BCCI Full Form – BCCI का पूरा नाम क्या है?

अगर आप क्रिकेट देखने के शौक़ीन है तो ये जरूर मालूम होगा की भारतीय क्रिकेट बोर्ड BCCI का फुल फॉर्म क्या है (BCCI Full Form)?

ये भी पता ही होगा की इस शब्द का हिंदी में पूरा नाम क्या है और इसका क्या अर्थ है.

क्रिकेट भारत में सबसे अधिक लोकप्रिय खेल है. इसकी खुमारी का पता इसी बात से लगाया जा सकता है की टेस्ट मैच होने पर भी लोगों की भीड़ स्टेडियम में ही मैच देखती है.

लोगो क्रिकेट देखने के दौरान खाना पीने तक ध्यान नहीं रखते हैं और गेम में बहुत अधिक भावुक हो जाते हैं. चलिए अब जान ही लेते हैं भारत में क्रिकेट को निययन्त्रित करने वाले बोर्ड के बारे में.

BCCI का फुल फॉर्म क्या है – What is the full form of BCCI in Hindi?.

BCCI का फुल फॉर्म “The Board of Control For Cricket In India” होता है.

इसे हिंदी में “द बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया” कहते हैं.

इसका अर्थ “ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड” होता है.

दिसंबर 1928 ई में बीसीसीआई संस्था का गठन किया गया था.

यह हमारे देश की एक राष्ट्र संस्था होती है जो कि देश में क्रिकेट से संबंधित खेले जाने वाले सभी प्रकार के क्रिकेट मैचों का आयोजन करती है.

यह क्रिकेट को पूर्ण रूप से नियंत्रित करने का कार्य करती है.

इसे दुनिया का सबसे अमीर क्रिकेट बोर्ड भी कहा जाता है.

यह भारत देश की तरफ से हमारे देश के खिलाड़ियों का चयन करती है.

बीसीसीआई अध्यक्ष (President) वर्तमान समय में “सौरव गांगुली जी” (Saurav Ganguli) है जो क्रिकेट से संबंधित कई जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते चले आ रहे हैं.

इसके सचिव “ जय शाह” (Jai Shah) हैं. इसके सीईओ (CEO) “राहुल जौहरी” (Rahul johri) हैं.

इसने मुख्य रूप से एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट समिति (ICC) से अपना संपर्क बना कर रखा है.

बीसीसीआई की तरफ से आयोजित की जाने वाली क्रिकेट प्रतियोगिताओं में कई प्रकार के ट्रॉफी से खिलाड़ियों को नवाजा जाता है.

उन ट्रॉफीओं के नाम इस प्रकार से है जैसे:

  • कॉर्पोरेट ट्रॉफी (BCCI Corporate Trophy)
  • इंडियन  प्रीमीयर लीग (IPL) (Indian Premier League
  • रणजी ट्रॉफी  (Ranji Trophy)
  • देवधर ट्रॉफी (Deodhar Trophy)
  • दलीप  ट्रॉफी (Duleep Trophy)
  • विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy)
  • साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी (NKP Salve Challenger Trophy)
  • मुश्ताक अली ट्रॉफी (Sayed Mustaq Ali Trophy)
  • ईरानी कप (Irani Cup)

इसका मुख्यालय (Head Quarter) मुख्य रूप से मुंबई में स्थित है.

इसका पता- 4 मंजिल, क्रिकेट सेंटर, वानखेड़े स्टेडियम, “डी”  रोड, चर्चगेट, मुंबई (महाराष्ट्र) इंडिया है.

इसकी E-mail –Office@bcci.tv है.

इसकी ऑफिसियल वेबसाइट www.bcci.tv है.

अगर आप भी धोनी और विराट कोहली की तरह क्रिकेटर बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की इसका तरीका क्या है तो हमारा लिखा आर्टिकल क्रिकेटर कैसे बने जरूर पढ़ें.

निष्कर्ष

भारत में क्रिकेट का क्रेज इतना अधिक है की हर साल इसे देखते हुए भारतोय क्रिकेट बोर्ड द्वारा आईपीएल का आयोजन किया जाता है. जिसमे दुनिया भर से क्रिकेटर को आमंत्रित करके खेलने को बुलाया जाता है.

इन खिलाडियों की काफी मेहेंगी नीलामी होती है.

हर साल खेल का मेला सा लग जाता है. दर्शकों को रोमांचक मैच देखने को मिलता है.

इस आर्टिकल के माध्यम से समझ ही गए होंगे की BCCI का फुल फॉर्म क्या है (What is the full form of BCCI in Hindi)?

अगर आपको ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो इसे दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर करें.

Wasim Akram

वसीम अकरम WTechni के मुख्य लेखक और संस्थापक हैं. इन्होंने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है लेकिन इन्हें ब्लॉगिंग और कैरियर एवं जॉब से जुड़े लेख लिखना काफी पसंद है.

Leave a Comment