Facebook अकाउंट डिलीट कैसे करें? कुछ मिनटों में हटाएं अपना अकाउंट 

फेसबुक आज के समय में हमारे जीवन का एक अहम हिस्सा बन चुका है, लेकिन इसके अधिक इस्तेमाल से खतरा भी रहता है। कई बार तो हम अंजान लोगों के चंगुल में भी फंस जाते है और घबरा कर अपना अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर देना चाहते है। आप अन्य तरीकों को भी अपना सकते है, उसके बावजूद यदि आप एक लंबा ब्रेक चाहते है, तो अपने अकाउंट को बंद कर दे। आज हम आपको बताएंगे कि Facebook अकाउंट डिलीट कैसे करें, सिर्फ कुछ मिनटों में यह काम संभव है। इस आर्टिकल में बताएं गए सारे स्टेप को फॉलो करें और फिर सोशल मीडिया को अलविदा कह दे। 

हम आपको फेसबुक अकाउंट डिलीट करने भी बताएंगे और साथ ही डिएक्टिवेट करने का स्टेप भी शेयर करेंगे। यह भी बताया जाएगा कि अकाउंट बंद करने पर क्या होगा और आप कैसे इसका सही उपयोग कर सकते है। इस लेख को अंत तक पढ़ें और पूरी जानकारी प्राप्त करें। 

फेसबुक क्या है?

फेसबुक एक सोशल मीडिया प्लेटफार्म है, जहां आप दुनिया में किसी को भी अपना फ्रेंड बना सकते है और उनके साथ बातें कर सकते है। आप फेसबुक में अलग अलग पेज को फॉलो करके ढेर सारी जानकारी भी प्राप्त कर सकते है। इसके अतिरिक्त फेसबुक में गेम खेलने का भी ऑप्शन मिलता है, जिससे आपका टाइम अच्छे से गुजर जाता है।

अब तो इस ऐप के जरिए आप ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते है या फिर अपना कोई प्रोडक्ट बेच भी सकते है। बिजनेस करने वालों के लिए फेसबुक एक अच्छा विकल्प है, यहां उन्हें लाखों करोड़ों ऑडियंस मिल जाते है। इसके एक नहीं कई सारे लाभ है, लेकिन दूसरी तरफ कुछ बदमाश लोगों की वजह से आपको नुकसान भी हो सकता है। 

Facebook अकाउंट delete करने और deactivate करने में क्या अंतर है?

अगर आपने मन बना लिया है कि अकाउंट डिलीट करना है, लेकिन आप भविष्य में फिर से इसे यूज करना चाहेंगे, तो ऐसे में डीएक्टिवेट का ऑप्शन चुन सकते है। आपको इन दोनों में अंतर बताते है, इसके बाद आप चयन कर पाएंगे। 

  • फेसबुक अकाउंट डिलीट करने में सभी डेटा हट जाता है।
  • यह सारी जानकारी स्थायी रूप से मिट जाती है।
  • डिलीट करने पर अकाउंट पूरी तरह से गायब हो जाता है।
  • डिएक्टिवेट करने पर अकाउंट असक्षम हो जाता है।
  • इसमें प्रोफ़ाइल जानकारी संरक्षित रहती है।
  • फिर से लॉगिन कर सकते हैं।
  • डिएक्टिवेट करने पर आपका अकाउंट दूसरों को दिखाई नहीं देता।
  • ऐसा माना जाता है कि जब चाहें फिर से उपयोग किया जा सकता है।
  • वह अकाउंट सुरक्षित रहता है, लेकिन सक्रिय नहीं।
  • डिएक्टिवेट करने से फ़ोटो और स्टेटस छिपा जाते हैं।
  • यह सोशल मीडिया प्रोफाइल को अस्थायी रूप से निष्क्रिय कर देता है।
  • डिएक्टिवेशन से कभी भी वापस आया जा सकता है, लेकिन डिलीट के लिए अप्लाई करने के 30 दिनों तक ही आपका अकाउंट रिस्टार्ट हो सकता है अन्यथा सारा डाटा मिटा दिया जाता है।

Facebook अकाउंट डिलीट कैसे करें? फॉलो करें स्टेप

आपको अब हम बताएंगे कि फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट कर सकते है, इसके लिए कुछ स्टेप को फॉलो करना होगा। आपकी मदद के लिए हम आपको उन्हीं स्टेप के बारे में यहां बताने वाले है। 

  • सबसे पहले, अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करें।
  • फिर, सेटिंग्स में जाएं और ‘अकाउंट विनिमय’ का चयन करें।
  • अब, ‘अकाउंट विनिमय’ में ‘अपने अकाउंट को हटाएं’ पर क्लिक करें।
  • वहाँ, अपना पासवर्ड दर्ज करें और ‘अगला’ पर क्लिक करें।
  • एक बार फिर, ‘अगला’ पर क्लिक करें।
  • अब, अपने खाते का निर्दिष्ट कारण चुनें।
  • अन्य विकल्पों में से एक का चयन करें और ‘अगला’ पर क्लिक करें।
  • आखिरकार, ‘हां, मेरा अकाउंट हटाएं’ पर क्लिक करें।
  • अब, अपने अकाउंट को हटाने के लिए अनुरोध दें।
  • आपका अकाउंट अब हटा दिया गया है।
  • ध्यान दें कि आपका अकाउंट स्थायी रूप से हटा जाएगा, इसे पुनः नहीं किया जा सकता।

ये भी अवश्य पढ़ें:

बिना पासवर्ड के फेसबुक अकाउंट कैसे डिलीट करें? 

अकाउंट डिलीट करते समय आपको पासवर्ड की जरूरत पड़ती है, ऐसे में यदि आप अपना पासवर्ड भूल गए है तो इसका भी उपाय है। आपको हमारे बताएं हुए तरीके को अपनाना होगा, उसके बाद आप अकाउंट हटा सकते है। 

  • सबसे पहले आपको लॉगिन पेज पर जाना होगा, जहां आईडी और पासवर्ड डालना पड़ता है।
  • यदि आपको अपना पासवर्ड याद नही है, तो Forgotten Password पर क्लिक कर दे। 
  • अब आपको Find Your Account दिखाई देगा, यहां आपको अपना ईमेल और फोन नंबर डालना है। ध्यान रखें जिससे आपने अपना अकाउंट बनाया है, वहीं ईमेल एड्रेस या मोबाइल नंबर डालें। 
  • आगे आपको Search पर क्लिक कर देना है, उसके बाद आपको Reset Your Password का ऑप्शन दिखाई देगा। जहां आपको Send Code Via Email को चुनना है और फिर Continue कर दे। 
  • आपके ईमेल आईडी पर फेसबुक द्वारा एक कोड दिया जाएगा, आपको उस कोड को Enter Security Code में डालना है और फिर Continue पर क्लिक कर दे। 
  • अब आपको Choose a New Password का पेज मिलेगा, जहां अपने फेसबुक का नया पासवर्ड सेट करें और फिर Continue के बटन पर क्लिक कर दे। 
  • इसके बाद आपका फेसबुक ओपन हो जायेगा, अब आप होम पेज के राइट कॉर्नर से आगे का प्रोसेस कर सकते है, जैसा आपको अकाउंट डिलीट करने के बारे में बताया गया है। 

Facebook अकाउंट deactivate कैसे करें? 

अगर आप कुछ दिनों का ब्रेक चाहते है, तो फेसबुक डीएक्टिवेट कर सकते है। इस प्रक्रिया के लिए कुछ चरणों को हम यहां बता रहे है, ताकि आने वाले समय में आपका कभी मन किया इस्तेमाल करने का, तो उसी अकाउंट को फिर से चला सकते है। 

  • पहले, अपने फेसबुक अकाउंट में लॉग इन करें।
  • अब, अपने प्रोफ़ाइल के ऊपर जाएं।
  • फिर, सेटिंग्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • “अपना इनफ़र्मेशन बचाएं” वाले ऑप्शन को चुनें।
  • वहाँ, “अकाउंट बंद करें” पर क्लिक करें।
  • उसके बाद, अकाउंट बंद करने के लिए अपना पासवर्ड दर्ज करें।
  • फिर से, “अकाउंट बंद करें” पर क्लिक करें।
  • अब, एक सुरक्षित स्थिति के लिए अपना पासवर्ड दोबारा डालें।
  • अब आपका अकाउंट डिएक्टिवेट हो गया है।
  • अगर चाहें तो फिर से लॉग इन करके इसे एक्टिवेट कर सकते हैं।
  • लेकिन जब तक आप ऐसा नहीं करते, आपका अकाउंट असक्रिय रहेगा।
  • अब, आपका अकाउंट अनएक्टिवेट हो गया है!

फेसबुक अकाउंट डिलीट करने से क्या होगा? 

Facebook डिलीट करने से आपको फायदे और नुकसान दोनों हो सकते है। आपको हम बताएंगे कि अकाउंट डिलीट करने से क्या क्या होगा और आपके जीवन में भी कुछ बदलाव आयेंगे। 

  • आपका प्रोफ़ाइल और डेटा हटा दिया जाएगा।
  • किसी भी जानकारी को फेसबुक से हटाया जाएगा।
  • आपकी सभी पोस्ट और फोटो हटा दी जाएगी।
  • फ्रेंड्स और कनेक्शन्स गायब हो जाएंगे।
  • कोई भी मैसेज या चैट्स मिटा दी जाएंगी।
  • आपका अकाउंट अनएक्टिव हो जाएगा।
  • कोई भी अपडेट्स और नोटिफिकेशन रोके जाएंगे।
  • आपका अकाउंट खोलने की संभावना नहीं होगी।
  • डेटा को वापस प्राप्त करना मुश्किल हो सकता है।
  • अन्य साइटों पर लॉगिन फेसबुक का उपयोग नहीं कर पाएंगे।
  • लॉगिन के लिए फेसबुक के अन्य एप्लिकेशन नहीं उपयोग कर पाएंगे।
  • आपका अकाउंट पूरी तरह से समाप्त हो जाएगा।
  • आप फेसबुक पर किसी से कनेक्ट नहीं रहेंगे।
  • कोई भी पूर्ववत करने का संभावना नहीं होगा।
  • फेसबुक से आपका सब कुछ अलग हो जाएगा।

फेसबुक का सही इस्तेमाल कैसे करें? 

यदि आप अपना अकाउंट इसलिए डिलीट करना चाहते है क्योंकि समय बर्बाद हो रहा या फिर कोई आपको परेशान कर रहा है, तो इन सभी से बचने के लिए सावधानीपूर्वक फेसबुक का इस्तेमाल करें। 

  • अपनी प्रोफ़ाइल को अपडेट करें, सही जानकारी डालें।
  • अपने फ्रेंड्स के साथ अच्छी तरह इंटरैक्ट करें।
  • सोशल मीडिया अपडेट्स का समय सीमित रखें।
  • गैर-वास्तविक समाचार को छोड़ें।
  • गरीबी की संज्ञा को बचाएं।
  • अपनी गोपनीयता सेटिंग्स को समझें।
  • अपने विचारों को सही ढंग से व्यक्त करें।
  • ध्यान रखें कि आपके पोस्ट्स अनुचित नहीं हों।
  • सोशल मीडिया में वक्त निकालें, नहीं जख्म करें।
  • सकारात्मक वातावरण बनाएं, नकारात्मकता को दूर करें।
  • साइबर बल्लेबाजी से बचें, समय का मूल्य समझें।
  • अनुचित तस्वीरें शेयर न करें, वास्तविकता में रहें।
  • विभिन्न सोशल मीडिया अकाउंट्स को जोड़ें।
  • सोशल मीडिया पर स्वास्थ्यपूर्ण बातचीत को पसंद करें।
  • अपने साथियों का समर्थन करें, ज्यादा उत्साहित रहें।

फेसबुक पर किसी को ब्लॉक कैसे करें?

अगर आपको कोई फेसबुक में परेशान कर रहा, तो आप चाहे तो उसकी साइबर सेल में शिकायत भी कर सकते है या फिर ब्लॉक भी किया जा सकता है। यदि बात कुछ ज्यादा ना हो, तो सबसे पहले उन्हें ब्लॉक करके रिपोर्ट कर दे। यहां आपको ब्लॉक करने का मैथड बताया जाएगा, उससे आप अनचाहे लोगों से छुटकारा पा सकते है। 

  • फेसबुक में उस व्यक्ति के प्रोफाइल पर जाएं।
  • उसके प्रोफाइल के ऊपर तीन बिंदु मेनू दिखाई देगा।
  • तीन बिंदु मेनू पर क्लिक करें।
  • अब “ब्लॉक करें” विकल्प का चयन करें।
  • फिर एक पॉप-अप खिड़की खुलेगी।
  • उस व्यक्ति को ब्लॉक करने की पुष्टि करें।
  • अंत में, “ब्लॉक करें” पर क्लिक करें।

निष्कर्ष: 

आज हमने आपको बताया कि Facebook अकाउंट डिलीट कैसे करें, उम्मीद करते है आपको सारी जानकारी समझ में आ गई होगी। फेसबुक डिलीट करना काफी आसान है और आप चाहे तो डिएक्टिवेट करके फिर से वापस भी आ सकते है। अकाउंट बंद करने से पहले यह भी जान ले कि इससे आपको क्या लाभ या हानि हो सकता है। यदि आपको यह लेख पसंद आता है, तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अपने दोस्तों के साथ साझा करें और नए नए पोस्ट भी पढ़ते रहें। 

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment