• SEO
  • Blogging
    • Web Hosting
    • WordPress
  • Technology
    • Internet
  • Information
  • Social Media
  • Make Money
  • Computer
WTechni
  • Skip to primary navigation
  • Skip to main content
  • Skip to primary sidebar
  • SEO
  • Blogging
    • Web Hosting
    • WordPress
  • Technology
    • Internet
  • Information
  • Social Media
  • Make Money
  • Computer
Home » Entertainment » Filmywap 2019 – Bollywood, Hollywood, Hindi, Punjabi Movies

Filmywap 2019 – Bollywood, Hollywood, Hindi, Punjabi Movies

Editorial Staff Filed Under: Entertainment नवीनतम: 16-11-2019

Filmywap 2019 Bollywood Movies Download: आज के दौर में अगर कोई इंसान कहे कि उसे फिल्म देखना पसंद नहीं है तो समझ लीजिए कि वह झूठ बोल रहा है. ऐसा बहुत कम मिलेंगे जिन्हें Latest Movies देखने का शौक ना हो. लोगों को तो फिल्म देखने का इतना शौक होता है कि वह एक एक दिन में दो तीन फिल्में देख लेते हैं. वैसे भी हमारे देश में बेरोजगारी की समस्या काफी अधिक है जिसके वजह से लोगों के पास काम नहीं है तो खाली समय में वह अपना मनोरंजन और टाइम पास करने के लिए फिल्में ही देखते हैं. आजकल युवाओं में फोटोग्राफी का शौक काफी चलन में है इसीलिए अगर आप best DSLR under 50000rs की तलाश में हैं तो यह पोस्ट आपको हेल्प कर सकते हैं.

हमारा देश एक ऐसा देश है जहां पर हर साल सैकड़ों फिल्में बनती हैं. बहुत कम लोग होते हैं जो सभी फिल्मों को देख पाते हैं. इतनी सारी फिल्मों को देख पाना सबके बस की बात नहीं है. लेकिन फिर भी अपने सुपरस्टार के फिल्म कोई नहीं छोड़ना चाहता. यही वजह है कि जैसे ही कोई नई फिल्म रिलीज होती है लोग उसे ढूंढने में लग जाते हैं. वैसे तो ज्यादातर जो लोग अपनी सुपरस्टार के फिल्म आती है वह सिनेमा हॉल नहीं जाकर देखना पसंद करते हैं. लेकिन जब उन्हें वही फिल्म अपने मोबाइल में देखने को मिल जाता है तो वह फ्री में ही देखना चाहते हैं.

अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जो सिनेमा हॉल फिल्म देखने जाने की वजह सोचते हैं कि अपने मोबाइल में ही Filmywap 2019 Bollywood Movies Download, Hindi movies, South Indian dubbed movies, Tamil, Telugu, Kannada और Malayalam Moviesडाउनलोड करना चाहते हैं और सब फ्री में देखना चाहते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए जानकारी से भरा होने वाला है. क्योंकि इस पोस्ट में हम आपको ऐसे ही एक Movie downloading website के बारे में बताने जा रहे हैं जहां से लोग इस तरह की Pirated content download करते हैं.

Filmywap.io एक इसी तरह की वेबसाइट है जो original content के Pirated version अपने वेबसाइट पर पोस्ट करते हैं. Wtechni.com किसी भी तरह के Piracy का पूरी तरह से विरोध करती है और कभी भी किसी को Pirated content डाउनलोड करने के लिए उत्साहित नहीं करती. बल्कि सभी लोगों को इसके लिए जागरूक करती है कि पायरेसी गैरकानूनी है और हर नागरिक को सरकार द्वारा बनाए गए नियमों का पालन करना जरूर चाहिए.

Filmywap 2019 – Punjabi, Bollywood, South, Hollywood Movies in Hindi

विषय - सूची

()
  • Filmywap 2019 – Punjabi, Bollywood, South, Hollywood Movies in Hindi
    • Filmywap 2019 की जानकारी हिंदी में
    • Filmywap in से मूवी डाउनलोड कैसे करते हैं?
    • Filmywap south 2019 से movie download करना गलत कैसे है?
    • Filmywap.io की दूसरी वेबसाइट कौन सी है?
    • क्या Filmywap 2019 Bollywood Movies Download करना सही है?
    • Filmywap.com 2019 पर उपलब्ध लेटेस्ट मूवीज
      • Marjaavaan
      • Bala
      • Terminator: Dark Fate
      • Housefull 4
      • Kaithi
      • Ghost
      • Petromax
      • Syra Narsimha Reddy
      • WAR
      • Pal pal dil ke Pas
      • Gaddala Konda Ganesh (Valmiki)
    • Filmywap 2019 से Bhojpuri, Punjabi Movie Download क्यों नहीं करना चाहिए?
  •  Disclaimer

Filmywap 2019 - Download Bollywood, South, Hollywood movies in Hindi

Filmywap  एक गैरकानूनी वेबसाइट है जो पायरेटेड कंटेंट अपने वेबसाइट पर पोस्ट करते हैं. अगर इस वेबसाइट की बात करें तो यह भी एक Free movie download वेबसाइट है. इस वेबसाइट में  हर तरह के कैटेगरी के फिल्म को डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराया जाता है. आजकल लोगों को वेब सीरीज काफी पसंद आती है. वैसे सीरियल जो सिर्फ इंटरनेट पर ही रिलीज किए जाते हैं. इस तरह के सीरियल की भी डिमांड काफी होती है. इसीलिए इस वेबसाइट में लोगों के लिए Latest web series, Serials और filmywap movie download 2019 भी पोस्ट किए जाते हैं.

लोगों को ज्यादा दिक्कत ना हो इसीलिए मूवीस के अलग-अलग फॉर्मेट क्वालिटी के अनुसार लोग यहां से डाउनलोड कर सकते हैं. बहुत सारे ऐसे एरिया होते हैं जहां पर नेटवर्क अच्छी नहीं होती तो वहां के लोग अनेक साइज में मूवी डाउनलोड करना पसंद करते हैं. इस वेबसाइट में अलग-अलग क्वालिटी इसीलिए रखी जाती है ताकि ऐसे क्षेत्र के लोग भी इसको डाउनलोड कर सके जो साइज में कम है.

इसके अंतर्गत अलग फॉर्मेट कई प्रकार के होते हैं जैसे MKV, MPEG, DVDScr, Blueray, FullHD, 360, 480, 720p, 1080p इत्यादि. जो लोग इन क्वालिटीज के बारे में जानते हैं उन्हें अच्छे से मालूम होता है कि कौन सी फॉर्मेट कितने साइज की होनी चाहिए. वैसे अधिकतर लोग तो 300mbmovies डाउनलोड करना पसंद करते हैं क्योंकि इसका साइज कम होता ही है साथ ही साथ क्वालिटी भी ठीक-ठाक रहती है. यही वजह है कि लोगों के बीच में यह वेबसाइट काफी पॉपुलर है. यहां पर अलग-अलग कैटेगरी के साथ ही अलग-अलग भाषाओं की फिल्मों को भी लोग डाउनलोड कर सकते हैं.

Filmywap 2019 की जानकारी हिंदी में

जैसा कि हमने पहले ही आपको बताया कि Filmywap एक ऐसी वेबसाइट है जहां से लोग movie download करते हैं जो गैर कानूनी है. क्योंकि इस वेबसाइट पर जो भी कंटेंट होते हैं भले ही वो Bollywood movies, Hollywood Hindi Dubbed, Dual Audio, south Indian Dubbed Movies, और Marathi हो यह सभी Pirated content होते हैं. यही वजह है कि सरकार इस तरह की वेबसाइट को बैन कर चुकी है. जो लोग भी लोग इस तरह की वेबसाइट से मूवी डाउनलोड करते हैं वह यह भली-भांति समझ ले कि यह गैरकानूनी है. Wtechni.com Piracy का पूर्ण रूप से विरोध करती है और कभी भी किसी को भी किसी भी प्रकार के Pirated content को डाउनलोड करने का बढ़ावा नहीं देती और ना ही प्रोत्साहित करती है.

भारतीय लोगों के बीच इस तरह की जितनी भी वेबसाइट है जैसे Tamilrockers, Tamilyogi, 9xMovies,MovieRulz, 7StarHD, Todaypk,  123Movies Tamilgun इत्यादि काफी पॉपुलर होती हैं. भले ही इनके कंटेंट illegal हो लेकिन लोगों को फ्री में डाउनलोड कर लेते हैं. इस तरह की वेबसाइट इसीलिए पॉपुलर होते हैं क्योंकि बहुत सारे ऐसे लोग हैं जो Free Movie download करना चाहते हैं. यही वजह है कि जब भी कोई नई मूवी रिलीज होती है तो इस तरह की वेबसाइट अगले ही दिन उसे अपने वेबसाइट पर पोस्ट कर देते हैं.

बहुत सारे लोग अक्सर यह सोचते हैं कि क्या इस तरह की वेबसाइट से किसी भी प्रकार का कंटेंट डाउनलोड करना सही है या गलत. हर किसी को इसकी जानकारी जरूर होनी चाहिए क्योंकि एक सभ्य नागरिक होने के नाते हमने हर जानकारी रखनी जरूरी है.

Filmywap in से मूवी डाउनलोड कैसे करते हैं?

अक्सर जो लोग इंटरनेट पर फ्री में मूवी डाउनलोड करने की चाहत रखते हैं वह बहुत सारे वेबसाइट की तलाश करते हैं. अंत में जाकर उन्हें कई वेबसाइट मिल ही जाते हैं जहां पर इस तरह के कंटेंट उपलब्ध होते हैं. इस तरह की वेबसाइट में सबसे प्रमुख वेबसाइट Tamilrockers, movieRulz इत्यादि है जो अक्सर Movies को leaked कराने के लिए जाने जाते हैं. जिससे फिल्म इंडस्ट्री को भारी नुकसान उठाना पड़ता है. यही वजह है कि लोगों को भी इन वेबसाइट के बारे में पता चल जाता है.

इसी वजह से लोग यह जानने की कोशिश करते हैं कि filmywap.live से मूवी डाउनलोड कैसे किया जाता है. वैसे इन वेबसाइटों से मूवी डाउनलोड करना मुश्किल नहीं होता. जिन लोगों का इस तरह की वेबसाइट से मूवी डाउनलोड करना होता है वहीं के होम पेज पर चले जाते हैं. लेकिन अक्सर होता यह है कि इनकी वेबसाइट ब्लॉक की हुई होती है जिसकी वजह से यह नहीं ओपन होते.

जब लोग इसके होम पेज पर पहुंचते हैं तो वहां पर उन्हें कई कैटेगरी देखने पर मिलती है जैसे Bollywood, Hollywod, trending, Top IMDB, Whatsapp Status videos देखने को मिलते हैं. आजकल वैसे भी लोग टीवी देखना पसंद नहीं करते. तो जो भी Serial और Web series टेलीविजन पर दिखाए जाते हैं उनको भी इस तरह की वेबसाइट में लोग डाउनलोड कर सकते हैं. अब जिन्हें जो भी कैटेगरी पसंद होती है उसे चुन लेते हैं और उसके अंदर जाकर अपने पसंदीदा मूवी या फिर सीरियल को सिलेक्ट कर लेते हैं. अब आगे उन्हें जो भी कंटेंट चुनते हैं उसके बारे में पूरी जानकारी दी हुई होती है जैसे फिल्म कितनी देर की है, इसमें किन कलाकारों ने काम किया है, डायरेक्टर कौन है, प्रोड्यूसर कौन है, आईएमडीबी रेटिंग क्या है, इसके अलावा मूवी की क्वालिटी बताने के लिए कुछ स्क्रीनशॉट भी वहां पर दिए हुए होते हैं. उसके बाद में नीचे मूवी को ऑनलाइन देखने या फिर डाउनलोड करने का ऑप्शन दिया हुआ होता है. लोग अपनी पसंद के अनुसार उनका चुनाव करते हैं.

अब यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि आपको पहले ही हमने बता दिया है कि इस तरह की वेबसाइट जितने भी है सभी गैरकानूनी है और गैरकानूनी रूप से अपने वेबसाइट मूवीज को इस पर डालते हैं. जिसकी वजह से भारत सरकार ने इन सभी साइटों को बैन कर रखा है. यही वजह है कि यह ब्लॉक होने के बावजूद भी अपने टेलीग्राम मैसेंजर के माध्यम से चैनल पर एक्टिव रहते हैं.

अगर आपको लगता है कि इस तरह की वेबसाइट में जाकर Pirated content डाउनलोड करना कैसा है तो बता दूं कि यह सरासर गलत है. Piracy एक कानूनन अपराध है जिसके लिए सरकार ने कई नियम बनाकर रखें. इस तरह की गतिविधि हमेशा से गलत है और तभी नागरिक होने के नाते इस तरह की गतिविधि से दूर रहना आप का भी फर्ज है. मनोरंजन के लिए सही रास्ता का चुनाव करें.

  • Best English to Hindi Translation App For Android
  • Sarkari Result 2019 – लेटेस्ट जॉब, एडमिट कार्ड और सरकारी नौकरी की जानकारी
  • IAS क्या है और इसका फुल फॉर्म

Filmywap south 2019 से movie download करना गलत कैसे है?

वैसे तो Filmywap हर कैटेगरी के साथ साथ अलग-अलग फॉर्मेट में मूवी को लोगों के डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध कराते हैं. लेकिन देखा जाए तो यह सभी कंटेंट Pirated होते हैं यह ओरिजिनल नहीं होते. यही वजह है कि इसे गैरकानूनी माना जाता है. भारतीय कानून के अनुसार पायरेसी पूर्ण रूप से गैर कानूनी है और इसके लिए सरकार ने कड़े कानून भी बना रखे हैं.

एक भारतीय नागरिक होने के नाते आप का भी फर्ज बनता है कि आप इस तरह की वेबसाइट का इस्तेमाल ना करें. भले ही आपको इस तरह की वेबसाइट में किसी भी प्रकार का कंटेंट फ्री में मिल जाता है लेकिन इसके फ्री में मिलने का कारण यही होता है कि यह पायरेटेड वर्जन के होते हैं. सरकार की नजर में किसी भी प्रकार की पायरेसी गैरकानूनी ही है.

अगर आप इस तरह की वेबसाइट में जाते हैं और वहां से Movies, serial, web series, trailers इत्यादि डाउनलोड करते हैं तो आप भी पायरेसी को बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं. सरकार की नजर में पायरेटेड कंटेंट डाउनलोड और अपलोड दोनों ही गैरकानूनी है. इसके लिए भारी जुर्माना भरना पड़ सकता है.

Filmywap.io की दूसरी वेबसाइट कौन सी है?

आपको यह तो पता चल ही चुका है कि Filmywap एक गैर कानूनी रूप से काम करने वाली वेबसाइट है. इसी वजह से सरकार इस तरह की जितने भी वेबसाइट है सब को ब्लॉक करके रखती है. लेकिन इस प्रकार की जितनी भी वेबसाइट है और इनको चलाने वाली जो टीम होती है वह ब्लॉक होते ही नए यूआरएल के साथ में वेबसाइट को फिर से चालू कर देते हैं.

इस तरह की वेबसाइट का डिमांड का काफी ज्यादा होता है और लोगों के बीच में पापुलैरिटी इतनी होती है कि वेबसाइट चलाने वाले लोग इस काम को बहुत जल्दी से करते हैं. यही वजह है कि सरकार इनसे काफी परेशान रहती है. उन्होंने सरकार की नाक में दम कर रखा है. सरकार इस तरह की वेबसाइट को बंद करने के लिए कई कड़े कदम उठा चुके हैं लेकिन इनके चलाने वाले लोग इतने जिद्दी होते हैं कि साइट ब्लॉक होते ही तुरंत नए यूआरएल के साथ में वेबसाइट को वापस चालू कर देते हैं.

Filmywap की बात करें तो यह वेबसाइट शुरुआती समय में जिस डोमेन के साथ आई थी वह नहीं है बल्कि कई बार इस ने भी अपने यूआरएल बदले. चलिए अब जान लेते हैं कि filmywap.movie के दूसरे यूआरएल और कौन-कौन से हैं.

Filmywap.net Filmywap.live
Filmywap.world Filmywap.line
Filmywap.me Filmywap.cx
Filmywap.lol Filmywap.io
Filmywap.biz Filmywap.dev
Filmywap.com Filmywap.xyz
Filmywap.movie Filmywap.org
Filmywap.info Filmywap.in
Filmywap.studio Filmywap.com.in
Filmywap.info Filmywap.online
Filmywap.vip Filmywap.aisha
Filmywap.asia Filmywap.buzz
Filmywap.best Filmywap.fun
Filmywap.guru Filmywap.south

क्या Filmywap 2019 Bollywood Movies Download करना सही है?


इस साइट पर उपलब्ध कई प्रकार की कैटेगरी में से एक कैटेगरी बॉलीवुड भी है जो कि भारत के लोगों को काफी पसंद है. अक्सर लोगों को हिंदी फिल्में ही है ज्यादातर पसंद आती हैं. यही वजह है कि बॉलीवुड स्टार काफी फेम और नेम के साथ पूरी दुनिया में पहचाने जाते हैं. साथी साथ भारत में भी इनका काफी रिस्पेक्ट किया जाता है.

सदी के महानायक के रूप में अमिताभ बच्चन को पहचाना जाता है वही पुराने जमाने के सुपरस्टार दिलीप कुमार को कौन नहीं जानता. उनकी एक्टिंग का लोहा हर कोई मानता है. वही आज के सुपरस्टार की बात करें तो इनमें शाहरुख खान, सलमान खान, और आमिर खान प्रमुख है. इनके अलावा रितिक रोशन और अक्षय कुमार ने भी अपना दबदबा बॉलीवुड में बना रखा है.

बॉलीवुड बहुत ही फली फूली इंडस्ट्री है लेकिन कुछ पैरेंटेड करने वाले लोगों की वजह से इस को काफी नुकसान पहुंचता है. यही वजह है कि इस आर्टिकल के जरिए हम आपको यह बताना चाहते हैं कि पायरेसी किस तरह से बॉलीवुड को नुकसान पहुंच साथ ही साथ जो लोग अच्छी क्वालिटी की फिल्मों को देखना पसंद करते हैं उनको भी समस्या का सामना करना पड़ता है.

बॉलीवुड ने काफी लंबे समय से मेहनत करके इस मुकाम को हासिल किया है. यह सिर्फ एक इंसान का काम नहीं है बल्कि कई लोगों के मेहनत करने के बाद बॉलीवुड इतनी ऊंचाइयों तक पहुंचा है. और पर्सी ने बॉलीवुड को नुकसान काफी हद तक पहुंचाया है. इसे रोकने का बस एक ही तरीका है कि आम जनता को बॉलीवुड का साथ देना चाहिए और जो piracy करते हैं उनके pirated कंटेंट को नहीं इस्तेमाल करना चाहिए.

Filmywap.com 2019 पर उपलब्ध लेटेस्ट मूवीज

Marjaavaan

हम सभी पर इसी वेबसाइट के बारे में अच्छे तरीके से जानते हैं और इन्हीं वेबसाइट में से एक वेबसाइट Filmywap को भी जानते ही होंगे जिसने अभी हाल ही में रिलीज हुई मूवी Marjaavaan को अपने प्लेटफार्म पर उपलब्ध करा दिया है.

Bala

हम सभी जानते हैं कि Filmywap प्लेटफार्म हमेशा से फिल्मों की Piracy करती रही है और इस बार 8 नवंबर को रिलीज होने वाली मूवी Bala इसका शिकार बन गई. इस फिल्म में लीड रोल में आयुष्मान खुराना ने काम किया है और उनके साथ में यामी गौतम भी इस फिल्म में नजर आ रही है.

इस फिल्म के डायरेक्टर अमर कौशिक और प्रोड्यूसर के रूप में दिनेश विद्वान ने काम किया है यह फिल्म एक ऐसे युवक की है जो शादी करने की उम्र में चला तो गया है लेकिन गंजेपन की बीमारी की वजह से काफी परेशान है और अगर उसे शादी करनी है तो बाहर उगाना जरूरी है और इसी की वजह से वह अपने बाल को उगाने में कई तरह के नुस्खे आजमाता है.

Terminator: Dark Fate

1 नवंबर 2019 को रिलीज हुई फिल्म Terminator: Dark Fate भी इस प्लेटफार्म का शिकार बनी है. इस वेबसाइट ने आर्नोल्ड श्वार्जनेगर की बहुचर्चित फिल्म को भी अपनी वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया है. यह एक प्रकार की सीक्वेंस में बनी फिल्म है जिसके कई part है और पहले भी इसके कई पाठ रिलीज हो चुके हैं जो कई वेबसाइटों के द्वारा leaked किया जा चुका है.

Housefull 4

इस हफ्ते 25 अक्टूबर को रिलीज होने वाली फिल्मों में सबसे बड़ी फिल्म Housefull 4 है जो Filmywap वेबसाइट पर leak की जा चुकी है. फिल्म का निर्देशन साजिद खान और फरहद समझी ने किया है. यह मुख्य रूप से एक कॉमेडी फिल्म है जिसमें मुख्य किरदार अक्षय कुमार, बॉबी देओल, रितेश देशमुख, पूजा हेगड़े और कृति सेनन ने अदा किया है. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है जिसमें इन्होंने कॉमेडी फिल्मों में इन्वेस्टमेंट सारी सबसे बड़ा रिकॉर्ड बनाया है.

इस फिल्म की कहानी पुनर्जन्म के ऊपर आधारित है जहां पर पहला टाइम 1419 के समय का दिखाया जाता है और दूसरा अंतराल 2019 का दिखाया जाता है. लेकिन रिलीज होने के तुरंत बाद ही इस वेबसाइट पर इस फिल्म को उपलब्ध करा दिया गया.

Kaithi

इसके अलावा साउथ की दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई जिनमें पहली फिल्म Kaithi है जो इस वेबसाइट पर उपलब्ध करा दी गई है. इसमें मुख्य रोल Karthi, Narain ने अदा किया है. इस फिल्म का प्रोडक्शन Dream Warrior Pictures के बैनर तले किया गया है. इस फिल्म का प्रोडक्शन Sathyan Sooryan ने किया है.

25 अक्टूबर 2019 को एक खेलकूद पर आधारित एक्शन फिल्म रिलीज की गई है जिसे इस वेबसाइट पर रिलीज के तुरंत बाद ही उपलब्ध करा दिया गया है. इस फिल्म में सुपरस्टार विजय ने काम किया है और उनके साथ नयनतारा भी हैं. Atlee इस फिल्म के डायरेक्टर हैं.

Ghost

Filmywap ने रिलीज होने के साथ ही अपने वेबसाइट पर Ghost फिल्म को उपलब्ध करा दिया है. इस फिल्म को मुकेश भट्ट ने लिखा है इसके साथ ही इसका डायरेक्शन भी उन्होंने किया है. वासु भगनानी इस फिल्म के प्रड्यूसर हैं. यह मुख्य रूप से एक भूतिया फिल्म है जिसका बैकग्राउंड यूनाइटेड किंगडम में रखा गया है. यूनाइटेड किंगडम में पॉलीटिशियन के रूप में काम करने वाले भार्गव अपने बीवी के कत्ल के इल्जाम में फंसे हुए हैं जबकि उनका कहना है कि उनकी बीवी आत्मा के शिकार में आकर आत्महत्या की है.

इस फिल्म की रिलीज डेट 18 अक्टूबर है और उसी दिन इस मूवी को leak करके इस वेबसाइट ने लोगों के लिए उपलब्ध करा दिया है. इस तरह अन्य फिल्मों की तरह यह फिल्म भी इस वेबसाइट की शिकार हो गई.

Petromax

तमन्ना भाटिया द्वारा अभिनीत फिल्म Petromax इसी हफ्ते यानी कि 11 अक्टूबर को रिलीज हुई और रिलीज होने के के तुरंत बाद ही Filmywap वेबसाइट में उपलब्ध करा दी गई. मुख्य रूप से यह एक तमिल भाषा की फिल्म है जो एक कॉमेडी हॉरर फिल्म के रूप में बनाई गई है.

Syra Narsimha Reddy

WAR और Syra Narsimha Reddy 2 अक्टूबर रिलीज होने वाली फिल्मों में से बहुचर्चित फिल्में हैं. दोनों ही फिल्मों का लुक काफी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे. दोनों ही फिल्में अलग-अलग कैटेगरी के हैं. इसके अलावा इसी हफ्ते हॉलीवुड की जोकर भी रिलीज हुई है. जिसे क्रिटिक्स से काफी सराहना दी गई.

