ICT full form – आईसीटी का फुल फॉर्म क्या है?

अब हर दिन मोबाइल का इस्तेमाल करते होंगे और मनोरंजन के लिए टीवी में जरूर देखते होंगे लेकिन क्या आपको मालूम है कि आईसीटी का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form ICT in Hindi)? अगर आपको नहीं मालूम क्या इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका अर्थ क्या होता है तो इस पोस्ट से बने रहें.

किसी भी देश का विकास उसके तकनीक पर आधारित होता है. जो देश तकनीकी रूप से जितना अधिक विकसित होगा उसका विकास दर भी उतना ही अधिक होगा.

इसीलिए मैंने सोचा की आपको आज बताया जाये की इसका पूरा नाम क्या होता है और इसका अर्थ क्या है तो चलिए जानते हैं की इसका फुल फॉर्म क्या है (full form ICT in Hindi).

आईसीटी का पूरा नाम क्या है – What is the full form ICT in Hindi?

ICT का पूरा नाम Information and communications technology है.

इसका हिंदी में पूरा नाम इनफार्मेशन एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी है. जिसका हिंदी अर्थ है सूचना व संचार तकनीक.

Full form in Tamil

தகவல் மற்றும் தகவல் தொடர்பு தொழில்நுட்பம்

Full form in Kannada

ಮಾಹಿತಿ ಮತ್ತು ಸಂವಹನ ತಂತ್ರಜ್ಞಾನ

Full form in Telugu

ఇన్ఫర్మేషన్ అండ్ కమ్యూనికేషన్ టెక్నాలజీ

Full form in Malayalam

വിവര, ആശയവിനിമയ സാങ്കേതികവിദ്യ

Full form in Marathi

माहिती आणि संप्रेषण तंत्रज्ञान

ये एक शब्द है जिसके अंतर्गत कई तरह के सेवाएं आती है जो दूर संचार से सम्बंधित होते हैं जैसे नेटवर्क आधारित नियंत्रण और निगरानी, ​​दूरसंचार, audiovisual processing और transmission systems, इंटेलीजेंट बिल्डिंग, मैनेजमेंट सिस्टम, प्रसारण मीडिया.

इसमें कोई भी उत्पाद शामिल है जो डिजिटल डेटा जैसे कंप्यूटर, मोबाइल फोन, रोबोट आदि को स्टोर, पुनर्प्राप्त और  मैनेज करता है.

निष्कर्ष

मैं उम्मीद करता हु की आप समझ गए होंगे की आईसीटी का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form ICT in Hindi?) और इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका अर्थ क्या है.

अगर आपको पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment