Data Entry Jobs: अवश्य जाने बेहतरीन 6 जॉब (डिटेल जानकारी)

क्या आप कंप्यूटर में अच्छी नॉलेज रखते है या फिर आप अपनी नौकरी के वेतन के अलावा और एक्स्ट्रा इनकम करना चाहते है तो यह आज का हमारा आर्टिकल आपके लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है.

क्योंकि आज हम आप के लिए नौकरी के साथ-साथ पॉर्ट टाइम जॉब को लेकर आयें है.

जिसका नाम है डेटा एंट्री नाम तो सुना ही होगा क्योंकि आज कल इस समय मे लोग अपनी नौकरी के साथ-साथ इस काम मे अपनी ज्यादा रूचि रखते है.

लेकिन कुछ लोग है जो अभी इस जॉब से अंजान है जैसे कि डेटा एंट्री जॉब क्या होती है?

डाटा एंट्री जॉब कैसे मिलती है? या फिर ऑनलाइन डाटा एंट्री कैसे करें?

इसी से जुड़े कई और सवाल जो पूरी तरह से इस जॉब से जुड़े हुए जिनके बारे में काफी लोग अंजान है.

इसलिए आज हम अपने इस आर्टिकल में इस जॉब से सभी सम्पूर्ण जानकारी को आपके शेयर करने वाले है. जो कि सभी के लिए काफी उपयोगी साबित होने वाली है.

वैसे भी सभी लोग जानते है कि आज देश में बढ़ती बेरोजगारी के कारण कम्पटीशन काफी बढ़ता जा रहा है.

जिस कारण लोगो को नौकरियाँ मिलना काफी मुश्किल होता जा रहा है.

या फिर कुछ ऐसे लोग भी जो नौकरी तो कर रहे है लेकिन उनका वेतन अच्छा नही है.

अगर आप भी इनमें से एक है तो अब आपको अपने वेतन को लेकर बिल्कुल परेशान होने जी जरूरत नही है.

क्योंकि यहाँ हम आपको इस जॉब के बारे में बताएँगे जहां आप अपनी नौकरी के साथ-साथ घर बैठे 3 से 4 घंटे काम करके आसानी 10 से 15 हजार रुपये महीने कमा सकते हो.

तो चलिये अब इसके बारे में नीचे डिटेल में जानने की कोशिश करते है.

ऑनलाइन जॉब्स क्या है?

आज डिजिटल दुनिया के जमाने है जिसके चलते आज ज्यादा से ज्यादा कामों को ऑनलाइन किया जा रहा है.

चाहे वह शॉपिंग हो, ऑनलाइन रिचार्ज हो, बिल जमा करना हो आदि सभी को अब घर बैठे ऑनलाइन किया जा रहा है इसके लिए अब बाहर जाने की आवश्यकता ही नही होती है.

इस ऑनलाइन सिस्टम के चलते दुनिया भर में काफी ऐसी कंपनी मौजूद है जो एक जॉब के माध्यम से घर बैठे अपना काम दूसरे लोगो को पैसे देकर कराती है और लाखों लोग इन जॉब को करके घर बैठे काफी पैसा कमाते है.

जिसमे यह जॉब सबसे महत्वपूर्ण जॉब है.

इस जॉब में आप आसानी से इंटरनेट की मदद से ओवरटाइम और पॉर्ट टाइम जॉब करके काफी अच्छे पैसे कमा सकते है.

ये आप पर निर्भर करता है को आप इसे फुलटाइम करना चाहते या फिर पॉर्ट टाइम करना चाहते है.

डाटा एंट्री जॉब भी एक पॉर्ट टाइम जॉब है.

एक ऐसा काम जिसे आप अपने घर बैठे कर सकते है.

इस जॉब के कई फायदे होते है जैसे कि आपको कोई समय निश्चित नही देना होता है. जब आप फ्री हो या फिर जब आपका मन करे तब आप इस काम को कर सकते है.

इसके लिए आपके पास एक कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए और आपको कंप्यूटर की कुछ बेसिक जानकरी होनी चाहिए.

इसके बाद आप इस जॉब को आसानी से कर सकते है.

आजकल दुनिया भर में ऐसी बहुत सी कंपनियां जो डाटा एंट्री का काम ऑनलाइन करवाती है.

वो अपने क्लाइंट से स्कैन किये हुए डाक्यूमेंट्स लेती है और वो डाक्यूमेंट्स आपको देती है. आपको उन डॉक्यूमेंट में लिखा हुआ सारा डाटा कंप्यूटर में किसी वर्ड फाइल में लिखना होता है.

ये भी अवश्य पढ़ें:

इसी तरह आप जितने वर्ड टाइप करते है उन्ही वर्ड्स को लिखने का कंपनी आपको पैसा देती है.

जैसा की आप लोग जानते है की आज हर चीज़ इंटरनेट पर डाली जा रही है और इसके लिए हर एक चीज़ को जो भी इंटरनेट पर होनी चाहिए उसे अपलोड किया जा रहा है.

