LLC Full Form – LLC का पूरा नाम क्या है?

इस पोस्ट को आप पढ़ रहे हैं इस का मतलब यही है की आप जानना चाहते हैं LLC का फुल फॉर्म क्या है (LLC Full Form)? क्यूंकि अक्सर अधिकतर लोगों को ये शब्द सुनने को मिलता है.

उदाहरण के तौर पर चलिए ससमझ लेते हैं जैसे की अमेज़न कंपनी के साथ ये शब्द लगा रहता है. आया याद आपको? कई कंपनियों का नाम के साथ ये शब्द लगा रहता है.

इसीलिए आज की पोस्ट में हम आपको ये भी बताएँगे की इस शब्द का पूरा नाम क्या है और इसका अर्थ क्या है.

LLC का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of LLC in Hindi?

LLC Full Form –LLC का पूरा नाम क्या है?

LLC का फुल फॉर्म Limited liability company है.

इस शब्द का पूरा नाम लिमिटेड लायबिलिटी कंपनी है जिसका अर्थ है सीमित देयता कंपनी.

बिज़नेस मालिकों को ऐसे कारपोरेशन की तलाश होती है जो बिना दोगुना टैक्स लिए liability protection प्रदान कर सकता है.

इसके अलावा एक लिमिटेड लायबिलिटी कंपनी बनाने पर विचार करना चाहिए.

यह एक प्रकार से व्यावसायिक इकाई है, जिसमें निगम के सभी संरक्षण शामिल हैं और किसी भी बिज़नेस प्रॉफिट से गुजरने की क्षमता और आपके व्यक्तिगत आयकर रिटर्न को नुकसान से भी बचाने में सक्षम होता है.

यह एक हाइब्रिड प्रकार की business structure है जिसमे इसके मालिकों को “members” कहा जाता है. इसके अलावा सभी को उन लाभों का आनंद मिलता है जो एक एलएलसी को पेश करना होता है.

इसका सदस्य एक व्यक्तिगत व्यवसाय के मालिक, कई भागीदार या दूसरे बिज़नेस हो सकते हैं.

लाभ

इस के सदस्य business decisions या इसके द्वारा उठाए गए कार्यों के लिए व्यक्तिगत रूप से उत्तरदायी नहीं हैं.

बिज़नेस का लाभ और नुकसान members के बीच शेयर किये जा सकते हैं. हालांकि वे उन्हें divide करना पसंद करते हैं; यह बराबर नहीं होना चाहिए,\. वैसे हर कोई अपने पर्सनल इनकम रिटर्न पर अपने लाभ और नुकसान का दावा करता है.

Sub Chapter S corporation की तुलना में एक Limited liability company बनाने और बनाए रखने के लिए बहुत कम कागजी कार्रवाई की जरूरत होती है, जो इसके लिए कई मायनों में समान है.

निष्कर्ष

किसी भी कंपनी को शुरू करने के लिए कई प्रकार के सरकारी दस्तावेजों की जरुरत पड़ती है. उन्हें बिज़नेस से जुड़े दस्तावेजों बनवाने के बाद ही अप्रूवल भी मिलता है ताकि वे व्यापार कर सके.

इसीलिए आज की पोस्ट में हमने आपको बताया की LLC का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of LLC in Hindi)? ये भी बताया की इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

1 thought on “LLC Full Form – LLC का पूरा नाम क्या है?”

Leave a Comment