UG Full Form – यूजी का फुल फॉर्म क्या है?

पढ़ने वाले छात्रों का एक लक्ष्य होता है और इस लक्ष्य को पाने के लिए वह खूब मेहनत करते हैं. पढ़ाई के क्षेत्र से जुड़े लोगों को जरूर मालूम होता है कि यूजी का फुल फॉर्म क्या है (UG Full Form) और इसका हिंदी मतलब क्या होता है.

पढ़ाई की कोई सीमा नहीं है लेकिन एक डिग्री या सर्टिफिकेट हर कोर्स के बाद में प्रदान की जाती है और उस डिग्री से पहचाना जाता है कि कोई इंसान कितना पढ़ा हुआ है. पढ़ाई के दौरान भी उसे डिग्री से जुड़ा ही कुछ नाम मिलता है.

इसीलिए आज के पोस्ट में हमने निर्णय लिया क्या आप को यह समझाया जाए कि आखिर इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या होता है (What is the full form of UG in Hindi?) और इसका अर्थ क्या है. चलिए समझते हैं कि आखिर UG का फुल फॉर्म क्या होता है.

यूजी का पूरा नाम क्या है – What is the full form of UG in Hindi?

UG Full Form - यूजी का फुल फॉर्म क्या है?

यूजी का फुल फॉर्म Under graduation है.

Full form in Medical

microgram. (μg)

In Measurements

microgram. (μg)

In Gujarati

ગ્રેજ્યુએશન હેઠળ

In Tamil

பட்டப்படிப்பின் கீழ்

इसका हिंदी में पूरा नाम अंडर ग्रेजुएशन होता है जिसका अर्थ होता है पूर्व स्नातक.

यानी कि जिस इंसान ने अभी तक स्नातक की डिग्री नहीं की है उसी के बारे में यह शब्द व्याख्या करता है. लेकिन इससे यह भी पता चलता है कि छात्र कभी ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है. लेकिन अभी पूरा नहीं किया है.

ग्रेजुएशन की पढ़ाई माध्यमिक शिक्षा के बाद ही की जा सकती है. स्नातक की पढ़ाई में सिर्फ एक कोर्स नहीं होता बल्कि इसमें बहुत सारे कोर्स होते हैं और पढ़ने वाले को इसका चयन करना होता है.

उदाहरण के लिए समझ लेते हैं कि जो छात्र अवधि यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेते हैं उन्हें अंडर ग्रेजुएट बोला जाता है जबकि जो डिग्री की पढ़ाई कंप्लीट कर चुके होते हैं उन्हें ग्रेजुएट माना जाता है.

इसी प्रकार अमेरिका में अभी जो एंट्री लेवल के छात्र होते हैं उन्हें अंडर ग्रेजुएट ही बोला जाता है और जो हायर डिग्री की पढ़ाई करते हैं उन्हें ग्रेजुएट खोला जाता है.

जब हम 12वीं पास कर लेते हैं उसके बाद में 3 साल का जो पोषण करते हैं डिग्री के रूप में उसी दरमियान के समय अंतराल को अंडर ग्रेजुएशन बोला जाता है इसमें कई प्रकार के कोर्स होते हैं जैसे बी.ए, बी.एससी, बी.टेक, बी.कॉम यह सभी बैचलर डिग्री कोर्स के अंतर्गत आते हैं.

जब एक विद्यार्थी इनमें से किसी भी पोस्ट को पूरा करके कंप्लीट करके डिग्री हासिल कर लेता है तो वह ग्रेजुएट कहलाता है.

निष्कर्ष

विद्यार्थियों का सपना होता है कि वह ऊंची से ऊंची शिक्षा प्राप्त करें. लेकिन यह शिक्षा एक बार में प्राप्त नहीं होती बल्कि से सीढ़ीयों की तरह स्टेप बाय स्टेप चढ़ना पड़ता है.

पहले स्कूल की पढ़ाई होती है, दसवीं पास करना होता है उसके बाद 12वीं पास करना पड़ता है. एक बार मौका मिलता है डिग्री कोर्स करने की.

इसीलिए इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि न्यू जी का फुल फॉर्म क्या होता है (full form of UG in Hindi) और इसका हिंदी अर्थ क्या है. हम उम्मीद करते हैं कि यह पोस्ट आपको अस्पताल आई होगी.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment

x