IDE Full Form – IDE का पूरा नाम क्या है?

अगर आप जानना चाहते की IDE का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of IDE in Hindi) तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.

इसके अलावा इस पोस्ट में हम ये भी बताएँगे की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका क्या अर्थ है.

यहाँ हमने दो शब्दों तो चलिए समझते हैं की इस शब्द के बारे में विस्तार से.

IDE का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of IDE in Hindi.

IDE का फुल फॉर्म “Integrated Development Environment” होता है.

इसे हिंदी में “इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एनवायरमेंट” कहते हैं. इसका अर्थ “एकीकृत विकास परिवेश” होता है.

यह एक सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन होता है जिसके द्वारा सॉफ्टवेयर प्रोग्रामस को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट के लिए व्यापक सुविधाएं प्रदान की जाती है.

इसका (एकीकृत विकास परिवेश) का आशय उन सॉफ्टवेयर अनुप्रयोगों से है जो एक या अन्य प्रोग्रामिंग भाषाओं में प्रोग्राम विकसित करने की एक मुफ्त सुविधा देते हैं.

डेवलपर्स को सॉफ्टवेयर लिखने या परीक्षण करने वाली उपकरणों को आपस में जोड़ती है, जिनकी उन्हें आवश्यकता  होती है.

दो प्रसिद्ध IDE निम्नलिखित है जैसे: – एक्लिप्स (Eclipse ) एवं माइक्रोसॉफ्ट विजुअल स्टूडियो (Microsoft Visual Studio).

आमतौर पर इस प्रणाली में एक  कोड संपादक, एक डीबगर, एक कंपाइलर एवं एक ग्राफिकल यूजर इंटरफेस (GUI) बिल्डर होता है.

यह सिस्टम इंटरएक्टिव और एकीकृत दोनों होते हैं.

यह Microsoft Visual Studio होता है जो NET एप्लीकेशन को विकसित करता है एवं IDE ग्रहण, नेटबींस, JDeveloper, My Eclipse, BlueJ, RSA इत्यादि JAVA एप्लीकेशन को विकसित करते हैं.

कुछ इंटीग्रेटेड डेवलपमेंट एनवायरमेंट सिर्फ एक खास प्रोग्रामिंग भाषा के लिए समर्पित होते हैं, जिससे फीचर्स के एक सेट की अनुमति दी जाती है.

यह उन प्रोग्रामिंग भाषा के प्रतिमानो को निकटता से मेल खाते हैं. कई मल्टी-लैंग्वेज IDE होते हैं.

इसमें विकास की सभी प्रक्रियाओं के लिए एक ही प्रोग्राम शामिल होती है इसलिए यह प्रोग्रामिंग को अधिक उत्पादक प्रक्रिया बनाता है.

IDE (Integrated Drive Electronics)

यह एक मानक इंटरफ़ेस होता है जो की एक मदरबोर्ड को स्टोरेज डिवाइस से जैसे हार्ड ड्राइव और CD-ROM/ DVD ड्राइव इत्यादि से जोड़ता है.

इसके प्रत्येक ड्राइव पर नियंत्रक होते हैं जो ड्राइवरों को सीधे नियंत्रक या मदर बोर्ड से कनेक्ट करने की अनुमति देते हैं .

इसलिए यह ESDI एवं SCSI से अलग होता है. इसके मूल IDE  में 16 बिट इंटरफ़ेस होने के कारण यह दो उपकरणों को आपस में एक रिबन केबल से जोड़ता था.

इससे पहले, नियंत्रक एक बाहरी उपकरण थे. इसकी लागत प्रभावी होने के कारण इसने अपने स्वयं के सर्किट्री को चलाया एवं एक एकीकृत डिस्क ड्राइव नियंत्रक आदि को शामिल भी किया .

इसे एडवांस टेक्नोलॉजी अटैचमेंट (ATA ) एवं इंटेलिजेंट ड्राइव इलेक्ट्रॉनिक्स (IDE) के नाम से भी जाना जाता है.

निष्कर्ष

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आपको बताया की IDE का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of IDE in Hindi).

ये भी जाना की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका क्या अर्थ है.

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ भी जरूर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment