लगाने के लिए पैसे चुकाने पड़ते हैं. फ्री में बस कुछ ही थीम ये हमे देते हैं।

एक बार अगर आपने अपने वेबसाइट में AMP enable  तो फिर Google आपके वेबसाइट के mobile में सिर्फ AMP pages ही index होंगे। इस कंडीशन में अगर आप इसे disable करेंगे तो सभी पेज के index होने से उन्हें 404 error message आएगा। ज्यादा बड़ी वेबसाइट में पोस्ट की संख्या बहुत होती है ऐसे में इतने सारे पोस्ट के बाद इस को disable करना बहुत ही मुश्किल वाला काम है.

संक्षेप में

दोस्तों आपको ये पोस्ट Google AMP  क्या है (What is Google AMP in Hindi) कैसी लगी? मैं उम्मीद करता हूँ की आपको इससे जुडी हर महत्वपूर्ण जानकारी मिल गयी होगी। हमने यहाँ  Google AMP की फायदे और नुकसान क्या हैं? इसके अलावा हमने ये भी जानना की ये काम कैसे करता है? Smartphone के ज़माने में हर कोई अब चाहता है की उसेर्स तक पहुँच सके इसमें Google ने इस को लाकर काफी बड़ा बदलाव किया है. Google Accelerated Mobile Pages की जानकारी आपको हेल्पफुल लगी हो तो इस पोस्ट को अपने फ्रेंड्स के साथ फेसबुक,गूगल plus , ट्विटर,इंस्टाग्राम में जरूर शेयर करें।

इससे related अगर किसी भी तरह की problem आपको आ रही हो तो आप comment box  में पूछ  सकते हैं. मैं आपके problems solve करने की पूरी कोशिश करूँगा.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

6 thoughts on “Google AMP क्या है और इसके फायदे और नुकसान क्या हैं?”

Leave a Comment

x