NEFT Full Form – NEFT का पूरा नाम क्या है?

इंटरनेट बैंकिंग इस्तेमाल करने वाले लोगों को अच्छे से मालूम होता है कि NEFT का किस तरह से इस्तेमाल करते हैं और अगर आपको नहीं मालूम कि NEFT का फुल फॉर्म क्या है (NEFT Full Form) तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.

बिना बैंक गए आप अपने अकाउंट से अपने सगे संबंधी या फिर जरूरतमंद दोस्त को उनकी मुसीबत के समय में आसानी से पैसे भेज सकते हैं.

लेकिन इसके लिए ट्रांसक्शन के तरीकों की जानकारी की जरूरत पड़ती है.

इसकी जानकारी होना काफी जरूरी है. क्योंकि इसकी उचित जानकारी के बगैर आप अपने दोस्त या रिश्तेदार को पैसे नहीं भेज सकते हैं.

इसके अंतर्गत जिस भी बैंक की शाखा होती है वह इसी अकाउंट से बिना कोई एक्स्ट्रा चार्ज के अपने लोगों को पैसे भेज सकते हैं.

तो चलिए इसके बारे में जान लेते हैं और समझते हैं कि इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है एवं इसका अर्थ क्या है.

NEFT का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of NEFT in Hindi?

NEFT का फुल फॉर्म National Electronic Funds Transfer है.

इसे हिंदी में नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर कहते हैं जिसका अर्थ राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक फंड ट्रांसफर होता है.

यह एक इलेक्ट्रॉनिक भुगतान सिस्टम हैं जो व्यक्तियों को बैंकों के बीच फंड ट्रांसफर करने की अनुमति देते हैं.

इस प्रणाली का रखरखाव भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा किया जाता है.

दूसरी ओर एनईएफटी एक आस्थगित निपटान आधार पर (deferred settlement) संचालित होता है.

इसके द्वारा पैसे ट्रांसफर करने के लिए IFSC कोड की जरुरत पड़ती है.

अगर आप इसके बारे नहीं जानते तो पहलेए जरूर पढ़ें की IFSC का फुल फॉर्म क्या है.

इसके द्वारा ट्रांसक्शन कैसे किया जाता इसे हम एक उदाहरण के द्वारा समझने की कोशिश करेंगे.

जैसे: SBI BAKHIRA का IFSC code SBIN0003361 है.

यहां “SBIN” से बैंक के नाम के बारे में पता चल रहा है और “0003361” से बैंक के ब्रांच के बारे में पता चलता है.

RTGS, CFMS और NEFT के माध्यम से इसी कोड का यूज करके money transfer एक ब्रांच से दूसरे ब्रांच में किया जाता है.

RTGS के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप हमारे द्वारा लिखे गए आर्टिकल आरटीजीएस क्या है जरूर पढ़ें.

यह सभी खाताधारकों की check books और account passbooks पर दिखाई देता है.

यह code online money transfer के process को सुगम और आसान बनाता है. प्रत्येक  बैंक के लिए के लिए code unique होता है इससे online theft की संभावना कम होता है.

निष्कर्ष

हर एक बैंक की प्रत्येक शाखा का अपना एक विशेष कोड होता है जिसमें उसके बैंक एवं शाखा का परिचय दिया हुआ होता है.

जब भी उस शाखा से जुड़े किसी अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने होते हैं तो इसका इस्तेमाल करते हैं और यह काफी जरूरी भी है.

ये तरीका पैसे भेजने में सबसे अधिक इस्तेमाल किया  है.

इसलिए आज की इस पोस्ट में हमने आपको बताया कि NEFT का फुल फॉर्म क्या होता है (What is the full form of NEFT in Hindi)? और इसका हिंदी अर्थ क्या है?

अगर आपको यह पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment