CNG Full Form – CNG का पूरा नाम क्या है?

अगर आपको ईंधन की महवट के बारे में मालूम है तो आपको ये भी जरूर पता होगा की CNG का फुल फॉर्म क्या है (CNG Full Form). ऊर्जा के श्रोत के लगातार कम होते जा रहे हैं और इसमें मानव के हस्तक्षेप सबसे बड़े कारण हैं.

आवश्यकता से अधिक उपयोग ने भी इन श्रोतो की कमी कर दी है. लेकिन इसके प्रति जागरूकता होना काफी आवश्यक है ताकि लोग भी इसकी बचत कर सके.

तो अगर आपको नहीं मालूम की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका क्या अर्थ है तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें.

CNG का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of CNG in Hindi?

CNG का फुल फॉर्म “Compressed Natural Gas” होता है.

इसे हिंदी में “कंप्रेस्ड नेचुरल गैस” कहते हैं. इसका अर्थ “संपीडित प्राकृतिक गैस” होता है.

CNG एक इंधन होता है जो डीजल, गैसोलीन एवं एलपीजी के स्थान पर उपयोग किया जाता है.

जब इसका दहन होता है तो यह डीजल, गैसोलीन एवं एलपीजी जैसे इंधनों की तुलना में कम हानिकारक गैसों को उत्पन्न करता है.साथ ही यह बाकी इंधनों की तुलना में अधिक सुरक्षित भी होता है.

इसलिए इसका उपयोग अन्य इंधनों की तुलना में अधिक मात्रा में होना चाहिए.

यह इंधन यदि गलती से बिखर भी जाता है तो यह हवा में जल्दी से फैल जाता है और उड़ जाता है जिससे अधिक खतरा नहीं होता है.

इसके जल्दी उड़ जाने का कारण होता है कि यह सामान्य हवा की तुलना में बहुत ही कम हल्की होती है इसलिए यह बिखरने की स्थिति में हवा में उड़ जाती है.

जिससे बड़े नुकसान या खतरा होने से बचा जा सकता. इसलिए यह बहुत ही अधिक सुरक्षित माना जाता है.

मुख्य रूप से प्राकृतिक गैस मिथेन से बनती है, जब इस प्राकृतिक गैस को संपीड़ित किया जाता है तब इससे संपीड़ित प्राकृतिक गैस (CNG) का निर्माण होता है.

दूसरे शब्दों में यह भी कह सकते हैं कि जब मीथेन गैस को उच्च दाब पर रखा जाता है, तब सीएनजी का निर्माण होता है.

ऑटो रिक्शा जैसे कई प्रकार के वाहनों में इसका उपयोग किया जाता है. इस इंधन को पर्यावरण के अनुकूल माना जाता है, क्योंकि अन्य ईंधन इसकी तुलना में अत्यधिक प्रदूषण उत्पन्न करते हैं.

इसलिए यह बाकी इंधनों की तुलना में पर्यावरण के अनुकूल है. यह 540 डिग्री सेल्सियस या अधिक का एक ऑटोरिग्रेशन तापमान प्रदान करता है.

पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहनों की तुलना में इससे चलने वाले वाहनों की रख – रखाव की लागत बहुत ही कम होती है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल के माध्यम से हमने ईंधन के एक अत्याधुनिक विकल्प के बारे में जानकारी दी है.

यह विकल्प अब काफी शहरों में अपनाया जा रहा है और इसमें काफी गति देखि जा सकती है.

हम उम्मीद करते हैं की अब आपको अच्छी तरह से समझ में आ गया होगा की आखिर CNG का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of CNG in Hindi)?

अच्छी लगीहो तो इसे दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.