यही कारण है की आज कल इस काम में काफी ज्यादा पैसा मिलता है.

डाटा एंट्री जॉब क्या है?

डाटा एंट्री जॉब्स वैसे जॉब होती है जिनमे आपको डाक्यूमेंट्स में से डाटा को पढ़ कर या फिर किसी भी अन्य शोर्ष से पढ़कर उस डाटा को अपने कंपनी के जरूरत के अनुसार कंप्यूटर पर टाइप करना होता है.

इसी प्रोसेस को हम डाटा एंट्री जॉब कहते है.

ये काम 2 तरह की होती है एक जिनमे आपको सुबह ऑफिस जाना पड़ता है और सारा काम ऑफिस में ही करना पड़ता है.

दूसरा वो जिसमे आपको कही जाने की जरूरत नही होती है. इसमें आपका कोई बॉस नही होता.

ये जॉब आपने घर पर बैठ कर भी कर सकते है और पैसे कमा सकते है.

आप कोई भी नौकरी करते है तो उसके लिए आपके पास कुछ पढ़ाई, कोर्स आदि का होना अनिवार्य है.

इसी तरह इस काम को करने के लिए आपको कुछ ज़रुरी जानकारी होनी अनिवार्य है जिसके बिना आप ये काम नही कर पायेगे.

ये कुछ ऐसे पॉइंट्स है जो आपको डाटा एंट्री का अच्छा काम दिलवा सकते है:

कंप्यूटर का बेसिक ज्ञान:

इसमें आपको कंप्यूटर की बेसिक जानकरी होनी चाहिए और साथ ही आपको माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस की भी जानकरी होनी चाहिए.

आपको कंप्यूटर को चलाना भी आना चाहिये और वेब ब्राउज़िंग भी आनी जरुरी है. जिससे आप किसी वेबसाइट पर जाकर वहां से डाटा एक्सेस कर सके.

टाइपिंग स्पीड:

आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए. जिससे आप कम समय में ज्यादा काम कर पायेगे और आपको अच्छी सैलरी मिलेगी.

डाटा एंट्री का वेतन आपकी टाइपिंग स्पीड पर निर्भर करता है आप जितना अधिक तेज़ टाइप करेंगे आप उतना ही ज्यादा कमायेगे.

टाइपिंग में शुद्धता:

टाइपिंग स्पीड के बाद दूसरा नंबर आपके द्वारा टाइप किये गये वर्ड की एक्यूरेसी पर डिपेंड करता है.

क्योंकि आप अगर टाइपिंग के दौरान कोई भी ग़लती करेंगे वो आपके डाटा एंट्री के करियर के लिए घातक होगी क्योंकि अगर आप अपनी डाटा को इंटर करते समय ग़लती करेंगे तो कंपनी आपको निकाल देगी.

इसीलिए ये जरुरी है की आप जब भी एंट्री करे तो आप अपने डाटा की एक्यूरेसी पर भी ध्यान दे और ग़लतियाँ ना करें.

डाटा एंट्री के लिए कुछ फेमस वेब साईट है फ्रीलांसर, upwork ये कुछ ऐसी वेबसाइट है जो आपको ऑनलाइन डाटा एंट्री का काम प्रोवाइड करती है.

इन साईट पर अकाउंट बनाकर आप अपनी ऑनलाइन जॉब शुरू कर सकते है.

अगर आप इन वेबसाइट पर काम करते है तो याद रहे आपके पास इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए क्योंकि यहाँ सभी काम इंटरनेट के माध्यम से ही होता है.

ऑनलाइन डाटा एंट्री कैसे करे?

ऑनलाइन डेटा एंट्री करना बेहद आसान होता है बस आपको कंप्यूटर के बारे में अच्छी नॉलेज होना चाहिए आप इस जॉब में स्किल के अनुसार काम कर सकते है.

बाकी ऊपर दिए गए पॉइंट से लगभग आपको समझ आ गया होगा की किंस तरह से आप इस जॉब में काम कर सकते है और किंस विषय मे आपको अच्छी जानकरी होना चाहिए.

इसमे कई प्रकार की जॉब होती है जिनमे आपको उसके हिसाब से काम करना होता है.

मतलब की कंपनी, वेबसाइट होती है जो अपने अनुसार आपको काम देती है जिन्हें आपको अपने निर्धारित समय पर उनको पूरा करके देना होता है.

हमने नीचे कुछ जॉब के प्रकार के बारे में बताया है जिसमे आप अपनी स्किल के अनुसार काम करके अच्छा पैसा कमा सकते है:

डाटा एंट्री जॉब के प्रकार

1. ऐड पोस्टिंग जॉब

इस जॉब में आपको कंपनी के ऐड को अलग अलग वेबसाइट पर पोस्ट करना होता है.

आप जितने ज्यादा ऐड पोस्ट करते है आपको उतनी ही ज्यादा पेमेंट होती है.

ये जॉब उन लोगों के लिए होती है जिनके पास अपना कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्शन होता है.

2. फॉर्म फिलिंग जॉब

इसमें जॉब में आप अपने घर पर बैठ कर काम कर सकते है जिसमे आपको दिए गये डाटा में से दिए गये फॉर्म को फिल करके ऑनलाइन वेबसाइट पर ही फिल करना होता है.

इसमें आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन होनी ज़रुरी होता है क्योंकि ये काम ऑनलाइन ही होता है और आपको लगातार इंटरनेट से कनेक्ट रहना पड़ता है.

3. वेबसाइट के लिए पोस्ट लिख कर

अगर आप की नॉलेज अच्छी है और और कंप्यूटर पर माइक्रोसॉफ्ट वर्ड चला लेते है तो आप वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिख सकते है जिसमे आपको वर्ड के हिसाब से रुपये मिलते है.

ये जॉब आप अपने घर या फिर फिर कही और से भी कर सकते है.

इसमें आपको कोई एक टॉपिक दिया जाता है और आपको उसके बारे में इंटरनेट से पढ़ कर अपने शव्दों में लिखना होता है.

4. वेबसाइट के लिए एंट्री करना

आज कल बहुत सी वेबसाइट है जो अपने विसिटर्स को ऑनलाइन डाटा एंट्री का काम प्रोवाइड करवाती है.

इसमें आपको स्कैन किये हुए डाक्यूमेंट्स मिलते है जिनको आपको वर्ड में टाइप करना पड़ता है.

कुछ में आपको ऑडियो के रूप में डाटा मिलती है जिसको सुन कर आपको टाइप करना होता है.

मगर इसके लिए आपकी टाइपिंग स्पीड अच्छी होनी चाहिए.

5. प्रोडक्ट डाटा एंट्री करना

बड़ी बड़ी कंपनी में प्रोडक्ट्स से सम्बंधित सभी जानकारी को सेव रखने और प्रोडक्ट्स के बारे में सभी जानकरी रखने के लिए कंपनी डाटा एंट्री ऑपरेटर की भर्ती करती है.

इनको अच्छा वेतन भी मिलाता है.

इस काम में आपको बताये गये प्रोडक्ट की सभी जरुरी जानकरी आपको कंप्यूटर पर एंट्री करनी होती है.

6. रजिस्ट्रेशन करना

जैसा की आप जानते है की जब आप किसी बड़े हॉस्पिटल में जाते है तो आपको मरीज़ का पर्चा बनाना पड़ता है या फिर जब आप किसी बड़ी कंपनी जॉब करने के लिए जाते है तो आपको सबसे पहले वहां अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है.

जो व्यक्ति आपका रजिस्ट्रेशन करता है वो भी एक डाटा एंट्री ऑपरेटर ही होता है.

अगर आप इस तरह की जॉब करना चाहते हो तो इसके लिए आपके पास कंप्यूटर का डाटा एंट्री का या फिर इससे सम्बंधित डिप्लोमा होना चाहिए.

निष्कर्ष

आज दुनिया को कंप्यूटर का युग माने जाने लगा है जिसके चलते आज नए-नए आविष्कार किये जा रहे है ताकि व्यक्ति के जीवन को आसान बनाया जा सके.

सभी जानते है कि अगर अभी पिछले कुछ साल पहले का देखे तो जीवन थोड़ा कठिन था.

लेकिन आज काफी हद तक आसान होता है जा रहा है जैसे कि अभी तक कुछ भी खरीदना होता था या फिर किसी फॉर्म को भरना होता था तो इसके लिए बाहर जाना पड़ता था.

लेकिन आज सब बदल गया है आज हम घर बैठे ही सभी काम ऑनलाइन निपटा लेते है.

आज दुनिया भर में ऑनलाइन का क्रेज़ बढ़ता जा रहा है अब जैसे-जैसे ऑनलाइन का क्रेज़ बढ़ता जा रहा वैसे ही ऑनलाइन जॉब की काफी डिमांड बढ़ती है.

जिसमे डेटा एंट्री सबसे महत्वपूर्ण जॉब जिसे काफी लोग कर रहे है. इसीलिए आज की पोस्ट में बताया की डाटा एंट्री जॉब कैसे प्राप्त करें?

बाकी हम आपको इस जॉब के बारे में पूरी जानकारी के बारे में अवगत करा चुके है.

आशा करता हूँ कि आपको ऊपर दी गयी जानकारी महत्वपूर्ण रही होगी.

दोस्तों अगर आपको आज की यह जानकारी अच्छी लगी हों तो इसे अपने दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें.

लाभदायक पोस्ट पढ़ें

WTechni HomeClick Here
Other postsClick Here
Join Telegram ChannelClick Here

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment

x