CV Full Form – CV का पूरा नाम क्या है?

जो करने वाले लोगों को यह सब पता होता है कि CV का फुल फॉर्म क्या है (CV Full Form)? और इसका हिंदी अर्थ क्या होता है.

जब लोग जॉब अप्लाई करने के लिए अलग-अलग कंपनियों या फिर वेबसाइट में अपना बायोडाटा सबमिट करते हैं जिसे हम रिज्यूमे के नाम से भी जानते हैं.

अक्सर लोगों को ये शब्द सुना हुआ नहीं होता लेकिन आज इसका उपयोग भी किया जारहा है तो चलिए अब जान लेते हैं की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है

CV का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of CV in Hindi?

CV का फुल फॉर्म Curriculum vitae है.

इसे हिंदी में कर्रीकुल्लम विटै भी कहते हैं जिसका अर्थ है बायोडेटा.

Curriculaum Vitae एक लैटिन भाषा से लिया गया शब्द है. इसके विपरीत रिज्यूम एक फ्रेंच शब्द है. ये दोनों ही शब्द का मतलब है नौकरी या कंपनी के लिए तैयार कयाि जाने वाला दस्तवावेज.

इनकी मदद से ही नौकरी के लिए आवेदन करते हैं.

यह एक व्यक्ति की शैक्षिक योग्यता और दूसरे अनुभवों का लिखित विवरण है. यह एक उम्मीदवार की पूरी प्रोफाइल होती है.

इस में उसका पूरा नाम, ईमेल, फोन नंबर, पता, शैक्षिक योग्यता, विभिन्न शौक, इनाम, अचीवमेंट, सॉफ्ट स्किल्स, कंप्यूटर कौशल, करियर उद्देश्य, वैवाहिक स्थिति, जानी और बोली जाने वाली भाषाओँ का ज्ञान आदि शामिल हैं.

रिज्यूमे कैसे बनाये ये जानने के लिए ये आर्टिकल जरूर पढ़ें.

दस्तावेज में आपकी जानकारी 2 या 3 से अधिक A4 आकार के पेज पर होना जरुरी है.

आपको फोटो, वेतन इतिहास और पिछली नौकरी छोड़ने का कारण देने की कोई जरुरत नहीं है.

आयरलैंड और यूनाइटेड किंगडम जैसे ज्यादातर सामान्य राष्ट्रों में बायोडाटा में 2 से अधिक पेज नहीं होते हैं.

इसमें केवल नौकरी तलाशने वाले रोजगार इतिहास, शैक्षिक जानकारी और कुछ व्यक्तिगत जानकारी का सारांश शामिल है.

एशियाई देशों के कुछ हिस्से में उम्मीदवार की जन्मतिथि, फोटो और हाल ही में वेतन की जानकारी की आवश्यकता होती है.

निष्कर्ष

बायो डाटा हर नौकरी ढूंढने वाले को बनान जरुरी है. कुछ लोग खुद से अपना रिज्यूमे बना लेते हैं वहीँ कुछ अपने दोस्तों की मदद लेते हैं.

इसीलिए इसी से मिलते जुलते एक शब्द के बारे में हमने इस आर्टिकल के माध्यम से बताया और जाना की आखिर CV का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of CV in Hindi).

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment

x