EMR Full Form – EMR का पूरा नाम क्या है?

क्या आपने कभी सुना है की EMR का फुल फॉर्म क्या है (EMR Full Form) अगर नहीं सुना तो कोई बात नहीं क्यूंकि इस पोस्ट में हम बताएँगे की इसका हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका अर्थ क्या होता है.

हर जगह विभिन्न प्रकार के काम होते हैं और इन कामों को पूरा करने के लिए कई प्रकार के दस्तावेजों का इस्तेमाल होता है. आज वो आज़माना नहीं रहा जब लोग रजिस्टर उपयोग करे बल्कि सरे काम अब डिजिटल रूप से हो रहे हैं.

इसीलिए सभी को ये तो पता ही होना चाहिए की इस शब्द को हिंदी में क्या कहते हैं और इसका अर्थ क्या होता है.

EMR का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of EMR in Hindi?

EMR Full Form - EMR का पूरा नाम क्या है?
EMR Full Form – EMR का पूरा नाम क्या है?

EMR का फुल फॉर्म Electronic Medical Records है.

इसे हिंदी में इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकार्ड्स कहते हैं जिसका अर्थ है इलेक्ट्रॉनिक के रूप में मेडिकल के रिकॉर्ड रखना.

इलेक्ट्रॉनिक मेडिकल रिकॉर्ड डॉक्टर के ऑफिस में पेपर चार्ट का एक डिजिटल वर्जन है. इसमें एक प्रैक्टिस में रोगियों का चिकित्सा और उपचार का इतिहास होता है. इसके कागजों के रिकॉर्ड रखने के फायदे हैं.

उदाहरण के लिए ये तरीका डॉक्टरों को निम्नलिखित सुविधाएँ देती है.

  • समय के साथ डेटा ट्रैक कर सकते हैं.
  • आसानी से पहचान सकते हैं कि कौन से रोगी टेस्ट नहीं करा सके हैं.
  • टेस्ट करें कि उनके मरीज कुछ मापदंडों पर कैसे हैं जैसे रक्तचाप की रीडिंग या टीकाकरण
  • प्रैक्टिस के भीतर देखभाल की overall quality मॉनिटर और सुधार करें

लेकिन इसकी जानकारी आसानी से नहीं निकलती है. वास्तव में, रोगी के रिकॉर्ड को स्पेशलिस्ट और देखभाल करने वाली टीम के अन्य सदस्यों को मेल द्वारा प्रिंट आउट और बांटना पड़ सकता है.

उस संबंध में ये एक पेपर रिकॉर्ड से बहुत बेहतर नहीं हैं.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने बात किया की EMR का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of EMR in Hindi). इसके अलावा ये भी बताया की इसका हिंदी में पूरा नाम क्या हैए एवं इसका अर्थ क्या होता है.

हम उम्मीद करते हैं की ये आर्टिकल आपको अच्छा लगा होगा. अगर ये आर्टिकल पसंद आया हो तो इसे दोस्तों के साथ शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment