VPN Full Form – VPN का पूरा नाम क्या है?

आज के समय में इंटरनेट का काफी इस्तेमाल होता है लेकिन इंटरनेट पर अपनी उपस्थिति को सुरक्षित रखना काफी हजरुरीै है तो अगर आप जानना चाहते हैं की VPN का पूरा नाम क्या है (What is the full form of VPN in Hindi)? तो ये आर्टिकल आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है.

ये एक ऐसा जरिया है जिससे आप इंटरनेट का इस्तेमाल करते हुए अपने कंप्यूटर में काम करते हुए सुरक्षा का इंतेज़ाम कर सकते हैं.

नहीं जानते की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका क्या अर्थ है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें.

VPN का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of VPN in Hindi?

VPN का फुल फॉर्म “Virtual Private Network” होता है.

इसे हिंदी में “ वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क” कहते हैं.

VPN अपने नेटवर्क को सुरक्षित रखने के लिए एवं अपने पर्सनल डाटा को हैकर से बचाने के लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प होता है.

यह सभी तरह के डाटा (चाहे वह हमारे लिए जरूरी हो या ना हो) को सुरक्षित रखता है. 

अपने महत्वपूर्ण डाटा को unauthorised users से बचाने के लिए ज्यादातर व्यापारी, ऑर्गेनाइजेशंस, सरकारी agencies, educational institutions और कारपोरेशन जैसे ऑनलाइन काम करने वाले लोग इसका इस्तेमाल करते हैं.

इस सर्विस का इस्तेमाल फोन या कंप्यूटर पर VPN application के जरिए एक आम व्यक्ति भी कर सकता है जो इंटरनेट का इस्तेमाल browsing  करने के लिए करते हैं. इसके इस्तेमाल से किसी भी ब्लॉक वेबसाइट को open किया जा सकता है.

इसका इस्तेमाल location एवं network  IP hide करने के लिए किया जाता है इसलिए इसे Private Secure Network भी कहा जाता है.

इसका इस्तेमाल कर रहे  व्यक्ति के नेटवर्क का ओरिजिनल लोकेशन का पता करना बहुत मुश्किल हो जाता है.

व्यक्ति इंडिया का ही होता है लेकिन उसका लोकेशन हर एक बार दूसरे जगह यानी अफ्रीका या अमेरिका बतलाता है.

इसकी एक खासियत यह भी है की यह ऐसे वेबसाइट जिसे इंडिया में बैन किया गया हो लेकिन अमेरिका में ban नहीं है.

तो इसके जरिए बहुत ही आसानी से अपना लोकेशन अमेरिका का बताकर इस वेबसाइट पर जा सकते हैं.

इसको Use करने से Carding, Hacking जैसे Activity से बचा जा सकता है. क्योंकि जब हम इसका use करते हैं तो नेटवर्क प्राइवेट हो जाता है.

मतलब इसे हमारे सिवा कोई भी दूसरा व्यक्ति एक्सेस नहीं कर सकता है.Online Transaction में भी यह सबसे Secure होता है क्योंकि यह दोनों नेटवर्क के बीच में Tunnel Create करता है जिसे किसी के द्वारा break नहीं किया जा सकता है.

निष्कर्ष

इंटरनेट पर अपने लोकेशन एवं कंप्यूटर में मौजूद डाटा की सुरक्षा को मद्देनज़र कई कदम उठाने पढ़ते हैं.

अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपके कंप्यूटर को कोई भी एक्सेस कर सकता है जिसे इसके बारे में जानकारी होती है.

इसीलिए आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया की VPN का पूरा नाम क्या है (What is the full form of VPN in Hindi)?

अगर आपको ये आर्टिकल अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment