OCR Full Form – OCR का पूरा नाम क्या है?

आज भी तकनीक इतनी विकसित नहीं हुई है की इंसान के दिमाग की बराबरी कर सके लेकिन कुछ तकनीक ऐसे हैं जो काफी अद्भुत हैं जिसमे से एक की जानकारी हम यहाँ देने वाले हैं और बताएँगे की OCR का फुल फॉर्म क्या है (OCR Full Form)?

वैसे ये तकनीक काफी नयी है लेकिन इसके उपयोग के बारे में हर किसी को नहीं पता है.

इसीलिए हमने सोचा की आज की पोस्ट में हम आपको बताएँगे की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका क्या अर्थ है.

OCR का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of OCR in Hindi?

OCR का फुल फॉर्म “ Optical Character Recognition” होता है.

इसे हिंदी में “ ऑप्टिकल कैरक्टर रिकॉग्निशन” कहते हैं.

OCR एक Technology  होती है, जिसे डिजिटल (digital) image में text को पहचानने (recognize) के लिए इस्तेमाल किया जाता है. साथ ही यह बहुत सारे दूसरे कार्यों को करने के लिए भी इसका उपयोग किया जाता है.

यह एक Software प्रोसेस करता है,एक Digital image के लिए characters को locate और recognize करता है. इसमें letters,numbers एवं symbols शामिल होते हैं.

कुछ OCR Software Simply text को एक्सपोर्ट करते हैं. वहीं दूसरी तरफ Programs इन कैरेक्टर्स को Edible text में एक image में डायरेक्टली ही कन्वर्ट करते हैं.

यह हैंडराइटिंग, प्रिंटेड या टाइप किए गए टेक्स्ट की इमेजेस के इलेक्ट्रॉनिक या मैकेनिकल वर्जन को मशीन – एनकोडेड टेक्स्ट में तकनीकी रूप से कन्वर्ट करते हैं.

विभिन्न प्रकार के पेपर डाटा रिकॉर्ड से डाटा एंट्री के लिए व्यापक रूप से इस तकनीक का उपयोग किया जाता है. इसका इस्तेमाल चालान, पासपोर्ट डॉक्यूमेंट, बिजनेस कार्ड, लेटर या प्रिंटआउट डिजिटाइज करने के लिए किया जाता है.

टेक्स्ट को डिजिटाइज करने के बाद इसे इलेक्ट्रॉनिक रूप से सर्च एवं एडिट किया जा सकता है, अधिक  कंपैक्टली स्टोर किया जाता है एवं ऑनलाइन डिस्प्ले किया जा सकता है.

यह टेक्स्ट – टू – स्पीच, मशीन ट्रांसलेशन और टेक्स्ट माइनिंग जैसे मशीन प्रोसेस में डाटा के उपयोग को एनेबल बनाता है. जब एक प्रिंटेड या हैंडराइटिंग पेज को स्कैन किया जाता है , तो उसे JPG या TIF फॉर्मेट फाइल  के रूप में सेव किया जाता है.

इस इमेज को ओपन कर मॉनिटर पर  इसके अंदर के टेक्स्ट को पढ़ा जा सकता है. हालांकि यह कंप्यूटर के लिए केवल ब्लैक एंड वाइट  डॉट्स की सीरीज होती है.

इसका मतलब यह हुआ कि स्कैन किए गए  डाक्यूमेंट्स के सभी टेक्स्ट कंप्यूटर के लिए केवल एक डॉट्स की इमेज है.

निष्कर्ष

आज वैज्ञानिकों द्वारा नयी तकनीक का विकास काफी तेज़ी से हो रहा है. जिसमे से एक के बारे में हमने यहाँ चर्चा की है और बताया है की OCR का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of OCR in Hindi)?

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें.

 

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment

x