HP Full Form – HP का पूरा नाम क्या है?

क्या आप जानना चाहते हैं की HP का फुल फॉर्म क्या है (HP Full Form). इस कंपनी का नाम काफी बार सुनने का मौका मिलता है.

ये खासकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के क्षेत्र में काफी अच्छा नाम रखता है.

इसीलिए ये जानना जरुरी है की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका क्या अर्थ है.

HP का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of HP in Hindi?

HP का फुल फॉर्म “ Hawlett- Packard ” होता है.

इसे हिंदी में “ ह्यूलेट पैकार्ड” कहते हैं.

1 जनवरी 1939  को  पालो आल्टो, कैलिफोर्निया में इसकी स्थापना हुई थी. यह एक अमेरिकी बहुराष्ट्रीय सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी है. इसके संस्थापक Bill Hawlett और David Packard हैं.इन्हीं संस्थापकों के नाम पर इसका नाम Hawlett- Packard रखा गया है.

इसने सभी उपभोक्ताओं, छोटे एवं मध्यम उद्यमो और बड़ी कंपनियों से संबंधित सॉफ्टवेयर एवं सेवाओं को भी शामिल किया है.

इसमें सरकार के साथ-साथ शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्रों के ग्राहक भी शामिल है. साथ ही इसने हार्डवेयर घटको की एक विस्तृत विविधता को विकसित किया है एवं आपूर्ति भी की है.

इसका पहला उत्पाद एक ऑडियो ओसीलेटर था. इसके कारण इस कंपनी ने लगातार विकास किया है. दुनिया में 2013 में कंप्यूटर का दूसरा सबसे बड़ा प्रदाता बन गया. साथ ही यह परीक्षण एवं माप जैसे उपकरणों का अग्रणी निर्माता भी है.

HP ने दो नई कंपनियों को 6 अक्टूबर 2014 को विभाजित करने की योजना बनाई थी.

इन्हें एचपी इंक एवं हेवलेट पैकर्ड एंटरप्राइज (HPE) कहा जाता है. यह एचपी इंक एवं एचपी के रूप में लोकप्रिय है. 2015 तक इसके CEO Meg Whitman थे.

सबसे  पहले इस कंपनी को कैलिफोर्निया के  पालो-अल्टो के गैरेज में शुरू किया गया था. इस कंपनी के अध्यक्ष Chip Bergh है. यह कंपनी दुनिया भर में अपना सर्विस प्रदान करती है.

2016 के अनुसार इस कंपनी में कर्मचारियों की संख्या लगभग 49,000 था.

इस कंपनी की सर्विसेज निम्न है जैसे: –

यह कंप्यूटिंग, डाटा स्टोरेज, नेटवर्किंग हार्डवेयर का विकसित होना, विनिर्माण एवं डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर में माहिर है.

इसके मुख्य उत्पादन लाइन में बनाए जाने वाले मुख्य उत्पादक के नाम निम्न है जैसे: –

  • Networking Products
  • Software
  • Imaging Products
  • Related Storage Devices
  • A Diverse Range of  Printers
  • Personal Computing Devices
  • Enterprise and  Industry Standard servers

इस कंपनी की Total Operating Income 3.276 Billion $ है. 

निष्कर्ष

हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको एक विशेष कंपनी के बारे में जानकारी दी. इस कंपनी को हर कोई जनता है जो इलेक्ट्रॉनिक मशीन का उपयोग करते हैं. खासतौर पर लैपटॉप यूजर को इसके बारे में जरूर ,मालूम होता है.

इसीलिए इस पोस्ट के माध्यम से आपको हमने बताया की HP का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of HP in Hindi)?

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment

x