MAC Full Form – MAC का पूरा नाम क्या है?

क्या आप जानना चाहते हैं कि MAC का फुल फॉर्म क्या है (MAC Full Form)?

अगर आप तकनीक के दीवाने हैं तो आपको यह जरूर मालूम होना चाहिए क्योंकि कंप्यूटर के इस जमाने में हर शब्द टेक्नोलॉजी से किसी ना किसी तरह से जुड़ा हुआ है.

आपको हर उस शब्द के बारे में जानकारी रखना काफी जरूरी है जो तकनिकी शब्द है.

इसीलिए आज की इस पोस्ट हम आपको बताएँगे की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका अर्थ क्या होता है.

MAC का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of MAC in Hindi?

MAC का फुल फॉर्म “ Media access control” address होता है.

इसे हिंदी में मीडिया एक्सेस कंट्रोल एड्रेस कहते हैं. इसे कई अन्य नामों से भी जाना जाता है.

जैसे: इसे डिवाइस का physical address, networking hardware address, Burned-in address (BIA) एवं Ethernet hardware address (EHA) etc. भी कहा जाता है.

MAC address प्रत्येक उस डिवाइस में होता है जो electronic और networking से जुड़े होते हैं.

यह एक identification नंबर होने के साथ-साथ एक unique और permanent address होता है.

computer, Printer, Router और phone इन सभी डिवाइस में MAC address permanent होती है जबकि IP address को change किया जा सकता है.

यह एक data link layer है. इसकी मदद से हमें यह पता चलता है कि हम कौन-सा नेटवर्क यूज कर रहे हैं.

यही वह address होता है जिसकी मदद से हम अपने गुम हुए Laptop या PC को उसके नेटवर्क के through track करके उसके location का पता लगा सकते हैं.

Electronic और networking device को एक साथ connect या communicate कर सकते हैं.

यदि हम अपने android phone में MAC address को देखना चाहते हैं तो हमें सबसे पहले Setting option में जाना होगा.

उसके बाद about phone पर जाने के बाद networking या status पर click करने पर यह मिल जाता है. 

यह 12 digit का hexa decimal होता है जो 2-2 के part में होता है.

इन numbers को हम physical और hardware address भी कहते हैं.

Ethernet, wifi, bluetooth etc सभी type के नेटवर्क में MAC का use होता है.

यह तीन नंबरिंग नेमस्पेस के नियमों के अनुसार बना होता है जिसे institute of electrical and electronic engineers (IEEE) द्वारा manage किया जाता है.

निष्कर्ष

कंप्यूटर के इस दौर में हर तकनीक की जानकारी का होना जरूरी है अगर आप इसका सही इस्तेमाल करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको तकनीक को सही तरीके से समझना होगा.

इसलिए आज के इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि MAC का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of MAC in Hindi).

अगर आप कोई आर्टिकल अच्छा लगा हो तो ऐसे दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment

x