तेलुगू भाषा में बनी फिल्म शायरा नरसिम्हा रेड्डी आजादी से पहले अंग्रेजों से हुई लड़ाई के आधार पर बनी फिल्म है. इस फिल्म में मुख्य किरदार चिरंजीवी ने अदा किया है और उन्हीं के बेटे रामचरण ने फिल्म को प्रोड्यूस किया है.

WAR

रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ द्वारा अभिनीत फिल्म वार WAR इस साल की बॉलीवुड में बनी बड़ी फिल्मों में से एक है और उम्मीद है कि यह फिल्म भी काफी अच्छा कनेक्शन करेगी. इसमें एक्शन सिंह को काफी वक्त भी फिल्माया गया है.

Pal pal dil ke Pas

सनी देओल के बेटे और देओल खानदान के करण देओल डेब्यू कर रहे हैं और यह उनकी पहली फिल्म है जिसे पायरेसी वेबसाइट ने 9xmovies ने leak कर दिया है. आपको यह भी मालूम होना चाहिए कि वेबसाइट ने पल पल दिल के पास फिल्म को रिलीज के ही दिन कुछ घंटों बाद अपने वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया. इस फिल्म के डायरेक्टर सनी देओल है. पल पल दिल के पास बॉलीवुड फिल्म के द्वारा सनी देओल ने अपने बेटे करण देओल को Sahher Bambb के साथ में बॉलीवुड में उतारा है. यह एक रोमांटिक फिल्म है जिसकी पूरी शूटिंग दिल्ली के एनसीआर और मनाली में किया गया है.

Gaddala Konda Ganesh (Valmiki)

इसके अलावा इस वेबसाइट के द्वारा तमिल भाषा में बनी एक बहुचर्चित फिल्म Gaddala Konda Ganesh (Valmiki) leak की जा चुकी है. यही नहीं इसके अलावा भी कई बड़ी फिल्में भीलोगों के लिए उपलब्ध कराई जा चुकी है.

  • Marjaavaan
  • Bala
  • Terminator: Dark Fate
  • Housefull 4
  • Bigil
  • Kaithi
  • Maleficent: Mistress of Evil
  • Ghost
  • Petromax
  • Syra Narsimha Reddy
  • War
  • Pal pal dil ke paas
  • Gaddala Konda Ganesh (Valmiki)
  • Dream Girl
  • Saaho

Filmywap 2019 से Bhojpuri, Punjabi Movie Download क्यों नहीं करना चाहिए?

आपको तो मालूम ही होगा कि भारत में हर साल सैकड़ों फिल्में बनाई जाती है. हर हफ्ते कई नई फिल्में रिलीज होती हैं. जिन लोगों को नई फिल्मों का इंतजार होता है वह अक्सर ऐसी ही किसी वेबसाइट  में जाकर डाउनलोड करते हैं जहां पर फ्री में मूवी उपलब्ध होता है. लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो सिनेमा हॉल जाकर नयी  मूवी देखना पसंद करते हैं.

अगर आप एक बार सोच कर देखें कि फिल्म इंडस्ट्री करोड़ों रुपए खर्च करके इतनी मेहनत से फिल्म क्यों बनाती है तो आपको समझ में आएगा कि उनका मकसद होता है कि लोग इन फिल्मों को जाकर सिनेमा हॉल में देखें. वहां पर देखने से उनकी बनाएं फिल्मों को सही रेटिंग में मिलती है और फिल्म इंडस्ट्री की थोड़ी कमाई भी हो जाती है. अगर फिल्मों को लोग सिनेमा हॉल में देखने की बजाय अपने मोबाइल में डाउनलोड करके देख लेते हैं तो जो मूवी की रिकवरी सिनेमा हॉल के जरिए होने वाली होती है वह भी नहीं होती और इस तरह की कमाई की जगह नुकसान हो जाती है.

