जब हमें किसी पते पर अपनी चिट्ठियां फिर कोई पार्सल भेजना होता है तो वहां पर हम किसी व्यक्ति का नाम इस्तेमाल करते हैं और यही वजह है कि हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताएंगे कि C/O का फुल फॉर्म क्या है (C/O Full Form) और इसका हिंदी में पूरा नाम क्या होता है.
कई लोगों को C/O के बारे में आज भी नहीं मालूम और इसका इस्तेमाल क्यों करते हैं यह भी नहीं मालूम. तो मैंने सोचा कि आपको बताया जाए कि आखिर इसका इस्तेमाल किस तरह से करना है और इसका मतलब क्या होता है.
तो चलिए जानते हैं कि C/O का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of C/O in Hindi) और इसका हिंदी में पूरा नाम क्या होता है एवं इसका अर्थ क्या है.
C/O का पूरा नाम क्या है – What is the full form of C/O in Hindi?

C/O का फुल फॉर्म Care of होता है.
इसे हिंदी में हम केयर ऑफ बोल सकते हैं जिसका अर्थ होता है की देखभाल.
हम जब किसी को चिट्ठी लिखते हैं और कोई परिचित इंसान किसी पते पर ठहरा हुआ हो या फिर काम कर रहा हो तो लिफाफा में उनके पते के पहले इसका प्रयोग करते हैं.
हम इसके पूरे नाम का इस्तेमाल नहीं करते बल्कि सिर्फ हम इसके शार्ट फॉर्म को ही लिख देते हैं.
C/O means Bengali
প্রযত্নে
C/O full form in Marathi
ची देखभाल
C/O legal meaning
co-owner
C/O full form in Medical
complaining of
C/O full form in Aadhar card
Care of
हम में से अधिकतर कहीं ना कहीं और किसी ना किसी समय बाहर जरूर जाते हैं या चाहे पढ़ाई करने के लिए हो या फिर जॉब करने के लिए.
उस वक्त हमारे पास अपना कोई एड्रेस नहीं होता बल्कि हम दूसरे के एड्रेस में रहते हैं. ऐसे समय में हमें जब कोई पार्सल डिलीवरी या फिर चिट्ठी लिखता है तो फिर हमारे पास एड्रेस ना होने की वजह से हम जिस एड्रेस में ठहरे हुए हैं उस पते पर भेजते हैं.
उस वक्त हम जिस पते पर रह रहे होते हैं हमें अपने रूम या फिर मकान मालिक के नाम का उपयोग करना पड़ता है और यही वजह है कि अपने पति से पहले हम उनके नाम का इस्तेमाल करते हैं और इसी के वजह से इस का इस्तेमाल किया जाता है.
निष्कर्ष
आपको अक्सर घर से बाहर जाना पड़ता है कोई पढ़ाई करने के लिए जाता है यहां तो कोई जॉब करने के लिए और हमें दूसरे के एड्रेस पर रहना पड़ता है.
हम या तो रूम किराए पर लेकर रहते हैं या फिर किसी रिश्तेदार के पास रुकते हैं पर यही वजह है कि हमारे पास अपना कोई पता ना होने की वजह से हम जहां पर रहते हैं उनके पते का इस्तेमाल करते हैं साथ में ही उनका नाम भी इस्तेमाल करते हैं.
यही वजह है कि हमने आपको बताया कि जब हम किसी दूसरे के पते पर ठहरते हैं तो C/O का इस्तेमाल करते हैं लेकिन हम में से अधिकतर लोगों को यह नहीं पता होता है कि C/O का फुल फॉर्म क्या है (full form of C/O in Hindi) और यही हमने इस पोस्ट के माध्यम से जाना.
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको पसंद आई होगी.