अंदाजा लगा सकते हैं कि हमारे देश में कितनी आबादी है जिसमें 10 परसेंट लोग भी सिनेमा हाल जाकर मूवी देखेंगे तो उनकी कमाई अच्छी हो सकती है. अब आप एक बार सोच कर देखिए कि जो लोग मूवी मोबाइल में देखते हैं वह भी अगर सिनेमा हॉल जाकर देखेंगे तो फिल्म इंडस्ट्री का नुकसान कभी नहीं होगा. जब फिल्म इंडस्ट्री को बार-बार नुकसान होने लगा तो कंप्लेंट करने पर सरकार ने इस तरह के जितने भी गैरकानूनी पायरेसी करने वाली वेबसाइट है उन पर बैन लगा दिया. जो भी गैरकानूनी वेबसाइट कंटेंट डाउनलोड अपलोड करते हैं उनके लिए कड़ी सजा मुकर्रर की गई जिसके तहत 3 साल की सजा और 10 लाख रुपए तक का जुर्माना भी भरना पड़ सकता है. ऐसा भी हो सकता है कि दोनों ही सजा एक साथ भी हो सकते हैं. इसीलिए हमारा आपसे अनुरोध है कि आप कभी भी कोई भी गैरकानूनी पायरेटेड कंटेंट को डाउनलोड ना करें बल्कि मनोरंजन करने का सही रास्ता चाहिए.

 Disclaimer

भारतीय कानून  के अनुसार Original Content की Piracy गैरकानूनी है और wtechni.com Piracy का पूरी तरह से विरोध करती है. यह Content आपको गैरकानूनी गतिविधियों के विषय में जानकारी देने और उनसे दूर रहने का आग्रह करने के लिए है.
इसका उद्देश्य किसी भी प्रकार से Piracy और illegal activity को  बढ़ावा देना या प्रोत्साहित करना बिल्कुल भी नहीं है. इस तरह की वेबसाइट से दूर रहें और सही तरीके से अपने मनोरंजन का रास्ता चुनें.

Shares
Share
Tweet
+1
Pin it
टैग: bollywood moviesFilmywap bollywood moviesfilmywap punjabi movieshindi movieshollywood dubbedsouth indian movies

Editorial Staff

We provide information about the latest technology and the innovation in the field of science. You can follow us on Facebook, Telegram, Twitter, and Instagram

Prev Post
12वीं के बाद क्या करें – साइंस, कॉमर्स और आर्टस के बाद की पढ़ाई
Next Post
Whatsapp से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का आसान तरीका

Reader Interactions

Related Post

  • MBA क्या है और इसे करने में कितना पैसा लगेगा
    MBA क्या है और इसे करने में कितना पैसा लगेगा
  • पर्सनालिटी डेवलपमेंट कैसे करें – How to develop personality in hindi
    पर्सनालिटी डेवलपमेंट कैसे करें – How to develop personality in hindi
  • Monitor क्या है और इसका फुल फॉर्म क्या है?
    Monitor क्या है और इसका फुल फॉर्म क्या है?

टिप्पणियाँ (4)एक टिप्पणी जोड़ें
  1. nkachhadiya says

    September 18, 2019 at 9:43 am

    bahot hi badhiya post he

    Reply
    • Wasim Akram says

      September 18, 2019 at 10:49 am

      Thanks bro

      Reply
  2. Shivkumar dubey says

    October 22, 2019 at 5:05 pm

    अच्छा लेखन हमेशा एक महान है, अब मैं फिल्म पाइरेसी के बारे में जानता हूं और मैं इससे दूर रहूंगा

    Reply
  3. Sanjib barman says

    October 29, 2019 at 12:46 am

    Hii

    Reply

अपनी प्रतिक्रिया दें। Cancel reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Primary Sidebar

Join Telegram

Telegram Channel

Protected By

DMCA.com Protection Status

Recent Posts

  • SP कैसे बने? एसपी बनने की योग्यता, आयु सीमा की पूरी जानकारी

  • बीबीए क्या है और इसमें कितने सब्जेक्ट होते हैं?

  • इसरो क्या है और इसका केंद्र कहां है?

  • इंडिया के Best Hindi Blogs, जो हर महीने कमाते हैं लाखों रूपये?

  • सरकारी नौकरी कैसे पाएं और इसकी वैकेंसी कैसे पता करें 2019

सबसे तेज़ होस्टिंग फ्री 1 महीना

Try Worlds Fastest Hosting
Digital Ocean 1 Month free
     
कॉपीराइट © 2018–2019हमारे बारे मेंसम्पर्क करेंप्राइवेसीसाईटमैपटॉप पर जाएँ।